महिलाओं को होम लोन कैसे मिलेगा?Mahilaon Ke Liye Home Loan 2024

Mahilaon Ke Liye Home Loan 2024 आप एक महिला है और आपको होम लोन की आवश्यकता है, तो आप हमारे इस लेख में शुरू से लेकर हम तक बने रह सकते इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि महिलाओं के लिए होम लोन लेने के लिए प्लेटफार्म कौन-कौन से हैं और आप किस प्लेटफार्म के माध्यम से कितने रुपए कितने इंटरेस्ट रेट पर कितने समय के लिए प्राप्त कर सकते हैं?

इसके अतिरिक्त आपको इस लेख की सहायता से महिलाओं के लिए होम लोन लेने से संबंधित प्लेटफार्म के बारे में बताने के साथ-साथ महिलाओं के लिए होम लोन लेने के फायदे, डाक्यूमेंट्स और पात्रता जैसे अन्य चीजों के बारे में भी जानकारी देंगे, तो बस आपको सावधानीपूर्वक यह लेख पढ़ना है और महिलाएं के लिए होम लोन संबंधित जानकारी प्राप्त करना है।

इसके साथ साथ आपको किसी एक प्लेटफार्म के माध्यम से होम लोन लेने के प्रोसेस के बारे में भी जानकारी दी जाएगी अर्थात आपको उस प्लेटफार्म की सहायता से लोन लेने पर Loan Amount, Interest Rate, Tenure जैसे अन्य चीजों के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ आवेदन की प्रक्रिया के बारे में भी वर्णन किया जाएगा।

महिलाओं को होम लोन लेने के लिए पात्रता

newicon एसबीआई बैंक से पशुपालन लोन कैसे लें?

अगर आप एक महिला होकर होम लोन के लिए आवेदन करने के बारे में विचार किया है तो नीचे दिए हुए निम्न पात्रता पर अवश्य ध्यान दें उसी के अनुसार आपको लोन मिलेगा।

  • सर्वप्रथम होम लोन आवेदक महिला एक भारतीय महिला होनी चाहिए।
  • महिला की उम्र कम से कम 20 वर्ष और अधिक से अधिक 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • होम लोन आवेदक महिला क्या Cibil Score करीब 7 साल के आसपास होना चाहिए।
  • होम लोन आवेदक महिला एक रोजगार पाली महिला होनी चाहिए।
  • महिला की मासिक सैलरी कम से कम ₹15000 होना अनिवार्य है।
  • होम लोन आवेदक महिला को अपने कार्य में कम से कम 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए

महिलाओं के लिए होम लोन लेने से संबंधित दस्तावेज

होम लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास नीचे दिए हुए डाक्यूमेंट्स होनी चाहिए, उसी के आधार पर आप होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

newicon महिला समूह लोन योजना से लोन कैसे ले?

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • घर के कागजात
  • इनकम सर्टिफिकेट

Bajaj Finserv की सहायता से महिलाएं होम लोन प्राप्त करें

Bajaj Finserv एक काफी अच्छा खासा प्लेटफार्म में जिसकी सहायता से कोई भी पढ़ी-लिखी महिला कैसा है, आवेदन करके होम लोन प्राप्त कर सकते हैं, तो आइए सबसे पहले हम आपको Bajaj Finserv की सहायता से होम लोन लेने की महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं फिर हम आपको आवेदन की प्रक्रिया बताएं।

newicon महिलाओं के लिए लोन लेने का विकल्प 

  • Cibil Score:- Bajaj Finserv की सहायता से लोन प्राप्त करने के लिए आपका Cibil Score 750 से ज्यादा होना चाहिए।
  • Loan Amount:- आपको इस Bajaj Finserv की सहायता से 15 करोड़ से भी ज्यादा धनराशि का लोन प्राप्त हो सकता है, यह आपके सैलरी और इनकम के आधार पर दिया जाएगा।
  • Interest Rate:-  Bajaj Finserv के माध्यम से Home Loan प्राप्त करने पर Interest Rate 8.50% देना पड़ेगा।
  • Loan Approval Time:- जब आप Bajaj Finserv में लोन के लिए आवेदन कर देंगे तो 24 से 48 घंटे बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा।
  • Tenure (समय अवधि):- आप इस Bajaj Finserv की सहायता से जो भी लोन प्राप्त करेंगे उसे चुकाने का समय अधिक से अधिक 30 वर्ष का मिल सकता है, 30 वर्ष में आप अपने लोगों को काफी आसानी से चुका सकते हैं।

Bajaj Finserv से होम लोन लेने का प्रोसेस

newicon (with proof) गूगल पे से लोन

Bajaj Finserv की सहायता से लोन प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए हुए कुछ निम्न प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं इसके बाद आपको आप काफी आसानी से कुछ समय के अंदर होम लोन प्राप्त हो जाएगा और Bajaj Finserv से होम लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाएं इसके बाद आप नीचे दिए हुए इन लिस्ट को फॉलो करें।

  • Bajaj Finserv के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपको Apply का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • Apply के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको अपना Name, Mobile Number और रोजगार के बारे में जानकारी दे देना है।
  • इतनी जानकारी देने के पश्चात आपको लोन आवेदन के विकल्प चुनने हैं अर्थात आप होम लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप होम लोन के अनुसार विकल्प चुन ले।

newicon (with प्रोसेस) पैन कार्ड से लोन कैसे लें

  • इतनी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना रहेगा, जिसमें आपको OTP प्राप्त होगा, और उस OTP को दर्ज करके आप अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करें।
  • मोबाइल नंबर वेरीफाई कर लेने के पश्चात आपको अपना Monthly Income दर्ज करें और इसके साथ-साथ आपको Loan Amount भी दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा, तो आप पूछे हुए सभी जानकारी को अच्छे से दर्ज करें।
  • इसके बात आपको अपने बारे में जानकारी जैसे आपको अपना Date Of Birth, PAN Card, Aadhar Card जैसे अन्य जरूरी चीजों को दर्ज करना रहेगा।
  • जब आप ऊपर के बताए हुए सभी प्रक्रिया को पूर्ण कर लेते हैं तो अंत में Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर कुछ समय बाद आपका लोन अप्रूव हो सकता है

महिलाओं को होम लोन लेने पर लाभ

अगर आप एक महिला हैं और आपको होम लोन की आवश्यकता है तो आपको बहुत सारे लाभ मिल सकता नीचे दिए हुए महिलाओं के होम लोन संबंधित कुछ लाभ दिए गए तो यदि आप चाहें तो उन पर ध्यान दे सकते हैं।

  • किसी महिला के नाम पर होम लोन लेने से पुरुष की तुलना में महिला को कम ब्याज दर देना पड़ता है।
  • यदि कोई महिला अपने पति के साथ होम लोन के लिए आवेदन करती है, तो घर सुनने में एक बेहतरीन सुविधा के साथ-साथ होम लोन रीपेमेंट करने में भी काफी सुविधा महसूस होती है और होम लोन रीपेमेंट करने में टैक्स की कटौती में लाभ देखने को मिलता है।
  • आर्थिक रूप से कमजोर महिला होम लोन प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवेदन करके होम लोन प्राप्त कर सकती हैं।
  • महिलाओं के लिए होम लोन लेने की सुविधा में अलग-अलग राज्य ने अलग-अलग नियम लगाए हुए हैं इसकी सहायता से महिलाओं को होम लोन महीने में सुविधा महसूस हो सके, जिसके तहत महिला को 1 से 2% तक की छूट मिलती हैं। सामान्य रूप से ₹10,00,000 की प्रॉपर्टी पर ₹10,000 से लेकर ₹20,000 तक की बचत कर सकते हैं।

महिलाओं के लिए होम लोन लेने संबंधित अन्य प्लेटफार्म

newicon (अप्लाई Link) फोन पे से लोन

अगर आप Bajaj Finserv के अलावा किसी अन्य प्लेटफार्म के माध्यम से होम लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे हमने कुछ विशेष प्लेटफार्म के बारे में वर्णन किया है तो आप उन प्लेटफार्म की सहायता से भी होम लोन काफी आसानी से प्राप्त कर सकती हैं।

Sr.No.PlatformLoan amountInterest rate
1.Mahindra Kotak Bank75 Lakh Plus  Starting 8.85%
2.Bandhan Bank80 Lakh Plus9.15% – 14.00%
3.LIC Housing finance 27 Lakh Plus8.45 – 10.50%
4.L & T Housing financeAlmost 10 Lakhs8.65% – 8.75%
5.Bank of BarodaAlmost 20 Lakhs8.50% – 10.90%
6.Canara Bank15 Lakhs Plus8.85% – 11.25%
7.Punjab National BankAlmost 25 Lakhs8.60% – 9.50%
8.Axis BankUp to 5 Crore8.75% – 9.05%
9.Bank of IndiaUp to 5 Crore8.85%-10.85%
10.Tata Capital Housing FinanceAlmost 5 CroreStarting 8.95%

Leave a comment