Paisabazaar Loan 2024 कम ब्याज पर, Low सिबिल पर भी तुरंत खाते में लोन प्राप्त करें 3 मिनट के अंदर आवेदन करें

Paisabazaar Se Loan Kaise Le:- आज के वर्तमान समय में ऑनलाइन माध्यम से लोन प्राप्त करने के लिए paisabazaar.com एक काफी अच्छी मानी जानी वेबसाइट बन गई है, जिसकी सहायता से कोई भी व्यक्ति काफी आसानी से कुछ डिटेल दर्ज करने के पश्चात 10.49% P.A. Onwards के Interest Rate तथा 0.5% से 4% Processing Fees के अधार पर अधिकतम 40 लाख रुपए का लोन 5 वर्षों के लिए प्राप्त कर सकता है,

तो ऐसे में अगर आपको भी लोन की आवश्यकता है और आप यह विस्तार पूर्वक समझना चाहते हैं कि पैसा बाजार से लोन कैसे लें (Paisabazaar Se Loan Kaise Le)? तो आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़े और लोन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात काफी आसानी से कुछ ही समय के अंदर लोन प्राप्त करें।

Paisabazaar Se Loan Kaise Le संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

Paisabazaar.com की वेबसाइट से लोन लेने के लिए आपको नीचे दिए हुए महत्वपूर्ण बातों पर अवश्य ध्यान देना चाहिए, जिसकी सहायता से आप यह जान सकते हैं कि Paisabazaar की सहायता से लोन लेने के लिए क्या-क्या जरूरी चीज मायने रखता है।

  • Loan Amount:- Paisabazaar.com किसी सहायता से पर्सनल लोन के रूप में आपको अधिकतम 40 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त हो सकता है।
  • Interest Rate:- Paisabazaar वेबसाइट की सहायता से आप जो भी धनराशि का लोन प्राप्त करेंगे, उस पर न्यूनतम 10.49% तक का ब्याज दर देना पड़ेगा। वैसे, आप किस Lending Partner के माध्यम से Loan प्राप्त करेंगे, उस Lending Partner के आधार पर Interest Rate निर्भर करता है।
  • Tenure:- Paisabazaar वेबसाइट की सहायता से आपको अधिकतम 5 वर्षों तक के लिए पर्सनल लोन प्राप्त हो जाएगा।
  • Processing Fees:- Paisabazaar किसी सहायता से आप पर्सनल लोन के रूप में जो भी धनराशि प्राप्त करेंगे, उसको प्राप्त करने के लिए Processing Fees सेलेक्ट किए हुए Lending Partner तथा Loan Amount के अधार पर निर्भर करता है।
  • Cibil Score:- इस Paisabazaar.com कंपनी की सहायता से अच्छा अमाउंट में लोन प्राप्त करने के लिए आपका Cibil Score कम से कम 700 से अधिक होना चाहिए।
  • Loan Approval Time:- लोन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात Paisabazaar.com की सहायता से लोन प्राप्त करने के लिए आपको अधिकतम एक सप्ताह तक इंतजार करना पड़ सकता है।
Apply करें -क्या मुझे 1 दिन में लोन मिल सकता है ?

Paisabazaar Se Loan Kaise Le Apply Process

अभी हमने आपको ऊपर paisabazaar.com की सहायता से Personal Loan प्राप्त करने से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है, तो यदि आप Paisabazaar Se Loan Kaise Le की आवेदन प्रक्रिया को विस्तार रूप से समझाना चाहते हैं, तो नीचे दिए हुए मुख्य बिंदु पर अवश्य ध्यान देने की कोशिश करें।

#1. Official Website पर जाएं

Paisabazaar.com की सहायता से लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी Official Website पर चले जाना है, जिसके लिए आप Google Chrome का इस्तेमाल कर सकते हैं।

image 8

#2. Personal Loan पर क्लिक करें

Paisabazaar.com की Official Website पर जाने के पश्चात आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें से आपको एक Personal Loan का भी ऑप्शन मिलेगा, तो यदि आप Personal Loan लेना चाहते हैं, तो Personal Loan के ऑप्शन पर क्लिक करें अन्यथा आप अपने अनुसार जो लोन प्राप्त करना चाहते हैं, उस ऑप्शन पर क्लिक करें।

image 9

#3. Registered करें

Personal Loan के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको रजिस्टर की प्रक्रिया पूर्ण करनी रहेगी, जिसमें सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP प्राप्त करना है और फिर उस प्राप्त OTP को दर्ज करके Mobile Number Verify कर लेना है, जिससे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

Apply करें -IDBI Bank से लोन के लिए योग्यता,पात्रता apply
image 10

#4. Basic Details दर्ज करें

Registration करने के पश्चात आपको अपना Name और Email Address दर्ज करना है और साथ में आपको अपना Gender भी सेलेक्ट कर लेना है और फिर आपको Check Box पर क्लिक करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

image 11

#5. Credit Score देखे

लोन प्राप्त करने के लिए Credit Score बहुत मायने रखता है, तो इतनी पूर्ण प्रक्रिया के पश्चात Credit Score चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपना Pan Card Number और Pin Code दर्ज करने के पश्चात Date of Birth डाल देना है और फिर Get Your Credit Score के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

image 12

#6. Employment select करे

Credit Score Check करने के पश्चात आपको Employment Select करना होगा, तो आप अपने अनुसार Employment Select करें और आगे बढ़ जाए।

image 13

#7. Salary Bank Account Select करें

जब आप अपने Employment की जानकारी दे देते हैं, तो इसके बाद आपको जिस Bank Account में Salary मिलती है, उस Bank Account को सेलेक्ट करें और आप View More के ऑप्शन पर क्लिक करके अन्य Bank Account ढूंढ सकते हैं और सेलेक्ट कर सकते हैं।

Apply करें -कोटक बैंक पर्सनल लोन कैसे बंद करें
image 14

#8. Company Name दर्ज करें

Bank Account Select करने के बाद आप जिस कंपनी में कार्य करते हैं, आपको अपने उस कंपनी का Name दर्ज करना रहेगा, तो आप उस कंपनी के नाम को अवश्य दर्ज करें और फिर आगे बढ़ जाए।

image 15

#9. Current Residence Select करे

कंपनी के बारे में जानकारी देने के पश्चात आप वर्तमान समय में जिस घर में रहते हैं, उसके अनुसार आपको नीचे दिए हुए फोटो में से एक ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है और फिर आप एक नए पेज पर चले जाएंगे।

image 16

#10. Loan Amount Select करे

जब आप ऊपर के सभी जानकारी को अच्छे से दर्ज कर लेते हैं, तो अंत में आपको अपने आवश्यकता अनुसार लोन की धनराशि सेलेक्ट करनी रहेगी, तो आपको जितने लोन अमाउंट की आवश्यकता है, उसके अनुसार Loan धनराशि का ऑप्शन सेलेक्ट करें।

Apply करें -तत्काल लोन रिलायंस फाइनेंस से ऐसे लें? 
image 17

#11. Lending Option Select करें

ऊपर दिए हुए सभी जानकारी के अनुसार लोन प्राप्त करने के लिए आपको कुछ Lending Partner के ऑप्शन मिलेंगे, तो आप जिस Bank या फिर कंपनी के माध्यम से लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो उसके अनुसार आप सलेक्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

image 18

#12. Submit करे

ऊपर के सभी डिटेल सावधानी पूर्वक दर्ज करने के पश्चात Loan Amount संबंधित कुछ जानकारी दी जाएगी और फिर आपसे कुछ अन्य डिटेल मांगे जाएंगे, तो आप उन डिटेल को दर्ज करके Term & Condition को Accept करके Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

image 19

#13. Loan प्राप्त करें

जब आप Loan Application Form Submit कर देते हैं, तो कंपनी के माध्यम से आपको Call किया जाएगा और जब कंपनी द्वारा Loan Verify कर लिया जाएगा, तब काफी आसानी से Loan Amount आपके Bank Account में Transfer कर दिया जाएगा और इस प्रकार से आप paisabazaar.com की सहायता से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a comment