अगर आप यह जानना चाहते हैं Moneyview Se 10000 Ka Loan Kaise Le? तो हम आपको बता दे कि आप काफी आसानी से नीचे दिए हुए कुछ स्टेप पूर्ण करने के पश्चात ₹10000 का लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से आपको लोन प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई Paperwork नहीं करना पड़ेगा और मात्र 24 घंटे के अंदर आपको लोन प्राप्त हो जाएगा।
इसके अतिरिक्त हम आपको बता दे की आपको इस App की सहायता से लोन लेने पर 16% से लेकर 39% का ब्याज दर देना पड़ सकता है, लेकिन आप अधिकतम 5 वर्षों तक के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त इस ऐप के माध्यम से लोन लेने की प्रक्रिया इतनी साधारण है कि आप मात्र 5 मिनट के अंदर लोन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं, तो लिए अब आपको बताते हैं कि Moneyview से 10000 का लोन कैसे?
Moneyview Se 10000 Ka Loan Kaise Le संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
अगर आप Moneyview Loan App के माध्यम से ₹10000 का लोन प्राप्त करने के बारे में विचार किया है तो आप नीचे दिए हुए मुख्य बिंदु पर अवश्य ध्यान दें। इससे आपको इस App के द्वारा लोन लेने में काफी मदद मिलेगी।
Apply करें -moneytap से 10000 का लोन Apply
- Loan Amount:- Moneyview Loan App की सहायता से आप न्यूनतम ₹5000 और अधिकतम 10 लख रुपए का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- Interest Rate:- यदि आप फिलहाल वर्तमान समय में Moneyview Loan App के द्वारा पर्सनल लोन प्राप्त करेंगे, तो उसे प्राप्त लोन की धनराशि पर आपको न्यूनतम 16% और अधिकतम 39% का ब्याज दर देना पड़ेगा।
- Tenure:- आप इस Moneyview App की सहायता से जो भी लोन प्राप्त करेंगे उसे न्यूनतम 3 महीने और अधिकतम 5 वर्ष के लिए प्राप्त कर सकते हैं।
- Cibil Score:- सामान्य रूप से Moneyview App के द्वारा लोन प्राप्त करने के लिए आपका सिबिल स्कोर कम से कम 650 के करीब होना चाहिए।
- Processing Fees:- Moneyview App, Processing Fees के रूप में लोन अमाउंट का 2% से लेकर 8% का चार्ज लेता है।
- Loan Approval Time:- जब आप Moneyview App पर लोन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर लेंगे, तो अधिकतम 24 घंटे के अंदर लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट के अंदर पहुंच सकता है।
Moneyview Se 10000 Ka Loan Kaise Le Apply Process
Moneyview Loan App की सहायता से ₹10000 का लोन प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए हुए निम्न स्टेप को ध्यान पूर्वक फॉलो कर सकते हैं। आपको इन सभी स्टेप के माध्यम से Moneyview Loan App के द्वारा ₹10000 का लोन आवेदन करने में काफी आसानी होगी, जिससे आप बहुत ही कम समय के अंदर ₹10000 का लोन प्राप्त कर सकता है, तो आई अब हम आपको बताते हैं कि Moneyview से 10000 का लोन कैसे लें?
#1. Moneyview App Download करें
Moneyview Loan App की सहायता से ₹10000 का लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको यह ऐप Google Play Store के माध्यम से डाउनलोड करके Open करे और फिर आप नीचे दिए हुए निम्न स्टेप फॉलो करें।
#2. Get Started पर क्लिक करें
जब आप Moneyview Loan App डाउनलोड करके ओपन करेंगे, तब आपको शुरुआत में ही एक Get Started का ऑप्शन मिलेगा, तो आप उस Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करें और आगे बढ़ जाए।
Apply करें -आधार कार्ड से ₹10000 का सरकारी लोन
#3. Permissions दे
Get Started पर क्लिक करने के पश्चात जैसे ही आप नए पेज पर जाएंगे, तो इस ऐप की सहायता से लोन प्राप्त करने के लिए कुछ परमिशन देना रहेगा, तो आप इस ऐप को Permissions देने के लिए इस ऐप के Term & Condition को Accept करें और I Agree के ऑप्शन पर क्लिक करके Permissions दे दे।
#4. Email ID & Mobile Number दर्ज करें
Permissions की प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के पश्चात आपको Email ID Select करके दर्ज कर देना है, तो आप अपने अनुसार कोई भी Email ID Select कर सकते हैं और Email ID Select कर देने के पश्चात आपको 10 अंकों का Mobile Number दर्ज करना है और फिर Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
#5. Mobile Number Verify करें
जैसे ही आप Mobile Number दर्ज करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा और आपको वह OTP दर्ज करके Verify OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
#6. Basic Details दर्ज करें
OTP Verify की प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात आपको कुछ Basic Details दर्ज करना रहेगा, जिसमें सबसे पहले आपको अपना First Name & Last Name के पश्चात Employment Details और फिर Monthly Income दर्ज करें। इसके बाद आपको Check Box पर Tick Mark करके Get Offer के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
#7. Loan Offer देखे & Apply Now पर क्लिक करें
Get Offer के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आप एक नए पेज पर चले जाएंगे, जिसमें कई अलग-अलग प्रकार के Loan Plan दिए गए रहेंगे, जिसमें सबसे पहले आपको 10000 का लोन मिलेगा, तो उस ₹10000 का लोन प्राप्त करने के लिए आप Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#8. About Your Self
Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको अपने बारे में कुछ अन्य जानकारी जैसे Marital Status, Education, Father Name, Mother Name, Current Address आदि के बारे में जानकारी दर्ज करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Apply करें -महिलाओं को होम लोन
#9. Employment/Business Details दर्ज करें
आपको अपना Basic Detail दर्ज करने के पश्चात आप जो कार्य करते हैं, उसके बारे में जानकारी दें और जहां पर आप अपने कार्य को संचालित करते हैं, वहां का Address भी दर्ज करें और फिर Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#10. KYC Verify करे
Employment Details दर्ज करने के पश्चात आपको KYC की प्रक्रिया पूर्ण करनी रहेगी, तो आपको KYC प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए दो ऑप्शन मिलेंगे, तो आप अपने अनुसार कोई भी प्रक्रिया ऑप्शन के माध्यम से KYC की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं और यदि आप Paperless के द्वारा KYC की प्रक्रिया पूर्ण करते हैं, तो काफी साधारण तरीके से कर सकते हैं।
#12. Adhar Card Number दर्ज करें
जब आप Paperless KYC के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तब आपको Adhar Card का नंबर दर्ज करना रहेगा और फिर Captcha दर्ज करके Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको OTP प्राप्त होगा, तो उस OTP को दर्ज करके KYC की प्रक्रिया पूर्ण कर ले।
Apply करें -RBL से लोन लेना कैसा रहेगा ? apply
#13. KYC Confirm करे
जब आप OTP Verify करके KYC की प्रक्रिया पूर्ण कर लेते हैं, तो आपको एक बार Confirm करना रहेगा, तो आप अपना Photo और अन्य डिटेल देखने के पश्चात Confirm के ऑप्शन पर क्लिक करें, जिससे KYC की प्रक्रिया पूर्ण रूप से समाप्त हो जायेगी।
#14. Upload Documents
KYC की प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात आप Upload Documents के Page पर चले जाएंगे और फिर वहां पर आपको एक Selfi Photo खींचकर अपलोड कर देना है।
#15. Verify Your Income
Photo अपलोड करने के पश्चात आपको Income Verify करना रहेगा, इसके लिए आप Bank Account Select करके NetBanking या फिर Upload Bank Statement में से किसी भी ऑप्शन के द्वारा Income Verify की प्रक्रिया पूर्ण कर ले।
#16. Bank Account दर्ज़ करें
Income Verify कर लेने के पश्चात आप जिस Bank Account में लोन प्राप्त करना चाहते हैं, उस Bank Account का Account Number दर्ज करके Bank Account Number Confirm करें और फिर IFSC Code दर्ज करके Verify Now के आप्शन पर क्लिक करे।
#17. Loan Application Submitted
जब आप Bank Account दर्ज़ करके Verify कर लेते हैं, तो आप Loan Application फ्रॉम Submit हो जायेगा और फिर 24 घंटे के पश्चात आपको काफी आसानी से लोन अमाउंट प्राप्त हो जाएगा।