महिलाओं के लिए लोन लेने का विकल्प:-(mahila loan 2024) आज के वर्तमान समय में जितने ज्यादा पुरुष अपने भविष्य को लेकर चिंतित कर रहे हैं उससे कई गुना ज्यादा महिलाएं भी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं और बहुत सारी ऐसी महिलाएं जो अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए अपने खुद का उद्योग शुरू करना चाहती हैं और कर भी रहेंगे, लेकिन पैसे की कमी से उनकी उद्योग को शुरू करने में एक बाधा उत्पन्न हो जाती है।
इसलिए आज हम आपको इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे योजनाएं और बैंक के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसके माध्यम से कोई महिला काफी आसानी से अपने उद्योग को शुरू करने के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं और आपको इस लेख के माध्यम से जितने भी महिलाओं के लिए लोन लेने का विकल्प के बारे में जानकारी प्राप्त होगी उनसे आपको लोन लेने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो सकती है।
महिलाओं के लिए लोन लेने का विकल्प
आपको नीचे निम्न प्रकार से कुछ ऐसे “योजना” और “बैंक” के बारे में जानकारी प्राप्त करने का मौका मिलेगा जिसके माध्यम से कोई भी महिला काफी आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं और यह ऐसे योजना एवं बैंक है, जो मुख्य रूप से महिलाओं के लिए ही बनाए गए हैं और उनको ही लोन प्रोवाइड करने का कार्य करती है, तो आइए बताते है कि महिलाओं के लिए लोन लेने का विकल्प कौन सा है? mahila loan 2023
New Post:-ऋण कैसे माफ करा सकते हैं?
#1. Mudra Loan Scheme
मुद्रा लोन की सहायता से ना केवल पुरुष ही अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए लोन ले सकते हैं, बल्कि यदि कोई महिला भी चाहे, तो अपने बिजनेस को शुरुआत करने के लिए लोन ले सकती हैं। Mudra Loan के अंतर्गत 3 श्रेणी बनाई गई हैं और इन तीनों श्रेणी के हिसाब से अलग-अलग लोन की धनराशि दी जाती है, इस प्रकार से यह योजना महिलाओं के लिए लोन लेने का विकल्प अच्छा है।
सामान्य रूप से हम आपको बता दें कि Mudra Loan की पहली श्रेणी Shishu Mudra loan जिसके अंतर्गत ₹50000 का लोन, दूसरा श्रेणी Kishor Mudra Loan, जिसके अंतर्गत ₹50,001 से ₹5 लाख तक लोन की धनराशि तथा तीसरा श्रेणी Tarun Mudra loan, जिसके अंतर्गत ₹5 लाख से ₹10 लाख का लोन मिलता है।
इसके अतिरिक्त इस योजना के तहत लोन प्राप्त करने के लिए Processing Fees बिल्कुल शून्य हैं और आपको कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त हो जाएगा, लेकिन इस योजना के जरिए छोटे-मोटे उद्योगपतियों को ही लोन प्राप्त हो सकता है और लोन प्राप्त करने के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से पूरा कर सकते हैं।
New Post:-पर्सनल लोन ना चुकाने पर क्या होगा?
Mudra Loan Scheme से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
- Loan Amount – ₹50000 to ₹10 लाख
- Processing fee – 0%
- Interest Rate – 12% Per Years
- Tenure – Minimum 3 Years to Maximum 5 Years
- Age – 18 to 65
- Document – Identity Proofs, Address Proofs, Income Certificate etc.
#2. भारतीय महिला बैंक बिजनेस लोन
अगर आप एक ऐसी महिला है, जो अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट करना चाहती हैं, तो आप भारतीय महिला बैंक के माध्यम से 20 करोड़ रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। मुख्य रूप से इस बैंक के माध्यम से 2 तरह के श्रृंगार और अन्नपूर्णा लोन प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें आपको कई अलग-अलग प्रकार के कैटेगरी के आधार पर लोन प्राप्त हो जाएगा।
इस भारतीय महिला बैंक की स्थापना 19 नवम्बर 2013 में की गई थी, जिसका मुख्यालय दिल्ली में उपस्थित है। सार्वजनिक क्षेत्र के अंतर्गत यह ऐसा पहला बैंक है, जिस के निदेशक मंडल में उपस्थित सदस्य सभी महिलाएं हैं। इस बैंक की सहायता से आपको लोन लेने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो सकती है और यह भी महिलाओं के लिए लोन लेने का विकल्प बहुत अच्छा है।
New Post:-₹50000 का लोन कैसे मिलेगा ?
भारतीय महिला बैंक से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
- Loan Amount – 5 Cr. to 20 Cr.
- Processing fee – According to Bank Rules
- Interest Rate – 10.15% to 13.65% Per Annual
- Tenure – Maximum 7 Years
- Age – 18 to 60 Years
- Documents – Identity Proofs, Address Proofs, Income Certificate etc.
#3. Cent Kalyani Scheme
Cent Kalyani scheme, एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत कोई महिला अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए लोन प्राप्त कर सकती है। इस योजना को भारतीय सरकारी बैंक Central Bank of India के माध्यम से संचालित किया जाता है,
जिसके तहत कोई Entrepreneur Women अपने छोटे-मोटे बिजनेस जैसे Beauty Parlour, Garment Business, सिलाई का बिजनेस जैसे अन्य काम को शुरुआत करने के लिए काफी आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Cent Kalyani scheme की शुरुआत वर्ष 2006 में की गई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य भारत की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ स्थाई रोजगार उपलब्ध करा सके। इस योजना के तहत व्यवसाय के लिए लोन की न्यूनतम राशि 1 लाख रुपए है,
इसके अतिरिक्त निवेश योजना द्वारा प्रोवाइड की जाने वाले लोन की अधिकतम धनराशि एक करोड़ों रुपए है, जिसका ब्याज दर आपको MCLR+ 0.50% देना पड़ेगा और इस योजना के तहत लोन प्राप्त करने की प्रोसेसिंग फीस बिल्कुल शून्य है।
New Post:-मुझे तुरंत लोन चाहिए कैसे मिलेगा ?
Cent Kalyani scheme से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
- Loan Amount – 1 लाख से 1 करोड़ तक
- Interest Rate – 10 लाख तक का Loan Amount – MCLR+0.25%
10 Lakh – 1Cr. Loan Amount – MCLR+0.50%
- Document – Business Proofs, Income Proofs, Identity Proofs
MCLR – MCLR का अर्थ, जिस बैंक के माध्यम से आप लोन ले रहे हैं, उस बैंक का न्यूनतम ब्याज दर होता है।
#4. स्त्री शक्ति पैकेज योजना
स्त्री शक्ति पैकेज, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा चलाए जाने वाले एक ऐसी योजना है, जिसके अंतर्गत कोई महिला जो अपने बिजनेस को संचालित करना चाहते हैं, आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं और इसके अतिरिक्त महिला किसी बिजनेस को पार्टनर के रूप में शुरू कर रही है, तो बिजनेस में 50% से अधिक पार्टनरशिप होने पर इस योजना के तहत लोन प्राप्त कर सकती हैं।
इस योजना के तहत महिला को काफी आसानी से कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त हो जाएगा और साथ में किसी प्रकार की कोई सिक्योरिटी फीस भी नहीं जमा करनी पड़ेगी और लोन अप्रूव कराने में भी ज्यादा समय नहीं लगेगा, लेकिन स्त्री शक्ति पैकेज कि सहायता से लोन प्राप्त करने के लिए आपको अपने नजदीकी SBI Bank में जाकर इसकी जानकारी करनी पड़ेगी।
New Post:- (with proof) गूगल पे से लोन कैसे ले ?
#5. Loan App से लोन प्राप्त करें
लोन ऐप के माध्यम से ना केवल पुरुष ही लोन प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि एक महिला भी काफी आसानी से लोन ऐप की सहायता से लोन प्राप्त कर सकते हैं। आज के वर्तमान समय में आपको बहुत सारी लोन देने वाले ऐप मिल जाएंगे, Loan App सहायता से आप ऑनलाइन आवेदन करके ऑनलाइन माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
जब आप लोग देने वाले ऐप के माध्यम से लोन के लिए आवेदन करेंगे, तो उससे पहले आपको लोन एप के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लेना और आपको यह जरूर पता करना है कि लोन ऐप RBI से रजिस्टर्ड होना चाहिए, तभी जाकर आप उस ऐप के माध्यम से लोन प्राप्त करें और आप को नियमित रूप से EMI पेमेंट करते रहना है, इससे आपको पेनल्टी नहीं देना पड़ेगा।
New Post:-पैन कार्ड से लोन कैसे लें ?
#6. समूह से लोन से लोन प्राप्त करें
अगर आप एक ऐसी महिला है, जो आप अपने व्यापार को शुरुआत करना चाहते हैं, लेकिन आप भागदौड़ करने में असमर्थ है, तो इस प्रकार से गांव में चलाए जाने वाले समूह के माध्यम से Loan प्राप्त कर सकते हैं। आज के समय में बहुत सारे ऐसे बैंक जो गांव में सही चलाने का कार्य करता है, इसमें वह कस्टमर इकट्ठा करके लोन प्रोवाइड करते है।
अगर आपको भी लोन की आवश्यकता है, तो आपके गांव में जो भी कौन चलाया जा रहा है उस के माध्यम से आपको काफी आसानी से लोन प्राप्त हो जाएगी और इसमें आपको बिल्कुल भागदौड़ करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि बैंक का एजेंट खुद आपके घर आएगा और समूह में जितने भी लोग होंगे,
उन सभी को एक जगह इकट्ठा करके अपने कार्य को संचालित करेगा और फिर लोन प्रोवाइड करेगा और जब आपको लोन का EMI का चुकाना रहेगा, तभी एजेंट आपके गांव आकर लोन का EMI लेकर चला जाएगा और बैंकों द्वारा गांव में चलाए जाने वाले प्रत्येक समूह के अलग-अलग नियम होते हैं,
प्रत्येक बैंक अपने कस्टमर को अलग-अलग लोन प्रोवाइड करता है और उसी के आधार पर EMI, Interest Rate, समय अवधि आदि का निर्धारण करता है, तो यह भी एक ऐसी योजना है, जो महिलाओं के लिए लोन लेने का विकल्प में से एक बेहतरीन विकल्प है।
1 thought on “महिलाओं के लिए लोन – तुरंत लोन लें mahila loan 2024”