Google Pay Se Loan Kaise Le :-आज के वर्तमान समय में गूगल ने ना जाने कितनी सारी सुविधाएं दे चुका है, जिसमें से एक बेहतरीन सुविधा Google Pay का है, जो बहुत सारे लोगों का पहला विश्वसनीय UPI App हो सकता है, तो हम आपको बता दें कि आज के वर्तमान समय में यह UPI App अपने यूजर्स को Loan Provide कर रहा है अर्थात आप Google Pay से Loan प्राप्त कर सकते हैं।
गूगल पे से लोन कैसे ले (Google Pay Se Loan Kaise Le), इसकी जानकारी आपको नीचे विस्तारपूर्वक जानने और समझने का मौका मिलेगा, पर उससे पहले हम आपको यह बता दें की Google Pay, Google द्वारा लॉन्च किए एक विश्वसनीय App है काफी लोगों ने इस Google Pay पर विश्वास करके अपना लोन प्राप्त किया है।
लेकिन Google Pay अपने Users को Loan उनके Cibil Score के आधार पर देता है, जैसा आपका Cibil Score होगा, उसी के अनुसार आपका Loan Approve होगा, तो आइए सबसे पहले हम आपको Google Pay Se Loan Kaise Le से संबंधित कुछ ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं, जिसको जाना अति आवश्यक है, क्योंकि यह जानकारी आपको इस ऐप के माध्यम से लोन लेने में काफी मदद करेगी
Google Pay Se Loan लेने के लिए दस्तावेज और योग्यता
Google Pay App की सहायता से लोन प्राप्त करने के लिए नीचे दिए हुए डॉक्यूमेंट का होना अनिवार्य है, तब आप काफी आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- PAN card
- Aadh ar card
- Bank detail
- Passport size photo (selfie)
Google Pay Se Loan लेने के लिए योग्यता
Google Pay न केवल दस्तावेज के आधार पर ही लेन देता है, बल्कि इसके लिए आपके पास कुछ योग्यताएं भी होनी चाहिए, योग्यता को नीचे निम्न प्रकार से बताया गया है।
- Civilization of India
- 21 years age
- Income certificate
- Good cibil score
New पोस्ट :-(with प्रोसेस) पैन कार्ड से लोन कैसे लें
गूगल पे से लोन कैसे ले से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
Google Pay से लोन लेने के प्रोसेस के बारे में बताने से पहले हम आपको यह बता दे की Google Pay App आपको लोन प्रोवाइड नहीं करेगा, बल्कि Google Pay से कुछ लैंडिंग पार्टनर जुड़े होते हैं और आप Google Pay के जरिए उसी उन्हीं लैंडिंग पार्टनर के द्वारा Loan प्राप्त कर सकते है।
इसके अतिरिक्त इस ऐप के साथ जितने भी लेंडिंग पार्टनर जुड़े हुए हैं, उन सभी के नियम जैसे Loan Amount, Tenure, Loan Approval Time, Interest Rate आदि जो भी चीजें हैं वह सभी अलग-अलग हैं, तो आपको लोन प्राप्त करने से पहले ऐसे लेंडिंग पार्टनर का चयन करना है,
जिससे आपको लोन प्राप्त करने में सुविधा महसूस हो और आपको कम Interest Rate, Cibil Score जैसे अन्य चीजों के आधार पर बेहतरीन लोन अमाउंट प्राप्त हो सके, तो आइए अब हम Google Pay से लोन लेने के Process बताते हैं।
Google Pay Se Loan Kaise Le Process
आप नीचे दिए हुए निम्न Step को फॉलो करके काफी आसानी Google Pay से लोन अप्लाई करने के पश्चात कुछ ही समय के अंदर लोन प्राप्त कर सकते हैं, तो आइए हम आपको बताते हैं कि Google Pay से लोन लेने का प्रोसेस क्या है?
लेकिन इससे पहले आपको Google Pay Install करने के पश्चात ATM card, Mobile Number, Email ID इस्तेमाल करके Account Create कर लेना है और यदि पहले से ही आपका Account Create है, तो आप नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करें,
New पोस्ट :-(अप्लाई Link) फोन पे से लोन कैसे ले ?
#1. Google Pay Open करें
Google Pay App की सहायता से लोन लेने के लिए सर्वप्रथम आपको अपना Google App Open करके ऊपर दिखाई दे रहा है सर्च बार के ऑप्शन में Loan लिखकर सर्च करना है।
#1. Lending Partner Select करे
जब आप Search Bar पर लोन लिखकर सर्च, करेंगे तो आपको बहुत सारे Google Pay से जुड़ी लेंडिंग पार्टनर मिल जाएंगे, जो आपको लोन दे सकते हैं, तो उसमें से आपको अपने अनुसार किसी एक लैंडिंग पार्टनर का चयन कर लेना, जिससे आप Loan प्राप्त करना चाहते हैं।
#3. Gate Started के ऑप्शन पर क्लिक करें
जैसे ही आप Google Pay App की सहायता से लोन प्राप्त करने के लिए लेंडिंग पार्टनर सेलेक्ट कर लेंगे, तो आपको Get Started का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है। इसके बाद आप कुछ स्टेप में काफी आसानी लोन प्राप्त कर सकते हैं।
New पोस्ट :-(step by step) पेटीएम से लोन कैसे ले ?
1st Step:- Apply Now पर क्लिक करें
जैसे ही आप Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो आपको लेंडिंग पार्टनर द्वारा प्रोवाइड किया जा रहा Loan Amount, Interest Rate, Tenure आदि की जानकारी दी जाएगी और आपको नीचे Apply Now का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
2nd Step:- SIGN IN करें
Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको आगे Sign In का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें और इसके बाद Sign In की प्रक्रिया काफी आसानी से पूरी करके आगे बढ़ जाएं।
3rd Step:- Tell About Your Self
Sign In की प्रक्रिया पूरा कर लेने के पश्चात आपको आगे अपने बारे में जानकारी देनी रहेगी, जिसमें आपको अपना First Name, Last Name (according PAN card), Employment Type, Income जानकारी दर्ज कर लेने के पश्चात Tick Mark पर क्लिक करना है और आगे बढ़ जाना है।
New पोस्ट :-Tata कैपिटल से personal लोन कैसे ले
4th Step:- Basic Detail दर्ज करें
इतनी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के पश्चात आपको Basic Detail जैसे Date Of Birth, PAN Card Number, Pin Code, Education, Company Name के बारे में जानकारी देने के पश्चात अंत में दिखाई दे रहे Get Offer के ऑप्शन पर क्लिक करें।
5th Step:- Apply Now पर क्लिक करें
जब आप Basic Detail की प्रक्रिया पूरा कर लेते हैं, तो आपके द्वारा दिए हुए जानकारी के आधार पर Loan Amount बताया जाएगा और फिर आपको वहां पर नीचे Apply Now का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना।
New पोस्ट :-ऋण कैसे माफ करा सकते हैं?
6th Step:-. Document Upload करें
इतनी प्रक्रिया के पश्चात आपको सबसे अंत में Document Upload करने का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें आपको एक एक करके PAN Card, Address Proof, Bank Statement, Selfie अपलोड कर देना है और फिर आपको Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
#4. Loan प्राप्त करें
जब आप ऊपर की सभी प्रक्रिया को नियमित रूप से पूरा कर लेते हैं, तो लोन आपके बैंक अकाउंट में तुरंत पहुंच जाएगा और कभी-कभी लोन अमाउंट बैंक में पहुंचने में 10 से 15 मिनट का समय भी लग जाता है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है आपको इंतजार करके अपना लोन अमाउंट प्राप्त कर लेना।
10 thoughts on “(with proof) गूगल पे से लोन कैसे ले 2024 Google Pay Se Loan Kaise Le”