पर्सनल लोन ना चुकाने पर क्या होगा? 2024

पर्सनल लोन ना चुकाने पर क्या होगा? अक्सर हम अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए हर जगह से थक हार कर पर्सनल लोन लेने के बारे में विचार कर लेते हैं और पर्सनल लोन ले भी लेते हैं और आज के वर्तमान समय में लगभग बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो पर्सनल लोन ले चुके हैं?

loan nahi pay krne ki penalty kya hogi
loan nahi pay krne ki penalty kya hogi

लेकिन उनमें से कुछ ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें लोन चुकाने में दिक्कत होती है अर्थात उनके पास इतने पैसे नहीं होते कि वह सही समय पर लोन पेमेंट कर सके या फिर किसी कारणवश उनका लोन का प्लान गड़बड़ हो जाता है और लोन चुकाने में असमर्थ हो जाते हैं,

तो इसलिए सही टाइम पर लोन का EMI न चुका पाने के कारण काफी लोगों के अंदर यह डर बना रहता है कि पर्सनल लोन चुकाने पर क्या होगा? इसके बारे में जानकारी प्राप्त करने से पहले हमें यह जाना पड़ेगा कि पर्सनल लोन क्या होता है?

पर्सनल लोन क्या होता है?

सामान्य रूप से पर्सनल लोन एक ऐसी सुविधा है, जिसकी सहायता से आप अपने Financial Situation की समस्या को कम करने के लिए बैंक से कुछ लिमिट समय के लिए कागज़ी कार्यवाही पर कर्ज लेते हैं, उसे Personal Loan के नाम से जानते है। हालांकि, यह Personal Loan दो प्रकार के होते हैं, जिसका वर्णन नीचे निम्न प्रकार से किया गया है।

Secured Loan – जब आप बैंक से लोन लेते हैं, तो उसके बदले आप अपना कोई कीमती सामान जैसे गोल्ड, जमीन, घर इत्यादि गिरवी रखते हैं, तो इस प्रकार के लोन को Secured Loan यानी कि सुरक्षित लोन के नाम से जाना जाता है।

Unsecured Loan – सामान्य रूप से Unsecured Loan ऐसा लोन होता है, जिसमें आप बैंक में बिना कुछ गिरवी रखे Cibil Score, Bank Statement, Salary आदि के आधार पर कर्ज प्राप्त करते हैं, तो उसे Unsecured Loan अर्थात असुरक्षित लोन के नाम से जाना जाता है।

पर्सनल लोन ना चुकाने पर क्या होगा?

जैसे की आप यह बहुत अच्छी तरह से जान चुके हैं कि पर्सनल लोन क्या होता है? तो अब हम आपको बताते हैं कि जब आप किसी कारणवश अपने पर्सनल लोन नहीं चुका पाते हैं? तो क्या हो सकता है, पर इससे पहले हम आपको यह बता दे कि जब बैंक अपने किसी ग्राहक को लोन देता है,

तो भारतीय अनुबंध अधिनियम 1872 के तहत आपको लोन सही समय पर चुकाना होता है पर किसी कारणवश काफी लोग सही टाइम पर लोन नहीं चुका पाते हैं और कुछ लोग Loan देने में ही असमर्थ हो जाते हैं और इस वजह से Amount Irregular होने का चांस बन जाता है,

तो इस स्थिति में बैंक के पास कुछ अधिकार होते है और उन अधिकारो का इस्तेमाल वह अपने ग्राहक से लोन RePayment करवाने के लिए करता है और इस वजह से आपको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, तो आइए हम आपको बताते हैं कि Bank Loan Recovery करवाने के लिए किन अधिकारों का इस्तेमाल कर सकता है।

  • अगर आप बैंक के माध्यम से प्राप्त किए हुए लोन का EMI नहीं चुका पा रहे हैं, तो इस स्थिति में सबसे पहले बैंक आपसे कांटेक्ट करने की पूरी कोशिश करेगा और कंटेंट करने के पश्चात लोन सही टाइम पर RePayment करने के लिए कहेगा।
  • इसके बाद आप फिर भी लोन सही टाइम पर पेमेंट नहीं करते हैं, तो इसके बाद बैंक लोन पेमेंट करने के लिए नोटिस जारी करेगा और आपके पास Send करेगा।
  • अगर फिर भी इतनी प्रक्रिया के पश्चात लोन लिया हुआ वाला व्यक्ति कोई Respons नहीं करता है, तो उस स्थिति में बैंक कानूनी कार्रवाई की सहायता लेता है और इसमें बैंक अदालत जाकर वसूली करने के लिए डॉक्यूमेंट पेश करता है।

पर्सनल लोन ना चुकाने पर किन दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है?

हालांकि अभी तक हमने आपको इस लेख के माध्यम से पर्सनल लोन ना चुकाने पर बैंक आपके तहत क्या-क्या कर सकता है इसके बारे में जानकारी दी है। अब हम आपको यह बताने जा रहे हैं की असुरक्षित पर्सनल लोन न चुका पाने के कारण बैंक द्वारा करवाई की जाने पर आपको किस प्रकार की दिक्कत हो सकती है?

  • सबसे पहले बैंक आप के खिलाफ अदालत जाकर जो भी कार्यवाही करेगा, उसका सारा खर्च आपको अर्थात लोन लिए हुए व्यक्ति को भुगतान करना पड़ेगा।
  • आपके ऊपर धारा 138 के तहत कानूनी कार्यवाही की जा सकती है, जिसके तहत आप को जेल जाने के साथ-साथ जुर्माना भी भरना पड़ेगा हैं।
  • इसके अतिरिक्त यदि आपने लोन लेते समय किसी प्रकार का कोई सामान गिरवी रखा है, तो उसकी नीलामी की जाएगी और फिर बैंक Loan राशि सहित आपके द्वारा लोन ना चुकाने की प्रक्रिया में bank के जीतने पैसे खर्च हुए होंगे, वह सब पैसों को रखने के पश्चात जो पैसा बचेगा लोन लिए हुए व्यक्ति को दिया जाएगा।

क्या पर्सनल लोन ना चुकाने पर लोन बंद हो सकता है?

अभी तक हमने आपको इस लेख के माध्यम से पर्सनल लोन ना चुकाने पर क्या होगा? के बारे में जानकारी दिए हुए है, तो अब आपको यह भी जान लेना चाहिए कि आपकी ऐसी कौन सी स्थिति में आपके द्वारा बैंक के माध्यम से लिए हुए कर्ज को बंद किया जा सकता है।

हालाकि, बैंक अपनी तरफ से पूरी कोशिश करता है कि लोन रिकवरी करें, लेकिन बैंक के पास भी कुछ Limitation होती है और वह Limitation, Reserve Bank Of India के द्वारा जारी किया गया है, तो किस हद तक बैंक अपने द्वारा लिए हुए लोन Recovery करवाने के लिए पूरी कोशिश कर सकता है

और किस स्थिति में आपका Loan बंद हो सकता है, इसके लिए आप नीचे दिए हुए निम्न प्रोसेस को ध्यान पूर्वक पढ़ सकते हैं, तो अब आपको लोन ना चुकाने पर परेशान होने की जरूरत नहीं है।

  • लोन न चुका पाने की वजह से सबसे पहले बैंक आपसे संपर्क करेगा और लोन चुकाने के लिए कहेंगा, जब आप इस Situation में किसी प्रकार का निर्णय नहीं लेते हो, तो बैंक आपको Notice Send करेगा।
  • फिर भी आप बैंक द्वारा लिए हुए लोन को चुकाने में असमर्थ हैं, तो बैंक आपकी डिटेल Loan Recovery Agency के पास Send कर देगा।
  • इसके बाद आपको Loan Recovery Agency की तरफ से कॉल आएगा और फिर से लोन पेमेंट करने के लिए कहा जाएगा और आपके घर एक Loan Recovery Agent को भी भेजा जा सकता है।
  • इसके बाद जब आप इतनी प्रक्रिया के पश्चात भी लोन पेमेंट करने में असमर्थ रहते हैं, तो आपके द्वारा लिए हुए लोन को बंद कर दिया जाता है, लेकिन इसके लिए आपके पास Genuine Reason होना चाहिए, अन्यथा आप पर कानूनी कारवाही शुरू हो जाएगी और Loan payment करने के साथ-साथ ऊपर बताएंगे कुछ दिक्कतों का भी सामना करना पड़ेगा।
  • हालांकि, जब आप लोन न चुका पाने का सही Genuine Reason बताते है, तो आपके लोन को बंद किया जा सकता है, लेकिन इसका सीधा प्रभाव आपके Cibil Score पर पड़ेगा और फिर आपको कभी Loan नहीं मिल पाएगा।

FAQ

क्या लोन न चुका पाने के कारण जेल हो सकती है?

जब आप बैंक के द्वारा लिए हुए लोन को सही टाइम पर जानबूझकर पेमेंट नहीं करते हैं, तो बैंक लोन रिकवरी कराने से संबंधित पूरी कोशिश करने के पश्चात बैंक आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकता है,

जिसके तहत आप को जेल जाना पड़ेगा और साथ में आपको जुर्माना और लोन की राशि भी पेमेंट करना पड़ेगा, तो आप जानबूझकर ऐसी प्रकार की कोई गलती ना करें और सही टाइम पर लोन का EMI पेमेंट करते रहें।

लोन लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाए तो क्या होगा?

अगर किसी कारणवश लोन लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाता है, तो बैंक लोन लिए हुए मृत्यु व्यक्ति के बीमा के माध्यम से पैसे उसे लिया जाता है और इसमें बैंक बीमा कंपनियों से संपर्क करती है और यदि लोन लिए हुए मृत व्यक्ति के पास किसी प्रकार का बीमा नहीं है,

तो इस स्थिति में बैंक के पास कोई लोन रिकवरी कराने का कोई ऑप्शन नहीं रहता है, तो इस स्थिति में उत्तराधिकारी के माध्यम से लोन रिकवर किया जाता है अर्थात किसी भी हालात में लोन पेमेंट करना पड़ता है।

लोन लेने वाले व्यक्ति के साथ कोई आकस्मिक घटना हो जाए, तो क्या होगा?

जब लोन लिए हुए व्यक्ति के साथ किसी कारणवश कोई घटना हो जाती है, तो इस स्थिति में बैंक ऋण लिए हुए भक्ति को समय देता है और किसी प्रकार की कोई जोर जबरदस्ती नहीं करता है।

10 thoughts on “पर्सनल लोन ना चुकाने पर क्या होगा? 2024”

Leave a comment