IDBI Bank से लोन के लिए योग्यता,पात्रता apply करें ? iDBI Bank Personal Loan 2024

यदि आप IDBI Bank Personal Loan की सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आप Floating Interest rate के आधार पर 8.15% से 10.90% प्रतिवर्ष तथा Fixed Interest Rate के आधार पर 9.50% से 14% के हिसाब से ₹25000 से लेकर 5 लाख रुपए तक की पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं

और यदि आप एक पेंशन धारी व्यक्ति हैं, तो आप अधिकतम 3 लाख रूपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं और इस बैंक के माध्यम से लोन लेने की प्रक्रिया भी बहुत साधारण है जिसे नीचे निम्न प्रकार से विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया है IDBI Bank Personal Loan संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी को प्रदर्शित किया गया है।

IDBI Bank Personal Loan की जानकारी

IDBI Bank एक सरकारी बैंक है जो कई अलग-अलग प्रकार की वित्तीय सुविधाएं उपलब्ध कराता है और जहां तक बात है इस बैंक के माध्यम से Personal Loan प्राप्त करने की तो आप इस बैंक द्वारा कई अलग-अलग प्रकार के पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं और इसके साथ-साथ आप अन्य लोग जैसे होम लोन कार लोन इत्यादि लोन प्राप्त कर सकते हैं और यह बैंक अपने पुराने ग्राहकों को लोन पर विशेष छूट भी देता है।

newicon भारतीय स्टेट बैंक से लोन अप्लाई करें

IDBI Bank Personal Loan संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

यदि आपने IDBI Bank की सहायता से Personal Loan लेने के बारे में विचार कर लिया है, तो आप नीचे दिए हुए कुछ मुख्य बिंदु पर विशेष रूप से ध्यान दें, इनकी सहायता से आपको लोन की जानकारी काफी आसानी से प्राप्त हो जाएगी।

  • Loan Amount:- IDBI Bank के द्वारा Personal Loan के रूप में आप न्यूनतम ₹25,000 और अधिकतम 5 लाख रुपए का लोन प्राप्त कर सकते हैं और यदि आप एक पेंशनधारी व्यक्ति है, तो इस स्थिति में आपको अधिकतम ₹300000 तक का लोन प्राप्त हो सकता है।
  • Interest rate:- IDBI Bank अपने जितने भी कस्टमर को पर्सनल लोन प्रोवाइड करता है, उन सभी कस्टमर से पर्सनल लोन पर इंटरेस्ट रेट न्यूनतम 9.50% और अधिकतम 14.0% प्रति वर्ष के हिसाब से चार्ज करता है।
  • Tenure:- आप इस IDBI Bank की सहायता से जो भी धनराशि पर्सनल लोन के रूप में प्राप्त करेंगे, उसे चुकाने के लिए आपको कम से कम 12 महीने और अधिकतम 5 वर्ष का समय मिलेगा।
  • Processing fees:- सामान्य रूप से इस बैंक द्वारा पर्सनल लोन पर लगाया जाने वाला Processing fees लोन अमाउंट का 1% है और आप को न्यूनतम Processing fees ₹2500 देना पड़ेगा।

newicon महिला समूह लोन योजना से लोन कैसे ले?

  • Cibil Score:- IDBI Bank की सहायता से लोन लेने के लिए सिविल स्कोर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और सामान्य रूप से इस बैंक द्वारा लोन प्राप्त करने के लिए आपका सिविल इसको 700 से ज्यादा होना चाहिए।
  • Loan Approval Time:- जब आप लोन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर लेते हैं, तो आपको लोन की धनराशि प्राप्त करने के लिए न्यूनतम 1 दिन और अधिकतम 7 दिन का इंतजार करना पड़ सकता है।

दस्तावेज –IDBI Bank Personal Loan

IDBI Bank की सहायता से Personal Loan प्राप्त करने के लिए जो भी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता है, उन सभी डॉक्यूमेंट की लिस्ट नीचे निम्न प्रकार से दी गई है, तो लोन आवेदन करते इन डॉक्यूमेंट को अवश्य अपने पास एकत्रित कर ले।

  • Age proof
  • Identity proof
  • Address proof
  • Income proof
  • Photo
  • Signature
  • Bank account (Last month statement के साथ)
  • Other Mandatory Document

पात्रता – IDBI Bank Personal Loan

IDBI Bank के द्वारा Personal Loan प्राप्त करने के लिए आपको ना केवल Documents पर ही ध्यान देना पड़ेगा, बल्कि पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास कुछ Eligibility भी होनी चाहिए और उसकी जानकारी नीचे निम्न प्रकार से दी गई है।

newicon (एकदम fast) Jio में डाटा लोन कैसे लें ? 

  • Age – 21 Years यदि आप एक Pensioners है, तो Age 75 Years
  • Salaried/Self Employed Person
  • Minimum salary -1,80,000/- Per Annum

IDBI Bank Personal Loan Apply प्रोसेस

IDBI Bank की सहायता से लोन लेने के लिए आप अपने नजदीकी IDBI Bank के ब्रांच में जाकर IDBI Bank Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन नीचे कुछ ऐसे स्टेप दिए गए हैं, जिसकी सहायता से आप ऑनलाइन माध्यम से IDBI Bank Personal Loan आवेदन की प्रक्रिया को आसान कर सकते हैं, नीचे दिए हुए निम्न स्टेप फॉलो करें और IDBI Bank से Personal Loan के लिए कुछ आवश्यक प्रक्रिया को पूर्ण करें।

#1. IDBI Bank Official Website पर जाएं

ऑनलाइन माध्यम से IDBI Bank Personal Loan आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको IDBI Bank के ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना है। यदि आप चाहें, तो नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके काफी आसानी से ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

newicon महिलाओं के लिए लोन लेने का विकल्प ?

#2. 3 Line पर क्लिक करें

IDBI Bank के Official Website पर विजिट करने के पश्चात आप Home Page पर पहुंचेंगे और वहां पर आपको बाएं तरफ ऊपर की ओर 3 लाइन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना रहेगा, तो आप उस पर अवश्य क्लिक करें।

#3. Personal loan पर क्लिक करें

जब आप 3 Line पर क्लिक करेंगे, तब आपके सामने IDBI Bank के सभी सर्विस दिखाई देंगे, तो उसमें से आपको Loan वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और जैसे ही आप Loan वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो तुरंत आपको कई प्रकार के Loan की कैटेगरी मिलेगी, जिसमें से आपको Personal Loan के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

newicon  गूगल पे से लोन कैसे ले 

image 13

#4. Apply Now पर क्लिक करें

Personal Loan के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको शुरुआत में भी एक Apply Now का ऑप्शन दिखाई देगा, तो Loan के आवेदन करने के लिए आप उस Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करें।

image 14

#5. आवेदन के लिए detail दर्ज करें

Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने पर्सनल लोन अप्लाई करने वाला पेज ओपन हो जाएगा, तो यदि आप इस बैंक के कस्टमर है, तो Yes पर सेलेक्ट करें और पूछी भी जानकारी को दर्ज करके सबमिट करते हैं।

image 15

#6. IDBI Bank ग्राहक ना होने पर

यदि आप IDBI Bank के ग्राहक नहीं है और आप इस बैंक के माध्यम से पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको No के ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर आपको अपना Personal Detail, Loan Amount, Income Detail जैसे अन्य चीजों के बारे में जानकारी दर्ज करके सबमिट कर देना है।

newicon पैन कार्ड से लोन कैसे लें

image 16

#7. Customer Care से सम्पर्क करें

जब आवेदन संबंधित पूछे हुए जानकारी दर्ज कर देते हैं, तो 1 दिन से 7 दिन के अंदर बैंक के माध्यम से आपको कॉल प्राप्त होगा और फिर आपको लोन संबंधित जानकारी दी जाएगी, तो काल के माध्यम से प्राप्त किए हुए जानकारी के आधार पर IDBI Bank के माध्यम से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a comment