(step by step) पेटीएम से लोन कैसे ले ? Paytm Se Loan Kaise Le 2024

Apply now Paytm Se Loan Kaise Le:- पिछले कुछ समय पहले पेटीएम ने एक New Feature Launch किया है, जिसमें वह अपने Users को लोन Provide कर रहा है, जिसकी सहायता से आपको छोटा-मोटा लोन नहीं, बल्कि 2.5 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं, तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से पेटीएम से लोन कैसे ले (Paytm Se Loan Kaise Le) के बारे में जानकारी देंगे।

यदि आप एक Paytm Users है और आपको लोन की आवश्यकता है, तो आप काफी आसानी से Paytm के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं और यदि आप एक Paytm User भी नहीं है, तब भी आप ATM Card, Mobile Number और Gmail Account का इस्तेमाल करके Paytm App पर Account Create करके काफी आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं,

तो अगर आपने Paytm से लोन लेने के बारे में विचार किया है, तो आप इस लेख को अवश्य पढ़ें इस लेख के माध्यम से आपको Paytm से Loan प्राप्त करने में काफी मदद मिलेगी और फिर आप काफी आसानी से कुछ समय अंदर बिना किसी दिक्कत के Laon प्राप्त कर लेंगे, तो आइए सबसे पहले हम आपको Paytm से Loan प्राप्त करने संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं।

Paytm Se Loan Kaise Le से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

Paytm se loan Kaise len

अगर आपको Paytm App से लोन लेना है, तो आपको विशेष रूप से नीचे दी हुई जानकारी पर ध्यान देना चाहिए। यह सभी जानकारी Paytm द्वारा Provide किए जा रहे Loan से जुड़ा है और इसी के अनुसार आपको Paytm App से Loan प्राप्त हो सकता है।

Bajaj फाइनेंस से पर्सनल लोन apply करें

  • Loan Amount Paytm App की सहायता से आप को न्यूनतम ₹10000 और अधिकतम 2.5 का Loan प्राप्त हो सकता है और यह लोन आपके Cibil Score के आधार पर मिलता है
  • Cibil Score – Paytm App के द्वारा लोन प्राप्त करने के लिए आपका Cibil Score 720 से 750 होना चाहिए अगर इससे कम रहा, तो आप लोन प्राप्त करने में असक्षम हो सकते हैं
  • Tenure (समय अवधि) – इसकी सहायता से आप जो लोन की धनराशि प्राप्त करेंगे, उसे चुकाने के लिए आपको कम से कम 3 महीने और अधिक से अधिक 60 महीने का समय मिल सकता है।
  • Interest Rate – आपको यह बहुत अच्छी तरह से पता है कि Loan लेने पर Interest Rate लगता है, ऐसे में Paytm App जो लोन प्रोवाइड करता है, उस पर आपको 10.5% – 35% तक का Interest Rate प्रत्येक वर्ष के हिसाब से देना पड़ेगा।
  • Processing Fees:- Loan Apply करने के पश्चात Loan Approve करने में Processing Fees लगता है और इस App के माध्यम से लोन प्राप्त करने के लिए Processing Fees 0% – 6% का है।
  • Loan Approval Time – Paytm App की सहायता से लोन आवेदन करने के पश्चात 24 घंटे के अंदर आपका Loan Approve होकर आपके Bank Account में पहुंच जाएगा।

New Post:-(LIVE प्रूफ)₹50000 का लोन apply करें

Paytm से लोन लेने के लिए document

Paytm App की सहायता से लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेज होने चाहिए और उन सभी दस्तावेजों को नीचे निम्न प्रकार से वर्णन किया गया है। वैसे, Paytm के माध्यम से लोन लेने में आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट के इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा।

  • PAN card
  • Selfie
  • Bank account detail

Paytm Se Loan Kaise Le Process

Paytm से लोन लेने का प्रोसेस भी बहुत साधारण है। आप मात्र 10 से 12 मिनट के अंदर Paytm से Loan आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं और तुरंत कुछ ही समय के अंदर लोन ही प्राप्त कर सकते हैं, तो आइए हम आपको बताते हैं कि पेटीएम से लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें?

New Post:-(14 best तरीके से) मुझे तुरंत लोन चाहिए

#1. Personal Loan पर क्लिक करें

सबसे पहले आपको Paytm App Open करना है, इसके बाद आपको Home Page पर Personal Loan ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। नीचे दिए हुए फोटो के माध्यम से आप बिल्कुल आसानी से समझ सकते हैं।

Paytm loan apply step 1

#2. Basic Detail दर्ज करें

Personal Loan के ऑप्शन क्लिक करने के पश्चात आपको आगे Basic Detail दर्ज करना रहेगा, जिसमे सबसे पहले आपको अपना Pan Card Number दर्ज करना है और फिर Date of Birth दर्ज करने के पश्चात Gmail ID के ऑप्शन पर क्लिक कर देना और फिर अंत में आपको Tick Mark करके Continue पर क्लिक करें

Paytm loan apply step 2

#3. Occupation detail दर्ज़ करे

Basic Detail दर्ज करने के पश्चात आपको अपना Occupation detail दर्ज़ करना है, जिसमें अपना Occupation Type, Company Name, Yearly Income के बारे में जानकारी देने के पश्चात Home Address Pin Code, Purpose For Loan दर्ज करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Paytm loan apply step 3

#4. Get Started पर क्लिक करें

इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेने के पश्चात आपके द्वारा दर्ज किए हुए Detail को Paytm Verify करेगा और फिर आप जितने भी लोन के लिए Eligible होंगे, उतना Loan Amount आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगा और साथ में नीचे आपको Get Started का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें। उदाहरण के लिए आप नीचे दिखाए हुए फोटो को देख सकते हैं।

New Post:-ऋण कैसे माफ करा सकते हैं?

Paytm loan apply step 4

#5. Select Loan Amount

जब आप Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो उसके बाद आप अपने अनुसार से Eligible Loan Amount से कम का लोन लेना चाहते हैं, तो सेलेक्ट कर सकते हैं और इसके साथ आपको समय अवधि सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिल जाएगा, तो उसे भी अवश्य सेलेक्ट करें और Continue के ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाए।

Paytm loan apply step 5

#6. KYC Verification करें

Loan Amount और Tenure Select कर लेने के पश्चात आप एक नए पेज पर चले जाएंगे, जिसमें आपको अपना KYC Verification करना रहेगा और इसके लिए मात्र आपको अपनी एक selfie click करके अपलोड कर देना है।

Paytm loan apply step 6

#7. Bank Detail दर्ज करें

Take a selfie now के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात सेल्फी अपलोड करते हैं, तो अपने पेज पर चले जाएंगे और वहां पर आपको अपना Bank Detail दर्ज करना रहेगा और आप उसी Bank का Account Number & IFSC Code दर्ज करें, जिसमे आप Loan प्राप्त करना चाहते हैं और Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें।

New Post:-पर्सनल लोन ना चुकाने पर क्या होगा?

Paytm loan apply step 7

#8. Get Loan

जब आप ऊपर की सभी प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक पूरा कर लेते हैं, तो आप सबसे अंतिम प्रक्रिया Get Loan के पेज पर चले जाएंगे, जिसमें आपको कुछ करने की आवश्यकता नहीं है। इसमें Paytm आपके द्वारा अप्लाई किए हुए लोन आपके Bank Account में ट्रांसफर कर देगा और जब तक पूरी तरह से पैसे ट्रांसफर ना कर देता है, तब तक आप Back या फिर Home के ऑप्शन पर क्लिक ना करें।

Paytm loan apply step 8

पेटीएम पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर

Corporate Headquarters

Skymark One,Shop No.1, Ground Floor, Tower-D,Plot No. H-10B, Sector 98, Noida, UP-201301Phone: +91-120- 4770770Fax: +91-120- 4770771Customer Care: 0120-38883888

Bangalore

One97 Communications Ltd,144/533, 2nd floor, 22nd main,150 Feet Ring Road,HSR Layout 1st Sector (AGARA),Bangalore – 560102Customer Care: 0120-38883888

Kolkata

One97 Communications Ltd,6th Floor, Eco Station, BP 07, SaltLake, Sec-5, Kolkata-700091Customer Care: 0120-38883888

Faq

पेटीएम पर कितना लोन मिल सकता है?

paytm App की सहायता से आप को न्यूनतम ₹10000 और अधिकतम 2.5 का Loan प्राप्त हो सकता है .

क्या पेटीएम से पर्सनल लोन लेना अच्छा है?

बिलकुल यह rbi द्वारा रजिस्टर्ड Nbfc प्रमाणित एप है.

तुरंत लोन लेने के लिए क्या करें?

आप मात्र 10 से 12 मिनट के अंदर Paytm से Loan आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं और तुरंत कुछ ही समय के अंदर लोन ही प्राप्त कर सकते हैं, तो इस आर्टिकल पर क्लिक करके पूरा पढ़ें कि पेटीएम से लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें?