(स्टेप बाई स्टेप apply ) ₹50000 Ka Loan Kaise Milega :-आज के वर्तमान समय में इतनी सारी सुविधाएं आ गई है कि कोई भी व्यक्ति काफी आसानी से कम समय के अंदर कुछ कागज़ी कार्यवाही कर या कुछ ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से बिना कागजी कार्रवाई किए Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan जैसे और भी अन्य लोन प्राप्त कर सकता है. निचे में ₹50000 तक का लोन लेने के 7 तरीके या idea बताये गये है और साथ ही साथ ₹50000 का लोन एक सरकारी स्कीम के अंतर्गत स्टेप बाई स्टेप अप्लाई करके बताया गया हैं.
जहां तक बात है कि ₹50000 का लोन कैसे मिलेगा (₹50000 Ka Loan Kaise Milega)? तो हम आपको बता दें कि ऐसे बहुत सारे प्लेटफॉर्म जैसे Shishu Mudra Loan Scheme, Credit Line, Finance Company, Bank Branch आदि है,
जिसके माध्यम से आपको काफी आसानी से ₹50000 का लोन प्राप्त हो सकता है, तो आपको इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे प्लेटफार्म के बारे में बताएंगे, जिसके माध्यम से आपको ₹50000 का लोन प्राप्त हो सके।
₹50000 Ka Loan Kaise Milega 2024
शुरुआत में हमने आपको पहले यही बताया है कि ₹50000 का लोन आपको कई अलग-अलग प्लेटफार्म के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा, तो अब हम उन्हीं में से कुछ ऐसे बेहतरीन प्लेटफार्म का वर्णन करने जा रहे हैं, जिसके माध्यम से आपको काफी आसानी से बिना किसी समस्या के लोन प्राप्त हो सके।
New पोस्ट :-ऋण कैसे माफ करा सकते हैं?
#1. PM SVAnidhi Scheme
Loan Platform | PM SVAnidhi Scheme |
Scheme type | Government scheme |
Interest Subsidy | 7% P.A. |
Loan Amount | ₹10,000 से ₹20,000 |
Tenure (on ₹10000) | 12 Months |
₹50000 का लोन प्राप्त करने के लिए आप सबसे पहले PM SVAnidhi Scheme के तहत अप्लाई कर सकते हैं। PM SVAnidhi Scheme की शुरुआत लगभग जून 2020 में की गई थी, जिसकी सहायता से आप ₹10000, ₹20000 और ₹50000 का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
PM SVAnidhi Scheme के अंतर्गत सड़क, फुटपाथ जैसे अन्य छोटे-मोटे स्थानों पर काम करने वाले व्यक्ति या फिर कुछ श्रमिक या मजदूर जो भी अपने काम को आगे बढ़ाना चाहते हैं या फिर कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं, वह सभी इस योजना के तहत लोन प्राप्त कर सकते हैं।
PM SVAnidhi Scheme मुख्य उद्देश्य यही है कि इस योजना के तहत लोन प्राप्त करके अपने व्यापार की शुरुआत करें और ग्राहक को कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त हो सके तथा कोई भी व्यक्ति काफी आसानी से बिना किसी समस्या के कुछ समय के अंदर लोन प्राप्त कर सकें।
New पोस्ट :-(14 तरीके से) मुझे तुरंत लोन चाहिए कैसे मिलेगा
PM SVAnidhi Scheme से ₹50000 का लोन प्राप्त करने के लिए दस्तावेज
- Aadhar card
- PAN card
- Bank account detail
- Mobile number
- Passport size photo
PM SVAnidhi Scheme Se ₹50000 Ka Loan Kaise Milega Process
PM SVAnidhi योजना के तहत ₹50000 लोन की धनराशि प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए हुए निम्न Process को फॉलो करके आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं और ₹50000 लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- Official website पर जाएं:- सर्वप्रथम आपको PM SVAnidhi ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना है। इसके लिए आपको अपने Chrome Browser में PM SVAnidhi लिखकर सर्च करना है, वहां से आप ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाएंगे।
- Apply now पर क्लिक करें:- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपको Apply Now 50K का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
- State Selectel करें:- Apply Now 50K के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आप एक नए पेज पर चले जाएंगे, जिसमें आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना है। यदि आपका राज्य का ऑप्शन नहीं है, तो आप Other पर क्लिक करें और उसके पश्चात आप अपना Aadhar Card Number और Mobile Number दर्ज करने के पश्चात कैप्चा फिल करके वेरीफाई करें।
- Personal Detail & Address दर्ज करें:- इसके पश्चात आपको अपना Personal Detail दर्ज करना है और पर्सनल डिटेल दर्ज कर लेने के बाद आपको तुरंत Address भी दर्ज कर देना है। वैसे, आधार कार्ड नंबर वेरीफाई हो जाने के पश्चात ज्यादातर डिटेल ऑटोमेटिक ले लेता है, बस आपको कुछ जरूरी डिटेल दर्द करने रहेंगे।
- Bank Detail दर्ज करें:- जब आप पर्सनल डिटेल जैसे अन्य जानकारी दर्ज करेंगे, तो उसी में आपको Bank Detail दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा, तो आप अपने बैंक डिटेल को अवश्य दर्ज करें, जिसमें आप अपने पैसे प्राप्त करना चाहते हैं।
- Documents Upload करें:- बैंक डिटेल दर्ज कर लेने के पश्चात आपको कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करनी रहेंगे, जो पहले से ही आधार कार्ड से अपलोड रहेगा, बस आपको इसमें सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना रहेगा।
- Submit application form:- इतनी प्रक्रिया पूर्ण कर लेने के पश्चात अंत में आपको Tick Mark करने के लिए दो ऑप्शन मिलेंगे, तो उस पर आप टिक मार्क करें और जो भी आपके एरिया का Lender/Banker है, उसका नाम दर्ज करने के बाद पूरी तरह से वेरीफाई कर ले और अंत में Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Loan Amount प्राप्त करें:- इतनी प्रक्रिया हो जाने के पश्चात आपके द्वारा आवेदन किए हुए Loan फ्रॉम को बैंक वेरीफिकेशन करेगा और फिर कुछ समय बाद आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में पहुंच जाएगा।
New पोस्ट :-किसी भी बैंक से लोन किस आधार पर मिलता है?
#2. Bank Branch से ₹50000 का लोन प्राप्त करें
किसी भी व्यक्ति को जब लोन की जरूरत होती है, तो उसके लिए सबसे पहले ऑप्शन बैंक की होता है, तो आप अपने नजदीकी बैंक जाकर जिसमें आपका अपना अकाउंट है, उस के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं या फिर आप किसी अन्य बैंक के माध्यम से लोन प्राप्त करना चाहते हैं,
तो सबसे पहले आप वह बैंक जो भी लोन ऑफर कर रहा है उससे संबंधित जानकारी प्राप्त करें इसके पश्चात आप उस बैंक में भी अपना अकाउंट ओपन करा कर उस बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं। आपको काफी आसानी से सरकारी बैंक और निजी बैंकों के माध्यम से लोन मिल सकता है।
समान्यत: आप जो भी लोन की धनराशि प्राप्त करेंगे, वह आपके Cibil Score के ऊपर निर्भर करेगा, पर आप बैंक की सहायता से काफी आसानी से ₹50000 का लोन प्राप्त कर सकते हैं और हम आपको बता दें कि बैंक की सहायता से लोन प्राप्त करने में आपको कम से कम 1 हफ्ते का समय लग जाएगा।
#3. समूह के माध्यम से ₹50000 का लोन प्राप्त करें
New पोस्ट :-पर्सनल लोन ना चुकाने पर क्या होगा?
यदि आप एक ग्रामीण व्यक्ति हैं, तो आप जरूर कभी ना कभी समूह का नाम सुना होगा। यह कुछ प्राइवेट बैंक होते हैं, जो कुछ लोगों के समूह बनाकर उन्हें लोन दिलवाने का कार्य करते हैं। यदि आप भी चाहे, तो इन सभी प्राइवेट बैंकों द्वारा चलाए हुए समूह के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
सामान्य रूप से यह बैंक ₹30000 का लोन देते हैं, लेकिन यदि आपकी फाइनेंसियल स्थिति और आपका Cibil Score अच्छा रहा तो आपको ₹50000 का लोन काफी आसानी से प्राप्त हो जाएगा और समूह के माध्यम से प्राप्त किया हुआ लोन का किस्त हफ्ते के अनुसार जमा करना पड़ता है।
इसके अतिरिक्त Monthly किस्त की भी सुविधा उपलब्ध होता है, यदि आप चाहें तो बैंक से बात करके अपने किस्त को मंथली भी करवा सकते हैं और इस प्रकार का समूह गांव में ही कोई एक स्थान और समय नियुक्त किया जाता है और उसी के अनुसार समूह को संचालित किया जाता है।
#4. Credit Card के द्वारा ₹50000 किसान राष्ट्रीय प्राप्त करें
जिस प्रकार से बैंक डेबिट कार्ड की सुविधा देता है, ठीक उसी प्रकार से बैंक क्रेडिट कार्ड की भी सुविधा देता है, जिसके माध्यम से आप आवश्यकता अनुसार धनराशि खर्च कर सकते हैं और फिर उस धनराशि को ब्याज सहित वापस बैंक को चुकता कर सकते हैं।
इसके लिए आपको बैंक में जाकर अपना क्रेडिट कार्ड इस्सू करवाना पड़ेगा और और क्रेडिट कार्ड इश्यू करवाने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर कम से कम 750 होना चाहिए तथा बैंक के माध्यम इस्सू कराया हुआ क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करना सरल होता है,
लेकिन काफी लोग क्रेडिट कार्ड को सही से इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं और उन्हें काफी ज्यादा मात्रा में ब्याज दर चुकाना पड़ता है, तो यदि आप क्रेडिट कार्ड इस्सू कराते हैं, तो समझदारी से इस्तेमाल करें, इसके अतिरिक्त हम आपको यह भी बता दें कि बैंक कुछ लिमिटेशंस लगाकर रखता है.
तुरंत लोन प्रदान करने वाले प्रमुख बैंक
बैंक | ब्याज दर | लोन अमाउंट |
---|---|---|
HDFC Bank | 10.50 % to 25.00% P.a. | 50000 to 40 Lakh |
ICICI Bank | 10.50% to 16.00% per annum | ₹ 25,000 to ₹ 50,00,000 |
Bank of Baroda | 5% to 18% p.a. | Rs. ₹10000 to Rs. 15 lakhs. |
DBS Bank | 9.99% to 28.00% | 25,000 to 15 Lakh |
IDFC First Bank | 10.49 to 36 % | 20000 to 1 crore |
Kotak Mahindra Bank | 10.99% starting | 50000 to 40 Lakh |
Axis Bank | 10.49% to 22% p.a. | Rs. 50,000/- to Rs. 25,00,000 |
SBI Bank | 11.00% – 12.50%* | ₹24,000 to ₹20 Lakhs |
IndusInd Bank | 10.5% to 27.00% p.a. | 30000 to 50 Lakh |
#5. Shishu Mudra Loan Scheme
Shishu Mudra Loan Scheme भी भारत सरकार द्वारा चलाया जाने वाला एक ऐसा योजना है, जिसके तहत आप 10 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के तहत आपको ₹50000 का लोन आप अपने Bank Account में प्राप्त हो सकता है।
इस योजना में आपको कम इंटरेस्ट पर लोन प्राप्त हो जाएगा, लेकिन इसके लिए आपको काफी भागदौड़ करना पड़ेगा, जिससे आपको इस योजना का लाभ उठाने के लिए 2 से 3 महीने का समय लग सकता है, लेकिन इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि लोन चुकाने के लिए आपको ज्यादा समय मिल सकता है।
#6. Finance Company से 50000 का लोन प्राप्त करें
आपको काफी आसानी से फाइनेंस कंपनी द्वारा ₹50000 का लोन प्राप्त हो सकता है। आज के वर्तमान समय में अलग-अलग स्थानों पर फाइनेंस कंपनियां – Bajaj Finserv जैसे कुछ अन्य कंपनियां अपने ब्रांच को ओपन कर रही हैं और लोन प्रोवाइड करने का भी कार्य करते हैं।
इस प्रकार से आप अपने नजदीकी फाइनेंस कंपनी में जाकर लोन की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात लोन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं और काफी आसानी से अपने बैंक में ₹50000 का लोन प्राप्त कर सकते हैं। आपको फाइनेंस कंपनियों के माध्यम से काफी आसानी से लोन प्राप्त हो जाएगा।
प्रमुख फाइनेंस कम्पनी
NBFC | ब्याज दर |
---|---|
Bajaj Finserv | 11% onwards |
Tata Capital | 10.99% onwards |
Muthoot Finance | 14% onwards |
Navi Finserv | 9.9% – 45% |
Kreditbee | Up to 29.95% |
Money Tap | 13% onwards |
Money View | 15.96% |
Dhani Loans | 13.99% onwards |
Pay Sense | 16.80%-27.60% |
#7. Instant Loan App से 50000 का लोन प्राप्त करें
अगर आपको तुरंत ₹50000 का लोन चाहिए, तो इसके लिए आप Instant Loan Provider App का इस्तेमाल कर सकते हैं। आज के मार्केट में बहुत सारे ऐसे App आ चुके हैं, जिनकी सहायता से ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से कुछ ही घंटे के अंदर लोन प्राप्त किया जा सकता है।
हालांकि, ऑनलाइन माध्यम से लोन लेने पर आपको ज्यादा मात्रा में ब्याज दर चुकाना पड़ेगा, लेकिन आपको ₹50000 का लोन बहुत ही जल्द और काफी आसानी से मिल जाएगी और इसके लिए आपको किसी प्रकार से कोई कागजी कार्यवाही भी नहीं करनी पड़ेगी।
लोन ऐप के माध्यम से लोन लेने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है, लेकिन इसमें समस्या की बात यह है कि आप Cibil Score के आधार पर लोन प्राप्त होता है। यदि आपका Cibil Score अच्छा है, तो आपको ₹50000 का लोन प्राप्त हो सकता है अन्यथा ₹50000 से कम का भी लोन मिल सकता है।
अरबीआई या NBFC द्वारा प्रमाणित प्रमुख लोन एप की सूची
लोन एप | ब्याज दर शुरू |
---|---|
Navi | 9.9% p.a. |
India Lends | 10.25% p.a. |
CASHe | 33.46% p.a. |
Nira | 1.67% p.m. |
Dhani | 13.99% p.a. |
Money Tap | 13% p.a. |
KreditBee | 15% p.a. |
mPokket | 1% p.m. |
StashFin | 11.99% p.a. |
FAQ
आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे लिया जाता है?
अगर फ़ास्ट तरीके से 50 हजार तक का लोन चाहिए तो प्रमुख NBFC लोन संस्थाए जैसे -Bajaj Finserv ,Tata Capital,Navi Finserv, Dhani Loans आदि से आप आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से लोन apply कर सकते है साथ ही अन्य डॉक्यूमेंट की भी आवश्यकता पड़ेगी जैसे – बैंक स्टेटमेंट , सैलरी स्लिप या बिज़नेस डिटेल्स , एड्रेस प्रूफ इत्यादि .
किस एप से 50 हजार का लोन लेना सही रहेगा ?
अगर आपको जबभी 10 हजार से लेकर 50 हजार तक के लोन अमाउंट तक का लोन चाहिए तो आप NBFC या RBI द्वारा प्रमाणित एप या वेबसाइट हे ही लोन लें प्रमाणित एप या NBFC की लिस्ट इस लेख में दी गई है क्लिक करके पढ़ सकते हैं .
बैंक से 50000 का लोन कैसे मिलेगा?
दिए गये लेख में से किसी भी बैंक को सेलेक्ट करके उनके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ वहां पर पर्सनल लोन apply पर क्लिक करते ही एक फॉर्म open होगा उसे फिल कर लें और सबमिट कर लें .इसके कुछ ही क्षण पश्चात उस बैंक ले तरफ से कांटेक्ट किया जायेगा एवं ब्याज दर और emi और लोन सम्बंधित जानकारी एक्सप्लेन की जाएगी . सभी इन्फो आपकी वेरीफाई होने के बाद लोन आपके खातें में ट्रान्सफर कर दी जाएगी .
14 thoughts on “(LIVE प्रूफ)₹50000 का लोन कैसे मिलेगा ₹50000 Ka Loan Kaise Milega”