किसी भी बैंक से लोन किस आधार पर मिलता है? 2024

किसी भी बैंक से लोन किस आधार पर मिलता है? जब आप पहली बार बैंक में पर्सनल लोन लेने के लिए जाते हैं, तो किसी ने किसी कारणवश आपका Loan Reject हो जाता है और जब तक आप लोन लेने की Criteria/eligibility पूरा नहीं कर लेते हैं, तब तक आपको बैंक के माध्यम से लोन प्राप्त नहीं हो सकता है,

bank se loan kaise milta hai
bank se loan kaise milta hai

तो आज आपको इस लेख की सहायता से किसी भी बैंक से लोन किस आधार पर मिलता है? इसके बारे में जानकारी देंगे, जिसके सहायता से आपको Bank के द्वारा लोन लेने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो और आपको आसानी से लोन प्राप्त हो सके

हालांकि की प्रत्येक बैंक से लोन से Loan के लिए अलग अलग प्रक्रिया और अलग अलग नियम होते है, लेकिन कुछ ऐसे भी प्रक्रिया और नियम होते है, जो सभी बैंक से लोन लेने के लिए मान्य होते है, तो हम उन्हीं Criteria/eligibility को इस लेख के माध्यम से बताएंगे,

किसी भी बैंक से लोन किस आधार पर मिलता है?

इस लेख के माध्यम से हम उन सभी मुख्य प्रकारों के बारे में वर्णन करने जा रहे हैं, जिसकी सहायता से आपको लोन लेने में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो और यह ऐसे Criteria/ eligibility है, जिसे लोन लेने के लिए हर हाल में पूरा करना पड़ेगा, तो नीचे निम्न प्रकार से लोन लेने की क्राइटेरिया को वर्णन किया गया है।

#1. Age Limit

किसी भी Bank की सहायता से Loan लेने के लिए सबसे पहले आपको अपनी Age Limit Cross करना रहता है। सामान्य: Age Limit में कम से कम आपकी उम्र 21 वर्ष और अधिक से अधिक 60 होनी चाहिए।

#2. Identity Card

प्रत्येक व्यक्ति के पास एक पहचान पत्र होता है, तो लोन लेते समय भी उस पहचान पत्र का बैंक में आवश्यकता पड़ती है। आप बैंक से लोन लेते समय पहचान पत्र के रूप में Aadhar Card, Pan Card, Voter ID, Driving Licence, Passport इस्तेमाल कर सकते हैं।

पर्सनल लोन ना चुकाने पर क्या होगा?

#3. Employment

जब कभी भी आप बैंक में लोन लेने जाएंगे, तो लोन देने से पहले बैंक आपकी financial स्थिति चेक करता है, ताकि आप जो भी लोन ले रहे हैं, उसे वापस चुका सके और इसके लिए आपके पास एक रोजगार होना चाहिए।

इसके अतिरिक्त आप जो भी कार्य कर रहे हैं, उस कार्य में आप को कम से कम 2 वर्ष और अधिक से अधिक 5 वर्ष का एक्सपीरियंस होना चाहिए और कम से कम आप की मंथली इनकम ₹10000 से अधिक होनी चाहिए।

bank se loan pane ke liye Kya Karen
bank se loan pane ke liye Kya Karen

            Type of Employment 

  • Business owner
  • Self employed
  • Salaried person
  • Retired person
  • Homemaker
  • Student

#4. Residence Certificate

बैंक में लोन लेने के लिए आपके पास आवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate) होना चाहिए, इसके माध्यम से भी लोन की धनराशि निर्धारित की जाती है।

#5. Credit score

बैंक से लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर भी एक बहुत बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जब आपका क्रेडिट रिस्क और 750 के ऊपर हो, तो आपको काफी आसानी से बैंक के माध्यम से लोन प्राप्त हो जाएगा, आप जिस बैंक से लोन लेते हैं, वह बैंक का क्रेडिट स्कोर काफी आसानी से चेक कर लेता है।

#6. Bank Account

जब भी कोई बैंक लोन देता है, तो वह cash के रूप में नहीं है, वह लोन लेने वाले व्यक्ति के अकाउंट में ही डालता है, इसलिए आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए और बैंक अकाउंट उसी बैंक में होना चाहिए जिस बैंक की सहायता से आप लोन प्राप्त करना चाहते हैं।

#7. EMI Calculator

EMI Calculator एक प्रकार की डिजिटल सेवा होती है, जिसकी सहायता से आप जिस बैंक के द्वारा लोन लेंगे उसका ईएमआई कैलकुलेटर इस्तेमाल करके आपको प्रत्येक महीने कितना ईएमआई देना पड़ेगा उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वैसे, यदि आप ऑफलाइन लोन लेते हैं तो बैंक के माध्यम से आपको आसानी से पता चल जाएगा।

➤ 𝐋𝐨𝐚𝐧 𝐄𝐌𝐈 𝐂𝐚𝐥𝐜𝐮𝐥𝐚𝐭𝐨𝐫

Sr. No,EligibilityCriteria
1.Age Limit21-60 years
2.Income₹10000 से अधिक
3.Credit score750 Plus
4.Bank Accountजिस बैंक से आप Loan लेना चाहते है
5.EMI CalculatorAccording to bank
6.Residence CertificateDriving Licence, Passport  etc.
7.Identity CardAadhar Card, Pan Card, Voter ID, Driving Licence, Passport
8.EmploymentBusiness owner, Self employed, Student, Salaried person, Retired person, Homemaker,

ऑनलाइन पर्सनल लोन किस आधार पर मिलता है?

अगर आप ऑनलाइन सहायता से किसी App के द्वारा लोन प्राप्त करना चाहते हैं और आप यह जानना चाहते हैं कि ऑनलाइन पर्सनल लोन किस आधार पर मिलता है, तो हम आपको बता दें कि जितने भी लोन लेने वाले ऐप होते हैं, उन सभी ऐप के अलग नियम होते हैं।

सामान्य रूप से किसी किसी एक की सहायता से लोन लेने के लिए ऊपर दिए हुए सभी डिटेल दर्ज़ करने के साथ-साथ और भी अन्य डिटेल दर्ज करना पड़ता है और कुछ ऐसे भी ऐप होते हैं, जिनकी सहायता से आपको लोन लेने के लिए केवल पर्सनल जानकारी दर्ज करना रहता है।

वैसे, आप जिस ऐप के द्वारा लोन प्राप्त करेंगे, तो उस ऐप के माध्यम से लोन लेने की प्रक्रिया आपको उसी आपके द्वारा आसानी से प्राप्त हो जाएगा, लेकिन आपको अपनी साधारण जानकारी दर्ज करनी पड़ेगी।