आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको RBL Bank Personal Loan के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आरबीएल बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें तो आप इस लेख पर कुछ समय के लिए अपना वक्त देकर विस्तृत पूर्वक RBL Bank Personal Loan लेने के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आपको बता दें कि इस लेख की सहायता से आपको RBL Bank Personal Loan के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ RBL Bank से Personal Loan लेने के लिए Document, Eligibility और फोटो सहित अप्लाई करने का प्रोसेस के बारे में बताया जाएगा, तो ज्यादा देर ना करते हुए आइए अब हम आपको RBL Bank Personal Loan की जानकारी देते हैं।
RBL Bank Personal Loan | आरबीएल बैंक पर्सनल लोन
RBL Bank की सहायता से आपको काफी हाई अमाउंट का पर्सनल लोन प्राप्त हो सकता है। RBL Bank के माध्यम से पर्सनल लोन प्राप्त करना अपने क्रेडिट कार्ड स्कोर को बेहतर बनाने का एक बेहतरीन तरीका है। आप काफी आसानी से RBL Bank की सहायता से अपने लिए या अपने परिवार के किसी सदस्य की दुर्घटना, शादी जैसे अन्य कार्य के लिए पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं, इस प्लेटफार्म की सहायता से आपको काफी आसानी से Personal Loan प्राप्त हो जाएगा
मुद्रा लोन कितने दिन में मिलता है
RBL Bank Personal Loan संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
नीचे बताए हुए महत्वपूर्ण जानकारी पर आपको अवश्य ध्यान देना चाहिए, यह जानकारी RBL Bank की सहायता से Personal Loan प्राप्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और इस जानकारी के माध्यम से आपको RBL Bank Personal Loan प्राप्त करने में काफी मदद मिल सकती है।
- Loan Amount:- RBL Bank की सहायता से पर्सनल लोन का Minimum Amount ₹1,00,000 और Maximum Amount ₹20,00,000 है।
- Interest Rate:- RBL Bank की सहायता से पर्सनल लोन प्राप्त करने पर अलग-अलग Amount पर अलग-अलग Interest Rate है, सामान्य रूप से आपको 14% से 23% Per Annum के आधार पर इंटरेस्ट देना पड़ेगा।
- Tenure (समय अवधि):- RBL Bank के माध्यम से प्राप्त Loan को चुकाने के लिए कम से कम 12 महीने और अधिक से अधिक 60 महीने का समय मिलेगा।
- Cibil Score:- यदि आपको RBL Bank के माध्यम से Personal Loan प्राप्त करना है, तो आपका सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए।
- Processing Fees:- आप RBL Bank की सहायता से जो Personal Loan प्राप्त करेंगे, उस Personal Loan का 3.5% Processing Fees देना पड़ सकता है।
- Loan Approval Time:- अगर आप ऑनलाइन माध्यम से RBL Bank Personal Loan के लिए आवेदन करते हैं, तो 48 घंटे के अंदर आपका लोन अप्रूव हो सकता है।
दस्तावेज-RBL Bank Personal Loan
RBL Bank के माध्यम से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए नीचे बताए हुए डॉक्यूमेंट आपके पास अवश्य होनी चाहिए और यह ऐसे डॉक्यूमेंट है, जिनकी आवश्यकताएं अक्सर पड़ती है।
- Passport Size Photo With Signature
- PAN card
- Aadhar Card/Driving Licence
- Electricity Bill/Mobile Bill/Telephone Bill (Under 60 days)
- Salary bill (Upper 7.5 lakh )
पात्रता –RBL Bank Personal Loan
अगर आपको RBL Bank की सहायता से Personal Loan प्राप्त करना है, तो नीचे दिए हुए Criteria पर अवश्य ध्यान दें। यदि आप इन Criteria को पूरा नहीं करते हैं, तो आपके Personal Loan का आवेदन को Reject किया जा सकता है।
- Indian Civilization
- Age – 25 Years to 60 Years
- Monthly Income – Minimum ₹40000
- Work Experience – Minimum 1 Years
अप्लाई करें –RBL Bank Personal Loan Apply Process
RBL Bank के माध्यम से Personal Loan आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही साधारण है। आप कम समय में लोन के लिए आवेदन करके पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं, पर इससे पहले हम आपको इस बात की जानकारी दे दे की RBL Bank की सहायता से आपको जो Personal Loan प्राप्त होगा, वह आपके क्रेडिट कार्ड के स्कोर पर निर्भर करता है,
तो नीचे दिए हुए प्रोसेस को फॉलो करके आवेदन की प्रक्रिया को समझ सकते हैं और यदि आप इस बैंक के एक कस्टमर है या नही भी है, तो कोई बात नही, तभी आप Rbl Bank के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं और यह नीचे बताया हुआ लोन की प्रक्रिया इस बैंक के कस्टमर तथा इस बैंक का कस्टमर जो नहीं है, उन दोनों के लिए मान्य है।
#1. Login करे
सर्वप्रथम आपको Google Play Store के माध्यम से RBL Bank App Download करके अकाउंट क्रिएट कर लेना है, इसके बाद आपको mPin डालकर Login हो जाना है।
ऑफिसियल साईट –http://www.rblbank.com/personal-banking/loans/personal-loan
#2. Get Instant Cash पर क्लिक करें
जब आप mPin डालकर Login हो जायेंगे, तब आप RBL Bank App के Home Page पर चले जाएंगे और वहां पर आपको Get Instant Cash का एक ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
#3. Amount सेलेक्ट करें
इसके बाद आपके क्रेडिट कार्ड के स्कोर पर लोन अमाउंट दिखाई देगा, उसी के अनुसार आपको Loan Amount सेलेक्ट कर लेना है और Continue पर क्लिक करना है।
L&T Finance Pre Approved Personal Loan
#4. Choose EMI Tenure
Loan Amount Select कर लेने के पश्चात आपको अपने अनुसार EMI Tenure Select कर लेना है।
#5. Bank Account Detail
जब आप EMI Tenure Select कर लेते है, तो आपको सलेक्ट किए हुए EMI Tenure के अनुसार Interest Rate, Processing Fees, Loan Amount आदि के बारे में जानकारी मिलेगा और इसके बाद आपको RBL/Other Bank Select करके Bank name, Bank Account Number, IFSC Code की जानकारी देने के पश्चात Tick Mark करके Verify पर क्लिक करना है।
तत्काल गरीब आदमी को लोन कैसे मिलेगा ?
#6. Enter OTP
ऊपर बताए हुए सभी डिटेल को दर्ज करने के पश्चात Verify पर क्लिक करेंगे, तब आपके मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा उस OTP को दर्ज करके आगे बढ़ जाएं।
#7. Notification प्राप्त करें
इतनी सभी प्रक्रिया पूरा कर लेने के पश्चात आपको एक नोटिफिकेशन प्राप्त होगा, जिसमें आपको 48 घंटे के अंदर बैंक के माध्यम से कॉल किया जाएगा, उसमें आपको अपने लोन संबंधित जानकारी देनी रहेगी और सभी जानकारी सही हो जाने के पश्चात बैंक आपके अकाउंट में लोन ट्रांसफर कर देगा।