Which Bank Is Best For Home Loan 2024 ? होम लोन के लिए best बैंक

अगर आप इस वर्ष 2024 में Home Loan लेने के बारे में विचार किए हैं और आप यह जानना चाहते हैं कि 2024 में होम लोन के लिए कौन सा बैंक बेस्ट है? (Which Bank Is Best For Home Loan In 2024?) तो आपको बता दे की वर्ष 2024 में Home Loan प्राप्त करने के लिए SBI, Federal Bank, LIC Housing Finance आदि प्लेटफार्म है,

जिसका मुख्य कारण यह है कि यह बैंक अन्य बैंकों की तुलना में यह प्लेटफार्म इस वर्ष कम ब्याज दर पर Home Loan प्रोवाइड कर रहे है, लेकिन Home Loan ना केवल interest rate के आधार पर लेना चाहिए, बल्कि इसके साथ आपको यह भी देखना चाहिए कि Home Loan लोन पर Processing Fees, Lawyer & Valuator Fees जैसे अन्य Fees Charge क्या है?

इसके अलावा आपको बैंक द्वारा प्रोवाइड की जा रहे Home Loan के Term & Condition के साथ Safe Bank (सुरक्षित बैंक) तथा Required Cibil Score को भी समझना होगा, तो हम इस लेख के माध्यम से Home Loan संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश है, तो उससे पहले हम आपको कुछ Best Bank के बारे में बात दे, जिससे आप Home Loan प्राप्त कर सके।

A List, Which Bank Is Best For Home Loan

वर्ष 2023 के अनुसार कम ब्याज दर और कुछ चार्जेस के आधार पर कुछ ऐसे बैंक की एक लिस्ट प्रस्तुत की गई है, जिसके माध्यम से आपको आसानी से लोन प्राप्त हो सकता है, तो आप उन बैंकों में से किसी बैंक के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

New post:-चोलमंडलम से लोन अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस देखें

Lenders NameInterest RateProcessing Fees
State Bank of India8.50% – 12.95%0.35% – 1.0% + GST
IDBI Bank8.65% – 12.25%0.50% + GST
HDFC Bank8.45% Onwards0.50% + GST
Axis Bank9.10% – 9.40%1.0% + GST
PNB Housing Finance8.75% – 8.80%1% + GST
Federal Bank8.80% – 10.10%0.50% + GST
LIC Housing Financing8.50% – 8.80%0.50%+ GST
Bank of Baroda9.25% – 10.60%0.50% + GST

Which Bank Is Best For Home Loan for 2024 -25

अब नीचे कुछ महत्वपूर्ण ऐसे बैंकों के बारे में बताया गया है, जो काफी सुरक्षित और बेहतरीन सुविधा के आधार पर होम लोन प्रोवाइड कर रहे हैं, तो आप नीचे दिए हुए बैंकों के माध्यम से किसी भी बैंक के द्वारा होम लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Which Bank Is Best For Home Loan

New post:-L&T Personal Loan तुरंत लोन के लिए apply करें

#1. SBI Home Loan

वर्तमान समय में Home Loan प्राप्त करने के लिए SBI एक बेस्ट प्लेटफॉर्म है। फिलहाल वर्तमान समय में यह बैंक कम ब्याज दर पर अपने कस्टमर को होम लोन प्रोवाइड कर रहा है तथा अभी तक इस बैंक ने लगभग 30 लाख से ज्यादा व्यक्तियों को होम लोन प्रोवाइड कर चुका है और यह एक भारतीय बैंक होने के साथ-साथ सुरक्षित बैंक है

इस बैंक के कस्टमर की संख्या भी काफी ज्यादा देखी गई है। इसके अलावा होम लोन के सेगमेंट में इसका बुक साइज 5.05 ट्रिलियन रुपए है और पिछले कुछ समय में होम लोन लेने वाले ग्राहकों की 11% की वृद्धि देखी गई है। SBI Home Loan का विवरण नीचे निम्न प्रकार से दिया गया है।

  • Home Loan Amount –  Almost 75 Lacks and Up
  • Tenure – 30 Years
  • Interest rate – 8.50% to 12.95%
  • Sibil score – 750
  • Processing fees – 0.35% to 1.0%+ GST

New post:-(apply in 2 min.) Piramal Finance Personal Loan 

#2. Axis Bank Home Loan

Axis Bank, प्राइवेट सेक्टर का एक काफ़ी जाना माना बैंक है, जिसकी स्थापना 1993 हुई हैं पूरी दुनिया में इस बैंक के ब्रांच की संख्या 4,903 है। इस बैंक के माध्यम से होम लोन लेने का एक सबसे बड़ा फायदा यह है कि करीब 10 से 15 वर्ष बाद होम लोन प्राप्त किए हुए व्यक्ति को 6 महीने की EMI पर छूट दी जाती है, लेकिन इसके लिए व्यक्ति को अपनी सभी EMI नियमित रूप से पेमेंट करना पड़ेगा।

  • Home Loan Amount –  Up to 5Cr.
  • Tenure – 30 Years
  • Fixed Interest Rate – 14%
  • Floating Interest Rate – 9.10% to 9.40%
  • Sibil score – 750
  • Processing fees – 1.0%+ GST

#3. LIC Housing Financing

आज के वर्तमान समय में आप LIC House Financing के माध्यम से होम लोन प्राप्त कर सकते हैं। यह फाइनेंस कंपनी विशेष परिस्थितियों में होम लोन पर कुछ छूट प्रोवाइड कर देता है। सामान्य रूप से कहा जाए, तो LIC House Financing के माध्यम से लगभग होम लोन का 90% धनराशि प्राप्त कर सकते हैं। LIC House Financing के द्वारा प्रोवाइड किए जाने वाला होम लोन का विवरण नीचे निम्न प्रकार से दिया गया है।

New post:-LIC Home Loan Apply 2023 Lic से होम लोन कैसे लें ?

  • Home Loan Amount – More than 2 Crs and & up to 15 Crs
  • Tenure – 30 Years
  • Interest Rate – 8.50% to 8.60% (salaried person)
  • Interest Rate – 8.60% to 8.80% (non salaried person)
  • Sibil score – 700 above
  • Processing fees – 0 to 0.50%+ GST

#4. PNB Housing Finance

आप PNB Housing Finance के माध्यम से कम ब्याज दर Home Loan प्राप्त कर सकते हैं तथा Required Home Loan का 90% Amount मिल सकता है। इसके अतिरिक्त यदि आपका Credit Score बढ़िया है, तो इस बैंक के माध्यम से आपको कुछ छूट भी प्राप्त हो सकता है, लेकिन फिर भी काफी एक्सपर्ट का ऐसा मानना है कि इसमें सुविधाएं थोड़ी कम मिलती हैं और PNB Housing Finance से होम लोन संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी नीचे प्रकार से दी गई है।

  • Home Loan Amount – up to 35 Lakhs
  • Tenure – 30 Years
  • Interest Rate – 8.75% (salaried person)
  • Interest Rate – 8.80% (non salaried person)
  • Cibil Score – minimum 611
  • Processing fees – 1% + GST

#5. Federal Bank

वर्तमान समय में होम लोन लेने के लिए Federal Bank भी एक बेस्ट ऑप्शन है। Federal Bank की सहायता से आपको अपने होम लोन का 85% Amount प्राप्त हो जाएगा। इसके साथ इसकी प्रोसेसिंग फीस काफी काम और कम डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पर ही आपको लोन प्राप्त हो सकता है तथा Federal Bank की Home Loan EMI जमा करने में काफी सुविधा मिलेगी और Federal Bank की सहायता से लोन Home Loan का विवरण नीचे निम्न प्रकार से दिया गया है।

New post:-एसबीआई बैंक से पशुपालन लोन कैसे लें?

  • Home Loan Amount – up to 1500 Lakhs
  • Tenure – 30 Years
  • Interest Rate – 8.80% to 10.10%
  • Cibil Score – 650 Above
  • Processing fees – 0.50% + GST

होम लोन लेने संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

New post:-भारतीय स्टेट बैंक से लोन अप्लाई करें 

होम लोन लेने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी पर ध्यान देना चाहिए और उन जानकारी को नीचे निम्न प्रकार से प्रदर्शित किया गया है, जिसकी सहायता से आपको होम लोन लेने में काफी मदद मिल सकती है।

#1. Safe Bank चुने

होम लोन या फिर कोई भी अन्य लोन लेने के लिए आपको पहले सुरक्षित बैंक चुनना है, अगर आप सुरक्षित बैंक चुनते हैं, तो आपके साथ किसी भी प्रकार से कोई फ्रॉड गिरी नहीं हो सकती है और बैंक के माध्यम से भी कुछ मदद मिल सकती है।

New post:-PPF Account Interest Rate 2023-24

#2. Down Payment

Down Payment वह पेमेंट है जो आपके आवास के कुल राशि में से कुछ हिस्सा आपको देना पड़ेगा, तो ऐसी स्थिति में ज्यादातर बैंक अपनी लोन बेचने के लिए आवास की कुल कुल रकम अर्थात 100% होम लोन का रकम देने के लिए तैयार रहते हैं, तो ऐसी स्थिति में ज्यादा रकम पर आपको ज्यादा ब्याज दर देना पड़ सकता है, तो हो सके तो आप 10 से 20% Down Payment रखे।

#3. Interest Rate

अलग-अलग बैंकों द्वारा होम लोन पर या फिर किसी अन्य लोन पर अलग-अलग इंटरेस्ट लगाया जाता है, तो आपको सबसे पहले सभी बैंकों के होम लोन इंटरेस्ट के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेना है। यदि आपको किसी बैंक से अन्य बैंक की तुलना में 0.50% कम Interest Rate मिलता है, तो आपके EMI में काफी कमी आ सकती है, तो इसका खास ख्याल अवश्य रखें।

#4. Charges की जांच करें

जब आप किसी Bank से Home Loan लेंगे, तो होम लोन देने से पहले बैंक आप की प्रॉपर्टी की जांच करता है, जिसके लिए वह Valuator, Lawyer जैसे अन्य Fees Charge करता है, तो आपको इन सभी चार्ज के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लेने हैं और आपको यह भी देखना है कि कौन सा बैंक इस प्रकार के खर्च पर कम फीस चार्ज कर रहा है, उसके हिसाब से आपको तुलना करके होम लोन के लिए सही बैंक चुनना है।

New post:-महिला समूह लोन योजना से लोन कैसे ले?

#5. Mortgage Insurance

होम लोन एक प्रकार की बीमा होती है और यह काफी लंबे समय के लिए होता है तो यदि बीच में अबकी आकाश में मृत्यु हो जाती है, तो इस स्थिति में बैंक द्वारा कुछ सुविधा मिलती है तो आपको इन सुविधाओं का भी जानकारी रखनी है और उसी के अनुसार लोन के लिए आवेदन करना है।

#6. Duration

लोन लेने से पहले आपको समय अवधि के बारे में भी अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लेनी है। आप जितने लंबे समय के लिए लोन प्राप्त करेंगे, आपको उतना ही ज्यादा इंटरेस्ट रेट देना पड़ सकता है, तो आप अपने अनुसार इसके बारे में भी विचार करके लोन प्राप्त करें।

Which Bank Is Best For Home Loan Related FAQs

अभी तक हमने आपको इस लेख के माध्यम से Which Bank Is Best For Home Loan से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है, फिर भी आपके पास किसी प्रकार इस टॉपिक से संबंधित कुछ सवाल है नीचे दिए हुए कुछ सवाल पर उनके जवाब पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।

Which bank provides 100% home loan?

RBI के अनुसार होम लोन का 100% अमाउंट नही दिया जा सकता है, अगर आपको किसी की स्थिति में कोई बैंक द्वारा home loan का 100% amount दिया जा रहा है, तो आप सतर्क हो जाए और पूरी तरह से जांच विचार करके फैसला ले और इस Case में आपको ज्यादा मात्रा में Interest Rate भी देना पड़ सकता है।

Which govt bank is best for home loan?

आपको अलग अलग Government Bank के माध्यम से अलग-अलग सुविधाओं के आधार पर होम लोन किया जाएगा आप अपनी सुविधा के अनुसार होम लोन प्राप्त करने के लिए गवर्नमेंट बैंक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

How to get 90% of Home Loan?

वर्तमान समय में LIC Housing Financing के माध्यम से 90% का Home Loan मिल जाएगा। हालांकि, यह समय के अनुसार अलग-अलग केस में बदलते रहते हैं, तो बैंक या फिर कोई फाइनेंस कंपनी अपनी स्थिति के अनुसार 90% तक Home Loan मिल सकता है।