Muthoot Finance से लोन के योग्यता और तरीका देखें Muthoot Finance Personal Loan

क्या आप Muthoot Finance Personal Loan की सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप काफी आसानी से कम से कम 14% से 22% के ब्याज दर पर 10 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपए का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं और आप अपने बेहतर Credit Score, Income, Employer Details, Employment Nature जैसे अन्य चीजों के आधार पर पर्सनल लोन के ब्याज दर में कुछ छूट भी पा सकते हैं, तो आइए हम आपको विस्तार पूर्वक बताते हैं कि Muthoot Finance Se Personal Loan कैसे लें?

Muthoot Finance Personal Loan के बारे में जानकारी

Muthoot Finance वित्तीय सुविधाएं उपलब्ध कराने वाली भारत में उपस्थित केरल राज्य की एक कंपनी है, जिसकी स्थापना 1939 में Mathai George Muthoot के द्वारा की गई थी, जिसके माध्यम से आप ना केवल इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, बल्कि Insurance तथा Loan जैसी अन्य वित्तीय सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं और आप ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनो माध्यम से इस कंपनी द्वारा Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं।

newicon होम लोन के लिए best बैंक

Muthoot Finance Personal Loan संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

Muthoot Finance कंपनी से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपको नीचे दिए हुए कुछ महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान देना चाहिए, इसमें आपको Muthoot Finance Personal Loan संबंधित Loan Amount, Cibil Score, Tenure, Interest Rate जैसे अन्य चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त करने का मौका मिलेगा।

  • Loan Amount:- Muthoot Finance के द्वारा आपको आपके Cibil Score, Salary, Bank Statement जैसे अन्य चीजों के आधार पर 10 लाख रुपए से लेकर 15 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त हो सकता है।
  • Interest Rate:- सामान्य रूप से Muthoot Finance Personal Loan पर लगने वाला ब्याज दर न्यूनतम 14% और अधिकतम 22% के करीब है, लेकिन यह ब्याज दर Income, Employer Details, Nature of the employment, Credit Score जैसे अन्य चीजों के आधार पर कम हो सकता है और इन सब चीजों को देखते हुए ब्याज दर निर्धारित किया जाएगा।
  • Tenure:- Muthoot Finance कंपनी के माध्यम प्राप्त किए हुए Personal Loan को चुकाने का न्यूनतम समय 12 महीने और अधिकतम समय 60 महीने का है। वैसे यह आपके द्वारा लिए गए Loan Ammount पर भी निर्भर कर सकता है।
  • Processing Fees:- Muthoot Finance कंपनी के द्वारा Personal Loan प्राप्त करने के लिए Loan Amount का 2% से लेकर 4 % तक का Processing Fees देना पड़ सकता है।
  • Cibil Score:- Muthoot Finance कंपनी से Loan प्राप्त करने के लिए आपका Cibil Score कम से कम 700 होना अनिवार्य है।
  • Loan Approval Time:- जब आप Online माध्यम से Muthoot Finance कंपनी में Personal Loan के लिए आवेदन कर देंगे, तो Loan Amount प्राप्त करने के लिए आपको 8 घंटे से लेकर 24 घंटे तक इंतजार करना पड़ेगा।

newicon चोलमंडलम से लोन अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस

दस्तावेज –Muthoot Finance Personal Loan

Muthoot Finance की सहायता से Personal Loan के लिए आवेदन करने से पहले आपके पास नीचे दिए हुए डॉक्यूमेंट अवश्य होनी चाहिए, तो आप उन डॉक्यूमेंट को अवश्य अपने पास रखें।

Self Employed Person के लिए

  • Income Proof
  • Bank Account
  • Address Proof (Aadhaar card/Passport/Utility bills/Voter Id)
  • Photo Identity Proof (Aadhaar/Voter Id/Driving license)
  • Proof of Business Existence
  • Proof of Residence Ownership
  • Proof of Office Address and Ownership

Salaried Person के लिए

  • Identity proof
  • Address proof
  • Bank statement
  • Bank account
  • Three latest salary slips

newicon L&T Finance Pre Approved लोन कैसे मिलेगा ?

पात्रता –Muthoot Finance Personal Loan

किसी भी बैंक या फिर फाइनेंस कंपनी के माध्यम से लोन लेने के लिए उस बैंक या फिर फाइनेंस कंपनी के Criteria को ध्यान में रखना बहुत ही आवश्यक है, तो Muthoot Finance कंपनी की सहायता से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपको नीचे दिए हुए Eligibility पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए।

  • Salaried or Self-Employed Person
  • Age – Minimum 18 Years
  • Resident of India

आवेदन तरीका –Muthoot Finance Personal Loan

Muthoot Finance Personal Loan प्राप्त करने के लिए आप 2 तारीख को को अपनाकर आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं, जिन्हें नीचे निम्न प्रकार से वर्णन किया गया है। सामान्य रूप से हम आपको बता दें कि पहली प्रक्रिया साधारण प्रक्रिया है, जिसमें आपको कुछ जरूरी टेल दर्ज करने हैं और दूसरी प्रक्रिया Instant Personal Loan प्राप्त करने की प्रक्रिया है।

newicon एसबीआई बैंक से पशुपालन लोन 

1st – सामान्य प्रोसेस

Simple Process में आपके द्वारा कुछ जरूरी डिटेल दर्ज कर देने के पश्चात Muthoot Finance कंपनी के माध्यम से आपको कॉल प्राप्त होगा और फिर आप लोन संबंधित जानकारी देने के पश्चात पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसमें आपको मुख्य रूप से नीचे दिए हुए 4 Step Follow करना होगा, फिर आपको काफी आसानी से Personal Loan प्राप्त हो सकता है।

#1. Official Website पर जाए

सर्वप्रथम आपको Muthoot Finance Personal Loan की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना है। यदि आप चाहें, तो नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके Personal Loan Apply के Home Page पर जा सकते है।

यहाँ क्लिक करें – https://plleads.muthootfinance.com/

image 7

#2. Basic Detail दर्ज करें

जैसे ही आप ऊपर दिए हुए लिंक पर क्लिक करते हैं, तो Personal Loan Apply के Home Page पर पहुंचेंगे, वहां पर आपको सबसे पहले कुछ Basic Detai जैसे Name Mobile Number Email ID, Service Area दर्ज करके Get OTP पर क्लिक कर देना है।

newicon L&T Personal Loan तुरंत लोन के लिए apply करें 

image 8

#3. Contact Detail दर्ज करें

Get OTP पर क्लिक करने के पश्चात प्राप्त OTP Verify करे और फिर आप Contact Detail के Page पर चलें जाएंगे, जिसमें आपको date of birth, residence pin code, City PAN card number address company की official website, company name दर्ज करके next पर क्लिक कर देना है।

image 9

#3.  Submit Detail पूरा करें

इतनी प्रक्रिया के पश्चात आप Submit Detail के पेज पर विजिट हो जाएंगे उसमें आपको अपना salary detail और Loan Amount, Tenure के बारे में जानकारी देने के पश्चात EMI चेक करके Apply Now पर क्लिक करें।

image 10

#4. Call Receive करें

Apply Now पर क्लिक करने के पश्चात आप Muthoot Finance Personal Loan की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी और फिर कुछ समय बाद आपके मोबाइल नंबर पर Call आएगा, उसके बाद वेरीफाई कर लेने के पश्चात आपका लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।

newicon  Piramal Finance Personal Loan

2nd – Instant Loan आवेदन तरीका

पहली प्रक्रिया के माध्यम से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपको ज्यादा डिटेल देने की आवश्यकता नहीं पड़ी थी, लेकिन यदि आप तुरंत 8 घंटे के अंदर लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा,

स्टेप को पूरा करने के पश्चात 8 घंटे के अंदर आपके बैंक अकाउंट में लोन अमाउंट प्राप्त हो सकता है, लेकिन उससे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात Apply Loan Online के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

image 11

#1. Applicant detail दर्ज़ करें

Apply Loan Online के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आप एक नए पेज Applicant Detail पर चले जाएंगे और उस पेज पर आपको Service Area, Source of Income, Mobile Number, Date of Birth, PAN Card Number दर्ज करके Verify पर क्लिक कर देना है।

image 12

#2. Application form फिल करें

जैसे ही आप Applicant Detail Verify कर लेते हैं, तो आपके सामने Application form ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको अपना पर्सनल डिटेल जैसे Name, Mobile Number, Bank Detail, Loan Purpose आदि चीजों के बारे में जानकारी देनी रहेगी, तो आप उसे दर्ज कर दे।

image 13

#3. Address detail दर्ज करें

Address detail के ऑप्शन में आपको Residence के बारे में जानकारी देना है, फिर आप अपना Permanent Address, Current Address और फिर आपको अपना Office Address दर्ज करना है।

image 14

#4. Co applicant form दर्ज करे

यदि आप किसी व्यक्ति के साथ Loan के लिए आवेदन कर रहे, तो Co Applicant Form के ऑप्शन में आप उस व्यक्ति की जानकारी दे सकते हैं और यदि आप खुद अप्लाई कर रहे हैं, तो छोड़ सकते हैं।

image 15

#5. Reference दर्ज करें

Co applicant form की जानकारी देने के पश्चात आपको एक Reference का ऑप्शन मिलेगा, तो यदि आपको कोई Reference मिला है, तो दर्ज कर देना है अन्यथा इसे भी छोड़ सकते हैं।

image 16

#6. Submit करें

जब आप ऊपर की सभी प्रक्रिया पूर्ण कर लेते हैं, तो आपको नीचे कुछ Term and Condition मिलेगा, तो उसे पढ़ने के पश्चात Tick Mark करें और फिर Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर दे, फिर कुछ घंटे बाद आपके पास आपके बैंक अकाउंट में पहुंच जाएंगे या आपके घर कंपनी का कोई एजेंट आकर वेरीफाई करने के पश्चात आपका लोन अप्रूव कर देगा।

image 17

Leave a comment