Edelweiss से लोन कैसे apply करें?Edelweiss Personal Loan 2024

(Edelweiss Personal Loan) Edelweiss Retail Finance Company, मुंबई के टॉप फाइनेंस कंपनी है और पूरे भारत देश में इस कंपनी की ऑफिस की संख्या 450 से अधिक है तथा इस कंपनी में एम्पलाई की संख्या 10000 से ज्यादा देखी गई है। यह Edelweiss Company, Investment और Advisory की बेहतरीन Services प्रोवाइड करती है और Loan की सुविधा भी प्रोवाइड करती है, तो आपको इस कंपनी के माध्यम से काफी आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त हो जाएगा, जिसके बारे में नीचे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है।

Edelweiss Personal Loan की जानकारी

जैसा कि आपको उपर बताया गया है कि Edelweiss एक फाइनेंस कंपनी है, तो यह कंपनी Product Suite Contains, SME Finance, Loan Against Property, Lease Rental Discounting, Construction Finance जैसे अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहती हैं तथा इसका पूरा नाम Edelweiss Retail Finance है और जहां तक बात है इस कंपनी के माध्यम से पर्सनल लोन की तो आप इस कंपनी के द्वारा 25% प्रतिवर्ष की ब्याज दर पर अधिकतम ₹2000000 तक की धनराशि 4 वर्ष के लिए प्राप्त कर सकते हैं।

newicon होम लोन के लिए best बैंक in 2024

Edelweiss Personal Loan संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

Edelweiss की सहायता से Personal Loan प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए हुए कुछ जरूरी बातों पर अवश्य ध्यान दें, यह जरूरी बातें आपको इस फाइनेंस कंपनी के माध्यम से लोन लेने में काफी मदद करेगी।

  • Loan Amount:- Edelweiss Retail Finance की सहायता से आप Personal Loan के रूप में अधिकतम 20 लाख रुपए की धनराशि प्राप्त कर सकते हैं।
  • Interest Rate:- आप इस Edelweiss Retail Finance की सहायता से Personal Loan के रूप में जो भी धनराशि प्राप्त करेंगे, उस लोन की धनराशि पर आपको 25% प्रतिवर्ष के अनुसार ब्याज दर देना पड़ेगा।
  • Tenure:- पर्सनल लोन के रूप में प्राप्त किए हुए धनराशि को Repayment करने के लिए आपको अधिकतम 4 वर्ष का समय मिलेगा। वैसे, Loan Amount के आधार पर निर्धारित हो सकता है।
  • Processing fees:- अगर इस फाइनेंस कंपनी के माध्यम से लोन प्राप्त करने की Processing Fees के बारे में बात की जाए, तो आपके Loan Amount का 2% चार्ज देना पड़ेगा।
  • Cibil Score:- खासतौर से पर्सनल लोन अमाउंट, सिविल स्कोर पर निर्भर करता है, तो इस फाइनेंस कंपनी के माध्यम से आपको पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपका Cibil Score 700 से अधिक होना चाहिए।

newicon चोलमंडलम से लोन अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस

  • Loan Approval Time:- जब आप इस फाइनेंस कंपनी से अपनी आवश्यकता अनुसार लोन की धनराशि प्राप्त करने के लिए अप्लाई की प्रक्रिया पूर्ण कर लेंगे तो आपको इस फाइनेंस कंपनी के माध्यम से लोन प्राप्त करने में 2 दिन का वक्त लग सकता है।

Edelweiss Personal Loan दस्तावेज

अगर Edelweiss की सहायता से Personal Loan प्राप्त करना है, तो नीचे बताए हुए डॉक्यूमेंट आपके पास अवश्य होने चाहिए, तो आप लिस्ट पर ध्यान देकर यह जान सकते हैं कि कौन-कौन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी।

  • PAN card
  • Aadhar card
  • Passport size Photo
  • 6 month bank statement
  • Bank account detail
  • Last 3 Month Salary Slip

Edelweiss Personal Loan पात्रता

इस Edelweiss फाइनेंस कंपनी के माध्यम से लोन लेने के लिए कुछ Eligibility को पूर्ण करना पड़ता है और उन Eligibility का वर्णन नीचे निम्न प्रकार से किया गया है।

newicon L&T Finance Pre Approved Personal Loan

  • आपकी न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 55 वर्ष होनी चाहिए।
  • आपको अपने काम में 3 वर्ष का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
  • आप की मंथली सैलरी कम से कम ₹20000 होनी चाहिए।
  • जो व्यक्ति मुंबई, चंडीगढ़, पुणे, अहमदाबाद, कोलकाता, लखनऊ, बेंगलुरु, नागपुर, इंदौर, वडोदरा, दिल्ली एनसीआर, उदयपुर, जयपुर, हैदराबाद और चेन्नई के दाने वाले हैं वही व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।

Edelweiss Personal Loan Apply प्रोसेस

अगर आप Online माध्यम से Edelweiss की सहायता से Personal Loan प्राप्त करना है और आप आवेदन की प्रक्रिया को समझना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए हुए कुछ स्टेप को फॉलो करके ऑनलाइन माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं और Edelweiss Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं।

newicon एसबीआई बैंक से पशुपालन लोन कैसे लें?

#1. Official website पर जाएं

सर्वप्रथम आपको Edelweiss Personal Loan की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना है, आप नीचे दिए के फोटो के माध्यम से काफी आसानी से समझ सकते हैं।

image 17

#2. Apply Now

ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको लोन संबंधित कुछ जानकारी प्राप्त होगी और नीचे Apply Now का ऑप्शन दिखाई देगा, तो आपको Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

image 18

#3. Loan Type Select करें

Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको Loan Type Select करना रहेगा, तो आप अपने अनुसार Loan Type Select करें।

newicon L&T Personal Loan तुरंत लोन के लिए apply करें 

image 19

#4. Personal Detail दर्ज़ करें

Loan Type Select करने के पश्चात आपके सामने एक नया Page Open हो जाएगा, जिसमें सबसे पहले आपको अपने Personal Detail की जानकारी देनी रहेगी, जिसमें आपको अपना Name, Address, Mobile Number जैसे अन्य चीजें दर्ज कर देनी है।

image 20

#5. Loan Detail दर्ज करें

Personal Detail दर्ज करने के पश्चात आपको थोड़ा सा स्क्रॉल करके नीचे चले जाना है और वहां पर आपको Please Enter Your Loan Detail का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमें आपको लोन संबंधित जानकारी देनी रहेगी, तो पूछी गई सभी जानकारी को अच्छे से दर्ज करें।

newicon (apply in 2 min.) Piramal Finance Personal Loan

image 21

#6. Income Detail दर्ज़ करें

Loan Detail सेलेक्ट कर लेंगे, तब आपको Type Of Employment सेलेक्ट करने का एक ऑप्शन मिलेगा और जैसे ही आप एंप्लॉयमेंट सेलेक्ट कर लेते हैं, तो आपको Income Detail दर्ज़ करना रहेगा, तो आप उसे सावधानीपूर्वक दर्ज करें।

image 22

#7. Submit करें

जब आप ऊपर के सभी प्रक्रिया को पूर्ण कर लेते हैं, तो अंत में आपको Captcha Fill करना रहेगा, तो आप Captcha Fill करके Term & Condition को पढ़ने के पश्चात Tick Mark करें और अंत में आपको एक Submit का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

image 23

#8. Customer Care से सम्पर्क करें

जब आप ऊपर बताए हुए सभी प्रक्रिया को पूर्ण कर लेते हैं, तो आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर या फिर ईमेल आईडी पर कॉल या मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें लोन संबंधित वेरीफाई की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी और फिर कस्टमर केयर के माध्यम से आपको जानकारी दी जाएगी, जिसको फॉलो करके आप काफी आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a comment