क्या आप Cholamandalam Investment & Finance Company की सहायता से पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं या Cholamandalam Se Personal Loan Kaise Le के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ सकते हैं, इस लेख के माध्यम से Cholamandalam Personal Loan प्राप्त करने के लिए विस्तृत जानकारी दी गई है।
इसके अतिरिक्त हम आपको बता दें कि Cholamandalam Investment & Finance Company चेन्नई की एक काफी अच्छी मानी जाने फाइनेंस कंपनी है और वर्तमान समय में इस फाइनेंस कंपनी के ग्राहक की संख्या लगभग 25 लाख से ज्यादा है और यह प्लेटफार्म कई अलग-अलग प्रकार की सुविधाएं देता है,
जिसमें यह पर्सनल लोन की भी सुविधा देता है, तो इस फाइनेंस कंपनी के माध्यम से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए यह लेख आपकी काफी मदद कर सकता है, तो ज्यादा देर ना करते हुए आइए अब हम आपको Cholamandalam Personal Loan तथा Cholamandalam Se Personal Loan Kaise Le के बारे में जानकारी देते हैं।
Cholamandalam Se Personal Loan Kaise Le
Personal Loan प्राप्त करने के लिए Cholamandalam एक बहुत ही बेस्ट प्लेटफॉर्म है, आपको इस प्लेटफार्म के माध्यम से काफी कम ब्याज दर पर अच्छा खासा अमाउंट का लोन प्राप्त हो जाएगा। इस प्लेटफार्म के माध्यम से आप ना केवल Personal Loan ही प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि Home Loan, Vehicle Loan जैसे और भी अन्य काफी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
New post:-मुझें तुरंत लोन चाहिए क्या करू ?
इसके अतिरिक्त यदि आपको अपने छोटे-मोटे बिजनेस के लिए भी लोन लेना है, तो आपको इस प्लेटफार्म से काफी आसानी से मिल जाएगा। हालांकि, हम बात कर रहे हैं पर्सनल लोन की तो हम आपको बता दें कि इस प्लेटफार्म के माध्यम से लगभग 4 Lakh से ज्यादा लोगों ने Personal Loan प्राप्त किया है, तो Cholamandalam Personal Loan संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।
चोलमंडलम पर्सनल लोन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
Cholamandalam की सहायता से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपको नीचे दिए गए महत्वपूर्ण बातों पर अवश्य ध्यान देना चाहिए। यह सभी बातें आपको लोन लेने में मदद करेंगे और इस प्लेटफार्म की सहायता से पर्सनल लोन संबंधित जानकारी प्राप्त होगा।
New post:-50 हजार का लोन कैसे पायें ?
- Loan Amount:- Cholamandalam प्लेटफार्म की सहायता से आपको लगभग 3 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त हो सकता है।
- Interest Rate:- आप Cholamandalam की सहायता से जो लोन प्राप्त करेंगे, उसका Interest Rate 15% से लेकर 21% प्रतिवर्ष के हिसाब से देना पड़ेगा।
- Tenure (समय अवधि):- सामान्य रूप से Cholamandalam प्लेटफार्म की सहायता से लोन प्राप्त करने के पश्चात उसे चुकाने के लिए कम से कम 3 महीने और अधिक से अधिक 36 महीने का समय मिलेगा।
- Processing fees:- आप Cholamandalam के द्वारा जितने भी लोन की धनराशि के लिए आवेदन करेंगे, उस लोन को प्राप्त करने के लिए Loan Amount का 3% देना पड़ेगा।
- Cibil score:- Cholamandalam के द्वारा पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपका Cibil Score 700 से ज्यादा होना चाहिए।
- Loan approval time:- आप Cholamandalam की सहायता से लोन के लिए जो धनराशि आवेदन करेंगे, उसे प्राप्त करने में आपको लगभग 15 मिनट का समय लगेगा।
चोलमंडलम लोन के लिए दस्तावेज
Cholamandalam Investment & Finance Company की सहायता से लोन प्राप्त करने के लिए नीचे दिए हुए डॉक्यूमेंट होने चाहिए, तो यदि आप Cholamandalam की मदद से पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे दिए हुए डॉक्यूमेंट को अवश्य अपने पास रखें।
- PAN card
- Aadhar card
- Bank account
- Passport Size photo
- Signature
- Income Proof
चोलमंडलम लोन के लिए योग्यता
Cholamandalam कंपनी के माध्यम से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ योग्यताएं भी होनी चाहिए और उन्ह सभी पात्रता को नीचे निम्न प्रकार से प्रदर्शित किया गया है, जो Cholamandalam के माध्यम से Loan Provide करने में काफी मदद कर सकती है।
- भारतीय नागरिकता
- Salaried/Self Employed Person
- Minimum Salary -15000
- Age – 23
चोलमंडलम Personal Loan Apply Process
New post:-ऋण कैसे माफ करा सकते हैं?
Cholamandalam कंपनी के माध्यम से लोन आवेदन करने का प्रोसेस नीचे निम्न प्रकार से दिया गया है, तो आप उन प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं और Cholamandalam प्लेटफार्म की सहायता से लोन आवेदन करने के पश्चात 15 मिनट के अंदर लोन प्राप्त कर सकते हैं।
#1. Chalo One App Download करें
Cholamandalam की सहायता से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपको Play Store के द्वारा Chalo One App Download कर लेना है।
New post:-पर्सनल लोन ना चुकाने पर क्या होगा?
#2. Register करें
Chalo One App Download करने के पश्चात आपको ऐप ओपन करना है, उसके बाद आपको अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर दर्ज करके Enable Location To Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
#3. Generate MPin
Register की प्रक्रिया पूरा करने के पश्चात आपको 4 अंकों का एक mPin Generate करना है, तो आप mPin Generate करने के पश्चात उसे कंफर्म कर दें और फिर mPin दर्ज करके लॉगिन हो जाए।
New post:-बैंक से लोन किस आधार पर मिलता है?
#4. Permission Allow करें
mPin दर्ज करके लॉगिन होने के पश्चात यह ऐप आपसे कुछ परमिशन मांगेगा, तो आप इस ऐप को परमिशन दें और Tick Mark करने के पश्चात Proceed के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
New post:-एसबीआई बैंक से पशुपालन लोन कैसे लें?
#5. Apply Loan
जब आप Permission Allow करके आगे बढ़ जाएंगे, तो आप होम पेज पर चले जाएंगे और होम पेज पर आपको एक Apply Now का एक ऑप्शन मिलेगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
New post:-कोटक महिंद्रा बैंक से लोन कैसे मिलेगा
#6. Loan Amount दर्ज करें
इसके बाद आपको जितने अमाउंट के लोन की आवश्यकता है, उस लोन अमाउंट को दर्ज करें और Proceed पर क्लिक करें।
#6. Eligibility Check करें
Loan Amount दर्ज करने के पश्चात Eligibility Check करने का ऑप्शन मिलेगा, तो सबसे पहले आपको अपना Pan Card दर्ज करके आगे बढ़ जाना है और इसके बाद आपको अपना Personal Detail देने के पश्चात employment के बारे में जानकारी दर्ज कर देना है
और आपके द्वारा दर्ज किए हुए जानकारी के अनुसार आप जितने लोन अमाउंट के लिए एलिजिबल होंगे, वह लोन अमाउंट आपके मोबाइल स्क्रीन पर शो होने लगेगा और इसके साथ उसमें आपको एक प्रोसीड का ऑप्शन मिलेगा, तो उस पर क्लिक करके आगे बढ़ जाएं।
#7. KYC पूरा करें
जब आप लोन के लिए एलिजिबल हो जाएंगे, तो लोन प्राप्त करने के लिए KYC की प्रक्रिया पूर्ण करनी रहेगी, तो आपको अपने डॉक्यूमेंट के फोटो अपलोड करने के पश्चात एड्रेस की जानकारी दे देनी है और अंत में Proceed पर क्लिक करना है। इसके बाद फिर से एक बार लोन कंफर्म करना रहेगा, तो उसे कंफर्म करके आगे बढ़ जाए।
#8. Pre Sanction पूरा करें
KYC की प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात आप Pre Sanction के पेज पर चले जाएंगे, वहां पर आपको अपने पिता का नाम और रिफ्रेंस देने के पश्चात परिवार के किसी सदस्य का मोबाइल नंबर दर्ज करें और Tick Mark करके Confirm पर क्लिक करें।
#10. Bank Detail दर्ज़ करें
इतनी सारी प्रक्रिया पूर्ण कर लेने के पश्चात अंत में आपको अपना Bank Detail की जानकारी देनी रहेगी, तो आप जिस बैंक में लोन प्राप्त करना चाहते हैं, उस बैंक का Account Number, IFSC Code के बारे में जानकारी देने के पश्चात Proceed पर क्लिक करें।
#11. Confirm करें
जब आप ऊपर के बताए हुए सभी प्रक्रिया को सही से दर्ज कर देते हैं, तो अंत में आपको एक कंफर्म का ऑप्शन मिलेगा, तो यदि आप कंफर्म कर देते हैं, तो कुछ समय बाद आपका लोन अकाउंट आपके बैंक अकाउंट में पहुंच जाएगा। इस प्रकार से आप Cholamandalam Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं।
9 thoughts on “चोलमंडलम से लोन अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस देखें Cholamandalam Se Personal Loan Kaise Le”