Phonepe Se Loan Kaise Le आज के वर्तमान समय में UPI App कई तरह के नए नए फीचर्स लांच कर रहे हैं, जिसकी सहायता व्यक्ति आज के वर्तमान समय में ना केवल Mobile Recharge, Money Transfer, Ticket Booking जैसे कार्य कर सकता है, बल्कि Loan भी प्राप्त कर सकता है, तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से एक UPI App, फोन पे से लोन कैसे ले (Phonepe Se Loan Kaise Le) के बारे में जानकारी देंगे।
यदि आपको लोन की आवश्यकता है और आप एक Phonepe User है, तो आपको यह लेख अवश्य पढ़ना चाहिए। इस लेख के माध्यम से आपको Phonepe के माध्यम से लोन लेने के ऐसे तरीकों के बारे में जानने का मौका मिलेगा, जिसके माध्यम से आप बिल्कुल कम समय में और बिल्कुल ही आसानी से Phonepe के द्वारा लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Phonepe Se Loan Kaise Le संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें
Phonepe से लोन लेने से संबंधित सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि Phonepe किसी भी प्रकार का कोई लोन प्रोवाइड नहीं करता है। Phonepe कुछ ऐसे App का विज्ञापन दिखाता है, जो लोन प्रोवाइड करने का कार्य करती हैं। अगर आप अपने Phonepe के होम पेज पर चले जाएंगे, तो आपको जरूर कोई ना कोई लोन प्रोवाइड करने वाली कंपनियों का विज्ञापन मिल जाएगा,
तो ऐसे में Phonepe की सहायता से लोन लेने के लिए सबसे बढ़िया उपाय है कि Phonepe के द्वारा दिखाए जाने वाले विज्ञापन में Loan App के द्वारा लोन प्राप्त करें। अगर आप चाहे, तो नीचे दिए हुए फोटो में देख सकते हैं, तो आपको Phonepe ऐप में Bajaj Finserv, Kotak11का विज्ञापन दिखाई देने को मिलेगा, जो एक लोन प्रोवाइडर ऐप है,
तो इस ऐप के सहायता से लोन लेने की प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए आप नीचे दिए हुए स्टेप फॉलो कर सकते हैं, लेकिन इससे पहले हम आपको यह बात कहना चाहेंगे कि आपको जो लोन प्रोवाइडर App अच्छा लगे, जिससे आपको लोन लेने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, तो आप उस लोन प्रोवाइडर आपके द्वारा लोन प्राप्त कर सकते हैं,
New पोस्ट पढें:-(step by step) पेटीएम से लोन कैसे ले ?
तो आइए सबसे पहले हम आपको इस लोन प्रोवाइड करने वाले Fibe App के बारे में जानकारी देते हैं, जिसमें आपको यह जानने को मिलेगा कि आप इस ऐप के सहायता से कितना लोन प्राप्त कर सकते हैं और आपको कितना इंटरेस्ट देना पड़ेगा जैसे और भी अन्य चीजों की जानकारी प्राप्त होगी।
Fibe App से लोन लेने संबंधित महत्वपूर्ण बातें
App Name | Fibe App |
Loan Amount | ₹5,000 – ₹5 lacs |
Interest Rate | 24% P.A. |
Processing Fees | 2% & 18% GST |
Tenure | 3 Months – 36 Months |
Loan Approval Time | 5 to 10 Minute |
Fibe App से लोन लेने के लिए दस्तावेज
अगर आपको Phonepe App के द्वारा विज्ञापन किए जा रहे हैं Fibe App की सहायता से लोन प्राप्त करना है, तो नीचे दिए हुए दस्तावेज आपके पास अवश्य होनी चाहिए।
- PAN Card
- Aadhar Card
- Bank Account
- Selfie
New पोस्ट पढें:-(LIVE प्रूफ)₹50000 का लोन कैसे मिलेगा
Fibe App से लोन लेने के लिए पात्रता
कोई भी लोन प्रोवाइडर संस्था जब किसी व्यक्ति को लोन देती है, तो किसी भी व्यक्ति को उस संस्था से लोन लेने के लिए उस संस्था के नियम ध्यान में रखने पड़ते हैं। यदि आप उस नियम के अंतर्गत आवेदन करते हैं, तो आपको लोन मिल सकता है, तो Fibe App से लोन लेने के लिए कुछ क्राइटेरिया नीचे निम्न प्रकार से दी गई हैं।
- Age 21 Years
- Salary Person
- Minimum Salary ₹15000
- Indian Person
Phonepe App द्वारा विज्ञापन चलाए जाने वाले Fibe App Se Loan Lene का Process
सबसे पहले आपको Phonepe App Open करने के पश्चात विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं, Loan Provider App पर क्लिक करना है, जिससे आप सीधे Google Play Store पर चले जाएंगे और वहां से आपको लोन प्रोवाइडर ऐप को डाउनलोड करना है, जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है। Phonepe Se Loan Kaise Le
#1. Permission Allow करें
App Download करने के बाद Fibe App को Open करे, फिर इसके बाद यह ऐप आपसे कुछ Permission मांगेगा, तो आप उस Permission को Allow करें।
New पोस्ट पढें:-(14 तरीके से) मुझे तुरंत लोन चाहिए कैसे मिलेगा
#2. Registered करें
जब आप इस ऐप में Permission Allow कर देते हैं, तो आगे आपको कुछ Introduction मिलेगा, उसे पढ़कर Skip करें और आगे बढ़ जाए और फिर आपको आगे अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है तथा नीचे दिखाई दे रहे Send OTP पर क्लिक कर दे। इसके बाद आपको OTP प्राप्त होगा, उस OTP को दर्ज करके Verify करें।
#3. Email ID Verify करें
जब आप OTP दर्ज करके मोबाइल नंबर वेरीफाई कर लेंगे, उसके बाद आपको Email ID Verify करने का ऑप्शन मिलेगा, तो इसके लिए आप Sign In With Google पर क्लिक करें, तो आप अपना Email ID अवश्य Verify करें।
New पोस्ट पढें:-ऋण कैसे माफ करा सकते हैं?
#4. Personal Detail दर्ज करें
Email ID Verify करने के पश्चात आप Fibe App के Home Page पर चले जाएंगे, वहा पर आपको नीचे Personal Detail का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें और आगे आपको अपना Name, Date Of Birth, Qualification, Marital Status, Father & Mother Name दर्ज करना है और Proceed के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
#5. Professional Profile कंप्लीट करें
इसके बाद आगे आपको एक Professional Profile का पेज मिलेगा, जिसमें आपको अपने Company Detail, Salary जैसे अन्य जानकारी देने के साथ-साथ PAN Card Number दर्ज कर देना है।
#6. Address दर्ज करें
इसके बाद आप जहां पर आते हैं, आपको वहां का अपना Address दर्ज करना है, जिसमे Street Name, City, State, PinCode, Residential Type आदि के बारे में जानकारी दर्ज करने के पश्चात Proceed के Option पर क्लिक कर देना है और इसके आप इस ऐप में अपना Bank Account Add करें।
#7. Loan Amount Select करें
इतनी प्रक्रिया पूरा करने के पश्चात आप App के Home Screen पर पहुंच जाएंगे और आपके द्वारा दिए हुए जानकारी के आधार पर आपको कितने का लोन प्राप्त हो सकता है, उसके बारे में आपको जानकारी मिल जाएगी, तो इसके बाद आप चाहे तो उस लोन अमाउंट को कम कर सकते हैं या फिर उतना ही लोन अमाउंट प्राप्त कर सकते हैं।
New पोस्ट पढें:-किसी भी बैंक से लोन किस आधार पर मिलता है?
#8. Loan Detail Check करें
जब आप ऊपर की सभी प्रक्रिया पूर्ण कर लेंगे, तब आप जितने भी लोन की धनराशि प्राप्त करेंगे उसकी जानकारी आपको दी जाएगी अर्थात आपको वह लोन चुकाने का कितना समय मिलेगा और आपको EMI कितना पेमेंट करने पड़ेगा, तो आप उसे कंफर्म करके आगे बढ़ जाए। Phonepe Se Loan Kaise Le
#9. Loan प्राप्त करें
यह सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर लेने के पश्चात आपको आगे आपके द्वारा अप्लाई किया हुआ लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में पहुंच जाएगा और इस प्रकार से आप Phonepe द्वारा चलाए जाने वाले Loan App विज्ञापन में से किसी भी App के द्वारा लोन प्राप्त कर सकते हैं। Phonepe Se Loan Kaise Le
5 thoughts on “(अप्लाई Link) फोन पे से लोन कैसे ले ? Phonepe Se Loan Kaise Le 2024”