Karur Vysya Bank 2024 अपने ग्राहकों को 10.50% से लेकर अधिकतम 13.50% के ब्याज दर पर ₹5000000 तक का पर्सनल लोन प्रोवाइड करता है, तो अगर आप Karur Vysya Bank Personal Loan संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप इस लेख में शुरू से लेकर अंत तक बने रह सकते हैं, जिसकी सहायता से आपको Karur Vysya Bank Personal Loan के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ आवेदन की प्रक्रिया भी बताई जाएगी।
Karur Vysya Bank Personal Loan की जानकारी
Karur Vysya Bank एक Scheduled Commercial Bank है, जिसकी स्थापना वेंकटराम चेट्टियार और अति कृष्णा चेट्टियार दो व्यक्तियों द्वारा 1916 में की गई थी। वर्तमान समय में इसका मुख्यालय तमिलनाडु राज्य के करूर शहर में स्थित है। Karur Vysya Bank कई प्रकार के वित्तीय सुविधाएं उपलब्ध कराती हैं।
पर्सनल लोन ना चुकाने पर क्या होगा?
अगर Karur Vysya Bank Personal Loan के बारे में बात की जाए, जाए तो यह बैंक पर्सनल लोन संबंधित 7 स्कीम प्रोवाइड करता है और प्रत्येक स्कीम की अलग-अलग सुविधाएं और अलग-अलग नियम है, इस लेख के माध्यम से खास तौर पर आपको Karur Vysya Bank Personal Loan (Secured & Unsecured Loan) के बारे में जानकारी दी गई है।
Karur Vysya Bank Personal Loan संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
ऑनलाइन माध्यम से Karur Vysya Bank के द्वारा Personal Loan प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए हुए महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें, इससे आपको Karur Vysya Bank के द्वारा Personal Loan आवेदन करने मे जानकारी प्राप्त होगी।
क्या पर्सनल लोन माफ कराया जा सकता है?
- Loan Amount:- Karur Vysya Bank की सहायता से आपको unsecured personal loan के रूप में न्यूनतम ₹1000000 और अधिकतम ₹5000000 का लोन प्राप्त हो सकता है और secured personal loan में ₹500000 का लोन काफी आसानी से मिल सकता है।
- Interest Rate:- अगर Karur Vysya Bank के द्वारा प्राप्त लोन पर Interest Rate की बात की जाए, तो सामान्य रूप से इस बैंक द्वारा लिए हुए secured loan amount पर ब्याज दर 10.50% और unsecured loans amount पर न्यूनतम ब्याज दर 12.50% तथा अधिकतम ब्याज दर 13.50% हैं।
- Tenure:- आप इस KVB के द्वारा जो भी लोन अमाउंट प्राप्त करेंगे उसे चुकाने के लिए अधिकतम 60 महीने का समय मिलेगा। वैसे, आपके लोन अमाउंट के हिसाब से Loan Repayment के समय निर्धारित की जाएगी।
- Processing Fees:- Karur Vysya Bank की सहायता से आप पर्सनल लोन के रूप में जो भी धनराशि प्राप्त करेंगे, तो उस Loan Amount का 1.50% का Processing Fees Charge Payment करना पड़ेगा।
- Cibil score:- KVB के द्वारा पर्सनल लोन के लिए सिविल स्कोर की जानकारी आपको कस्टमर केयर के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी, लेकिन सामान्य रूप से आपका सिविल इसको 600 से अधिक होना चाहिए।
- Loan Approval Time:- इस बैंक के द्वारा आपको लोन प्राप्त करने में न्यूनतम 24 घंटे और अधिकतम 7 दिनों का समय लग सकता है।
दस्तावेज –Karur Vysya Bank Personal Loan
मुझे तुरंत लोन चाहिए कैसे मिलेगा
हालांकि, Karur Vysya Bank के माध्यम से पर्सनल लोन प्राप्त करने की प्रक्रिया बिल्कुल Paperless है, लेकिन सामान्य रूप से आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट जिनकी लिस्ट नीचे नियम प्रकार से दी गई है, अवश्य ही होने चाहिए।
- Aadhar card
- PAN card
- Photo
- Salary proof
योग्यता –Karur Vysya Bank Personal Loan
सामान्य रूप से देखा जाए, तो Karur Vysya Bank Personal Loan का मुख्य Eligibility यह है कि अगर आप ईएमआई चुकाने में किसी प्रकार की कटौती करते हैं, तो Gross Pay का 25% काट लिया जायेगा और जब कस्टमर केयर आपसे संपर्क करेगा तो लोन आवेदन के साथ साथ Karur Vysya Bank Personal Loan Eligibility के बारे में भी जानकारी देगा।
(step by step) पेटीएम से लोन कैसे ले ?
Karur Vysya Bank Personal Loan Apply Process
सामान्य रूप से Karur Vysya Bank की सहायता से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपको मात्र नीचे दिए हुए कुछ स्टेप फॉलो करना रहेगा और स्टेप इतने साधारण है कि आप काफी आसानी से 5 मिनट के अंदर पुर्ण कर सकते हैं और Karur Vysya Bank Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।
#1. Karur Vysya Bank Official Website
Karur Vysya Bank की सहायता से ऑनलाइन माध्यम से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको किसी ब्राउज़र में Karur Vysya Bank/Karur Vysya Bank Personal Loan लिखकर सर्च करना है और Karur Vysya Bank के ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना है।
(अप्लाई Link) फोन पे से लोन कैसे ले ?
लिंक –https://www.kvb.co.in/personal/loans/personal-loans/
#2. Personal Loan पर जाएं
जब आप Karur Vysya Bank Personal Loan के ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचेंगे तब आपको पर्सनल लोन संबंधित कई प्रकार के ऑप्शन मिलेगा, जिसमें आपको personal loan (secured & unsecured) का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें। यदि आप चाहें, तो अपने अनुसार किसी अन्य आप सुन के साथ जा सकते हैं, लेकिन इस लेख में इस स्कीम संबंधित जानकारी दी गई है।
#3. Apply Now पर क्लिक करें
जैसे ही आप Personal Loan पर क्लिक करेंगे तो आप एक नए पेज पर चले जाएंगे और उसने पेपर आपको इस पर्सनल लोन संबंधित जानकारी प्राप्त हो जाएगी और उसमें आपको एक Apply Now का ऑप्शन मिलेगा, तो उस Apply Now के ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना हैं।
महिलाओं के लिए लोन लेने का विकल्प ?
#4. Detail दर्ज़ करें
Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करने के तुरंत पश्चात नीचे दिखाए हुए फोटो की तरह एक पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको अपना Name, Mobile Number, Email ID, City, Pin Code दर्ज करने के पश्चात comments में पर्सनल लोन संबंधित कुछ लिखकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#5. Customer Care से संपर्क करें
इतनी प्रक्रिया खून करने के पश्चात Karur Vysya Bank के माध्यम से आपको कॉल प्राप्त होगा, जिसकी सहायता से पर्सनल लोन संबंधित जानकारी दी जाएगी और कस्टमर केयर द्वारा बताए हुए नियम के अनुसार लोन आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं और डिटेल वेरीफाई हो जाने के पश्चात आपको लोन प्राप्त हो जाएगा। यदि आपको Karur Vysya Bank के माध्यम से कोई कॉल प्राप्त नहीं होता है, तो आप खुद Karur Vysya Bank के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं।