IIFL Loan 2024 आधार या पैन कार्ड से 10000 का लोन आवेदन करें

IIFL Loan 2024 आज के वर्तमान समय में आपको बहुत सारे फाइनेंस कंपनियां उपलब्ध है, जो कई अलग-अलग प्रकार की फाइनेंसियल सुविधा उपलब्ध कराती हैं, तो ऐसे में अगर आपने Finance Company IIFL Se 10000 Ka Loan (IIFL से 10000 का लोन) लेने के बारे में विचार किया है, तो आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ने के पश्चात लोन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करके मात्र 2 दिन के अंदर लोन प्राप्त कर सकते हैं।

इस लेख में काफी विस्तार पूर्वक लोन आवेदन की प्रक्रिया के बारे में बताया जाए, पर लोन आवेदन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त करने से पहले आपको नीचे दिए हुए कुछ महत्वपूर्ण बिंदु पर भी विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए, क्योंकि इनके माध्यम से आपको IIFL के द्वारा उपल्ब्ध कराई जाने वाली Loan के बारे में जानने का मौका मिलेगा।

IIFL Se 10000 Ka Loan संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

IIFL फाइनेंस कंपनी से लोन प्राप्त करने संबंधी जो भी महत्वपूर्ण जानकारी है, उसे नीचे निम्न प्रकार से वर्णन किया गया है।

  • Loan Amount:- 5,000 से लेकर 5,00,000 रूपए का Loan प्रोवाइड करता है, तो इसससे आपको काफी आसानी से ₹10000 का Loan प्राप्त हो सकता है।
  • Interest Rate:- इस Loan App द्वारा लिए हुए Loan Amount पर कम से कम 21% तथा अधिक से अधिक से 30% का ब्याज दर देना पडेगा।
  • Processing Fees:- इस IIFL Loan App पर आवदेन किए हुए Loan Amount का 2% से 4% का Processing Fees देना पड़ सकता है।
Loan apply:-5 लाख के होम लोन पर ब्याज और EMI कितना बनेगा?
  • Tenure:- आप इस IIFL Loan App की सहायता से जो Loan Amount प्राप्त करेगें, उसे चुकाने के लिए कम से कम 3 महिने और अधिक से अधिक 42 महिने का समय लगेगा।
  • Cibil Score:- सामान्य रूप से इस ऐप के द्वारा लोन प्राप्त करने के लिए आपका Cibil Score 650 से अधिक होना चाहिए।
  • Loan Approval Time:- जब आप IIFL Loan App की सहायता लोन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर लेते हैं, तो अधिकतम 2 दिन के अंदर आपको लोन अमाउंट प्राप्त हो जाएगा।

IIFL Loan 2024 10000 Ka Loan Apply Process

IIFL फाइनेंस कंपनी के माध्यम से ₹10000 का लोन प्राप्त करने के लिए आपको मात्र नीचे दिए हुए कुछ स्टेप फॉलो करने हैं और यदि आप इन नीचे दिए हुए Step को सही से Follow करके आवेदन कर देते हैं, तो आपको काफी आसानी से IIFL कम्पनी के द्वारा ₹10000 प्राप्त कर सकते है, तो आइए अब हम आपको बताते है कि IIFL Se 10000 Ka Loan कैसे मिलेगा?

Loan apply:-Top 10 Instant Loan App [2024]

IIFL Se 10000 Ka Loan Kaise Milega? के बारे में बताने से पहले हम आपको यह बता दे की सर्वप्रथम आप Google Play Store के माध्यम से IIFL Loan App Download कर ले, Download करने के पश्चात उसमे आपको एक Open का आप्शन मिलेगा, तो आप उस आप्शन पर क्लिक करें और नीचे दिए निम्न Step को follow करें।

image 66

#1. Persimmon दे

IIFL Loan App Open करने के पश्चात इस ऐप के माध्यम से लोन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए इस ऐप को Persimmon देना पड़ेगा, तो इसके लिए आप नीचे दिए हुए फोटो के अनुसार Grant Persimmon के ऑप्शन पर क्लिक करें और Persimmon दे दें।

image 67

#2. Enter Your Mobile Number

IIFL Loan App को Persimmon दे देने के पश्चात आप एक नए पेज पर जाएंगे, जहां पर आपकों Enter Your Mobile Number का एक ऑप्शन मिलेगा, तो आप अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करके Next के ऑप्शन पर क्लिक करें, जिससे आपको OTP प्राप्त होगा, तो आपको वह OTP दर्ज करके Mobile Number Verify कर लेना है।

Loan apply:-आधार कार्ड से ₹10000 का सरकारी लोन मिल रहा है
image 68

#3. Set mPin

रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात आपको mPin Set करना रहेगा, तो आप अपने अनुसार 4 अंको का mPin Set करें और फिर आप उस mPin को Confirm करके IIFL Loan App में Login हो जाए।

image 69

#4. Basic Details

Login हो जाने के पश्चात आपको कुछ Basic Details दर्ज करने रहेंगे, जिसमें सबसे पहले आपको अपना First Name और फीर Last Name और अंत में Email ID दर्ज करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

image 70

#5. Pan Details

Basic Details दर्ज करने के पश्चात आपकों Pan Details दर्ज कराना रहेगा, तो सबसे पहले आपको Pan Card के अनुसार Date of Birth दर्ज कराना है, फीर आपकों Pan Card का Number दर्ज़ करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

image 71

#6. Check Credit Score

Pan Details की डिटेल दर्ज करने के पश्चात IIFL Loan App आपके फाइनेंस डिटेल के आधार पर Credit Score प्रदर्शित करेगा और इस क्रेडिट स्कोर के अनुसार आपको लोन प्राप्त होगा, तो क्रेडिट स्कोर को Check करने के पश्चात आप Go To Login के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Loan apply:-moneytap से 10000 का लोन Apply
image 72

#7. Apply Now

Go to login के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात यह प्लेटफार्म जो भी लोन उपलब्ध कराता है, उन सभी लोन ऑप्शन देगा, तो उसमें से आपको ₹10000 का लोन प्राप्त करने के लिए Personal Loan Option में उपस्थित Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

image 73

#8. Personal Information

Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आप Personal Information के Page पर चले जाएंगे, जहां पर आपको फिर से एक बार Pan Card Number और Email Address दर्ज करना रहेगा, तो दर्ज करने के पश्चात नीचे दिखाई दे रहे Next के ऑप्शन पर क्लिक करें।

image 74

#9. Fetching Pan Info

जब आप Pan Card Number और Email Address दर्ज करके Next के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो Pan Card के अनुसार यह कंपनी सभी डिटेल आपके सामने प्रदर्शित करेगा, तो उसे Check करके आप नीचे दिए हुए I Confirm के ऑप्शन पर क्लिक करें।

image 75

#10. Phone Number Verification

I Confirm के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात Phone Number Verification के पेज पर पहुंचेंगे, जहां पर आपको Send OTP का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करने के पश्चात आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, उस OTP को दर्ज करके Verify की प्रक्रिया पूर्ण करें।

image 76

#11. Approve Loan Amount

जब आप ऊपर के सभी प्रक्रिया को नियमित रूप से पूर्ण कर लेते हैं, तो आपके द्वारा दिए हुए जानकारी तथा CIBIL Score के आधार पर Loan Amount Approve हो जाएगा और उस Loan Amount को प्राप्त करने के लिए आपको Start KYC का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

image 77

#12. Upload KYC Documents

Start KYC के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक KYC Documents का पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें सबसे पहले आपको अपना एक Selfi Photo लेकर अपलोड करना रहेगा और फिर Pan Card तथा Aadhar Card का फोटो अपलोड कर दें तथा Check Box में Tick Mark करके Submit KYC पर क्लिक करें।

image 78

#13. Loan Details

KYC Submit करने के पश्चात आपको Loan Details Check करना रहेगा, तो इसके लिए आपकों View Loan Details का एक ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें और Loan Detail Check करके Check Box में Tick Mark करके Accept Offer पर क्लिक करें।

image 79

#14. Bank Details

Loan Details Check करने के पश्चात Loan Amount प्राप्त करने के लिए Bank Details दर्ज करना है, तो आप Account Number और IFSC Code दर्ज करके Next के Option पर क्लिक करें।

image 80

#16. Select Employment Type

Bank Details के बारे में जानकारी देने के पश्चात आप Select Your Employment Type के Page पर पहुंचेंगे, जहां पर आपको अपने अनुसार Employment Select कर लेना है और Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

image 81

#17. Setup Autopay

जैसे ही आप Submit के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो आप Set up Autopay के पेज पर पहुंचेंगे, जहां पर आपको अपने अनुसार से Setup Autopay की प्रक्रिया पूर्ण कर लेनी है।

image 82

#18. Loan प्राप्त करें

जब आप Autopay Set कर लेंगे, तो लोन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी और 2 दिन के अंदर Loa Amount Verify करके Bank Account के अंदर Transfer कर दिया जायेगा, तो इस प्रकार से आप IIFL फाइनेंस कंपनी में लोन आवेदन कर लोन प्राप्त कर सकते हैं।

image 83

Leave a comment