आज के वर्तमान समय में लगभग ज्यादातर व्यक्ति को लोन की आवश्यकता है, तो ऐसे में अगर आपने Reliance कंपनी की सहायता से Personal Loan लेने के बारे में विचार किया है, तो आप इस लेख को पढ़कर Reliance Personal Loan के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और आप रिलायंस से पर्सनल लोन कैसे लें (Reliance Se Personal Loan Kaise Le)? के अप्लाई का Process जान सकते हैं।
इसके अतिरिक्त हम आपको इस बात की भी जानकारी दे दे की आपको इस लेख की सहायता से आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ रिलायंस कंपनी से लोन लेने के लिए दस्तावेज, पात्रता आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त करने का मौका मिलेगा, तो आइए सर्वप्रथम हम आपको Reliance Personal Loan के बारे में जानकारी देने के पश्चात आवेदन की प्रक्रिया के बारे में बताते हैं।
Reliance Personal Loan | रिलायंस पर्सनल लोन
Reliance Company द्वारा लांच किया गया Reliance Money एक Official Website है, जिसकी सहायता से आप काफी आसानी से कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं तथा इस ऐप के ओनर का नाम मुकेश अंबानी है। इस ऐप को लगभग June 2018 में लॉन्च किया गया था और तब से लेकर आज तक लगभग एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने इस प्लेटफार्म के माध्यम से लोन प्राप्त किया है। इस प्लेटफार्म के माध्यम से लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही साधारण है।
Reliance Personal Loan संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
रिलायंस कंपनी की सहायता से लोन प्राप्त करने के लिए आपको नीचे दिए हुए महत्वपूर्ण जानकारी पर अवश्य ध्यान देना चाहिए। यह सभी जानकारी रिलायंस कंपनी के माध्यम से लोन लेने की प्रक्रिया को आसान कर सकती है।
- Loan Amount:- Reliance Personal Loan के तहत आपको 5 लाख रुपया तक का लोन प्राप्त हो सकता है।
- Interest Rate:- जब Reliance की सहायता से Personal Loan प्राप्त करते हैं, तो प्राप्त धनराशि के आधार पर आपको interest rate देना है, क्योंकि फिलहाल रिलायंस के माध्यम से प्राप्त Personal Loan पर Interest Rate फिक्स नहीं है, लेकिन Overdue Interest: 26% P.A. है।
- Processing fee:- Reliance की सहायता से Personal Loan लेने पर loan amount के आधार पर Processing fee लगाता है, लेकिन Loan Cancellation Charges ₹2000 है।
- Cibil Score:- Reliance के माध्यम से Personal Loan प्राप्त करने के लिए आपका Cibil Score 750 से ज्यादा होना चाहिए।
- Tenure (समय अवधि):- आप रिलायंस कंपनी की सहायता से जो पर्सनल लोन प्राप्त करेंगे, उसे चुकाने का समय कम से कम 12 महीने और अधिक से अधिक 48 महीने हैं।
- Loan Approval Time:- Reliance Personal Loan की आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात लोन लेने के लिए आपको कम से कम 3 दिन तक Wait करना पड़ सकता है अर्थात कम से कम 3 दिन समय लगेगा।
भारतीय स्टेट बैंक से लोन अप्लाई करें
कागजात –Reliance Personal Loan
Reliance के द्वारा पर्सनल लोन प्राप्त करना है, तो नीचे दिए हुए डॉक्यूमेंट आपके पास अवश्य होने चाहिए, इन्ही सभी डॉक्यूमेंट के आधार पर आपको रिलायंस कंपनी के माध्यम से पर्सनल लोन प्राप्त हो सकता है।
- Aadhar card
- PAN card
- Bank account
- Address proof
- Passport Size Photo
योग्यता –Reliance Personal Loan
जब कोई संस्था किसी व्यक्ति को लोन देता है, तो लोन प्राप्त करने वाले व्यक्ति को उस संस्था से संबंधित क्राइटेरिया को पूरा करना रहता है, तो Reliance कंपनी की सहायता से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए नीचे दिए हुए क्राइटेरिया को अवश्य पूर्ण करें।
- Age – 21 years to 60 Years
- Salaried/Self Employed Person
- Minimum Salary – ₹15000
- Indian civilization
आवेदन विधि –Reliance Personal Loan
Reliance कंपनी की सहायता से आप काफी आसानी से कुछ प्रोसेस पूरा करके 3 दिन के अंदर लोन प्राप्त कर सकते हैं। आपको इस रिलायंस कंपनी के माध्यम से पर्सनल लोन आवेदन करने में मात्र 5 मिनट का समय लगेगा और यह प्रक्रिया इतनी साधारण है कि आप काफी आसानी से पूरा कर सकते हैं, तो आप नीचे दिए हुए प्रोसेस को फॉलो करके Reliance Personal Loan Apply की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
(एकदम fast) Jio में डाटा लोन कैसे लें ?
#1. Official website पर जाए
सर्वप्रथम आपको अपना Chrome Browser Open करके Reliance money के ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना है।
Link- https://www.reliancemoney.co.in/personal-loans
#2. Contact Us पर जाए
Reliance money के ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाने के पश्चात आपको Contact Us का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है और आपको वहा पर आपको customer care का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें, आप नीचे दिए हुए फोटो के माध्यम से समझ सकते हैं।
महिलाओं के लिए लोन लेने का विकल्प
#3. कंपनी से संपर्क करें
जब आप Customer Care के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तब आपको Mobile Number और Email Id के माध्यम से संपर्क करने का ऑप्शन मिलेगा, तो आप अपने अनुसार Mobile Number या फिर Email Id के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।
#5. Company को जानकारी दे
इतनी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के पश्चात आपको पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए कंपनी से बात करना है और फिर कंपनी loan के बारे में बताएगा, फिर आप कंपनी के प्लान के अनुसार Loan प्राप्त कर सकते हैं।
#6. Update Your Content Details
जब आप Contact Us के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तब आपके वही पर Update Your Content Details का एक ऑप्शन मिलेगा, तो उस पर क्लिक करना है और आपको First Name, Last Name, Date of Birth, Email Id, Phone Number दर्ज़ करके कैप्ट्चा दर्ज करने के बाद submit पर क्लिक करना है।
इसके बाद कंपनी आपसे खुद संपर्क करेगी और फिर आप कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर लोन प्राप्त कर सकते हैं।
hello sir insta lone kab tk open hoga
Reliance. Company. Should. Tell. Process. Fee..for. Loan