क्या आप Piramal Finance Personal Loan प्राप्त करना चाहते हैं अर्थात आप यह जानना चाहते हैं कि Piramal Finance Se Personal Loan Kaise Le? तो आप हमारे इस लेख में शुरू से लेकर अंत तक बने रह सकते हैं, इसलिए के माध्यम से आपको बिल्कुल अच्छी तरह से Piramal Finance से लोन लेने के बारे में जानकारी प्राप्त करने का मौका मिलेगा।
इसके अतिरिक्त आपको इस लेख के माध्यम से ना केवल Piramal Finance से लोन आवेदन की प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा, बल्कि लोन लेने के लिए आवश्यक बातें, दस्तावेज, eligibility जैसे और भी अन्य चीजों के बारे में जानकारी दी जाएगी, तो आप इस लेख को पढ़कर बहुत ही सरलता से Piramal Finance Se Personal Loan Kaise Le? के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Piramal Finance Kya Hai 2024
Piramal Finance एक प्रकार की भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी है, जो मुख्य रूप से finance service, health sector, investing, real estate जैसे अन्य सुविधाएं प्रोवाइड करते हैं। यह Piramal Capital & Housing Finance कंपनी Piramal Enterprises Limited की एक पूर्ण स्वामित्व सहायक कंपनी है।
इस कंपनी की स्थापना लगभग आज के वर्तमान समय से 3 साल पहले अर्थात 2020 में की गई थी और फिलहाल वर्तमान समय में इस कंपनी में कार्य करने वाले कर्मचारियों की संख्या 5000 से 10,000 के बीच में है और इसके अतिरिक्त इस कंपनी का हेड क्वार्टर भारत के मुंबई राज्य में स्थित है तथा कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.piramalfinance.com/ है।
New post:-भारतीय स्टेट बैंक से लोन अप्लाई करें
Piramal Finance Personal Loan संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
अगर आप Piramal Finance की सहायता से पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए हुए जानकारी पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। यह सभी जानकारी आपको Piramal Finance से Personal Loan लेने में काफी मदद करेंगे और इससे आप काफी कम समय में लोन प्राप्त कर सकते हैं, तो आप नीचे दिए हुए जरूरी बातों पर अवश्य ध्यान दें।
New post:-(in 2 min.) i need 50000 rupees urgently मुझे 50000 का लोन चाहिए
- Loan Amount:- Piramal Finance की सहायता से आप कम से कम ₹10000 और अधिक से अधिक 10 लाख रुपए का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- Interest Rate:- Piramal Finance की सहायता से प्राप्त लोन पर आपको कम से कम 11.99% प्रतिवर्ष तथा अधिक से अधिक 35.99% प्रतिवर्ष के हिसाब से इंटरेस्ट रेट देना पड़ेगा।
- Processing Fees:- Piramal Finance के माध्यम से आप जो भी लोन प्राप्त करेंगे, तो उस लोन को प्राप्त करने के लिए आपको प्रोसेसिंग फीस के रूप में लोन अमाउंट का 0.50% to 2.50% चार्ज देना पड़ेगा।
- Loan Approval Time:- आप Piramal Finance पर जितनी भी धनराशि के लिए लोन आवेदन करेंगे, लोन आवेदन करने के पश्चात आपको लोन प्राप्त करने में 24 घंटे का समय लग सकता है।
- Tenure:- इस Piramal Finance की सहायता से पर्सनल लोन प्राप्त करने पर उसे चुकाने के लिए कम से कम 12 महीने और अधिक से अधिक 60 महीने का समय मिलता है।
- Cibil Score:- Piramal Finance के माध्यम से लोन प्राप्त करने के लिए आपका सिबिल स्कोर कम से कम 720 से लेकर 750 तक होना चाहिए और इससे अधिक रहा तो आपको और भी ज्यादा लोन की धनराशि प्राप्त हो सकती है।
Piramal Finance Personal Loan के लिए दस्तावेज
Piramal Finance Personal Loan प्राप्त करने के लिए आपके पास नीचे बताए हुए डाक्यूमेंट्स आवाज से होने जाएंगे, इन सभी डॉक्यूमेंट के माध्यम से आपको लोन प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
- Aadhar card
- Pan Card
- Latest 1month salary proof
- Bank account (3 month Bank statement)
New post:-(with proof) गूगल पे से लोन कैसे ले ?
Piramal Finance Personal Loan के लिए Criteria
अगर आप नीचे दिए हुए क्राइटेरिया को पूर्ण कर लेते है, तब आप Piramal Finance की सहायता से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
- आप एक सैलरीड पर्सन होने चाहिए।
- आपके पास भारत देश की नागरिकता होनी चाहिए।
- Piramal Finance ऑनलाइन आवेदन करके लोन प्राप्त करने के लिए आपको नजदीकी Piramal Finance ब्रांच पर विजिट करना पड़ेगा।
- ऊपर बताए हुए सभी डॉक्यूमेंट आपके पास अवश्य होना चाहिए।
New post:- पैन कार्ड से लोन कैसे लें ?
Piramal Finance Se Personal Loan Kaise Le
Piramal Finance की सहायता से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए नीचे हमने आपको आवेदन की प्रक्रिया बताइए है, तो आप उस प्रक्रिया को फॉलो करके ठीक उसी प्रकार से आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करें और Piramal Finance की सहायता से पर्सनल लोन प्राप्त करें।
आपको नीचे बताए हुए प्रक्रिया के माध्यम से पर्सनल लोन प्राप्त करने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा और आप इस प्रक्रिया के द्वारा काफी आसानी से Piramal Finance Se Personal Loan Kaise Le के बारे में भी बहुत अच्छी तरीके से समझ सकते हैं।
New post:-फोन पे से लोन कैसे ले ?
#1. Official website पर जाए
सर्वप्रथम आपको अपने स्मार्टफोन में Google Chrome browser open करना है और आपको Piramal Finance की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना है।
#2. Apply Now पर क्लिक करें
जैसे ही आप ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाएंगे, तो आपको वह वेबसाइट ओपन करना है और ओपन करने के पश्चात उसके होम पेज पर आपको Apply Now का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
#3. Detail दर्ज़ करें
जब आप Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तब आप एक नए पेज पर चले जाएंगे, वहा पर आपको कुछ जरूरी Detail जैसे Loan Type, Loan Amount, Full Name, Mobile Number, Salaried/Business, Monthly Income, Date Of Birth, State और Branch की जानकारी देने के पश्चात Tick Mark करके Let’s Move Forward के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
#4. Successfully Message प्राप्त करें
New post:-मुझे तुरंत लोन चाहिए कैसे मिलेगा ?
जब आप ऊपर किस सभी डिटेल को अच्छी तरह से भरकर सबमिट कर देते हैं, तो आपको Your Loan Request Has Been Applied Successfully का मैसेज दिखाई देगा, इसका अर्थ यह है कि आपने फॉर्म में जो भी जानकारी फिल किया है, वह Piramal Finance कंपनी द्वारा प्राप्त कर लिया गया है।
#5. Piramal Finance Call Receive करें
इतनी सभी प्रक्रिया पूर्ण कर लेने के पश्चात आपको कुछ समय के बाद Piramal Finance कंपनी के कस्टमर केयर द्वारा कॉल किया जाएगा और फिर वह कुछ जानकारी प्राप्त करने के पश्चात आपका लोन अप्रूव कर देंगे और इस प्रकार से आप काफी आसानी से Piramal Finance Se Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं।
5 thoughts on “( in 2 min.) Piramal Finance Personal Loan Need urgent loan”