(step by step) L&T Personal Loan:- क्या आप L&T Multinational Company की सहायता से Personal Loan प्राप्त करना चाहते हैं तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इस बात की जानकारी देंगे की L&T Personal Loan Kaise Le? और इस लेख के माध्यम से आपको L&T Personal Loan से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी, Document, Eligibility के बारे में भी जानकारी दी जाएगी,
ताकि आपको L&T कंपनी के माध्यम से पर्सनल लोन प्राप्त करने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो और आप कुछ ही समय के अंदर इस कंपनी के द्वारा लोन प्राप्त कर सकें, तो वक्त बर्बाद ना करते हुए आई एम सबसे पहले आपको इस L&T Personal Loan की जानकारी देते हैं और फिर आपको L&T Personal Loan Apply Process के बारे में जानकारी देंगे।
L&T Personal Loan 2024
L&T एक Indian Multinational Company है, जो L&T Finance Limited के जरिए लोन प्रोवाइड करने का कार्य करती हैं और इस L&T Finance Limited कंपनी को गैर फाइनेंस कंपनी के रूप में अधिनियम 1934 के तहत NBFC द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंस कंपनी है, जिसकी सहायता से आप ऑनलाइन घर बैठे लोन आवेदन कर सकते हैं।
आप इस L&T Finance Limited की सहायता से ना केवल instant personal loan प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि इसके साथ-साथ आप Home Loan, Micro Loan Two Wheeler Loan, Small Business Loan जैसे और भी अन्य लोन प्राप्त कर सकते हैं, तो आइए हम आपको अब L&T Personal Loan प्राप्त करने संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं।
New post:-भारतीय स्टेट बैंक से लोन अप्लाई करें
L&T Personal Loan संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
L&T से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपको नीचे दिए हुए महत्वपूर्ण बातों पर अवश्य ध्यान देना चाहिए। इन सभी जानकारी के माध्यम से आपको L&T Personal Loan Apply करने में काफी मदद मिलेगी, जिससे आपकी समय की बचत हो सकती है।
- Loan Amount:- L&T Finance Limited के जरिए Personal Loan के रूप में आपको ₹50,000 से ₹25 Lakh की धनराशि मिल सकती हैं।
- Interest Rate:- आप इस L&T Finance Limited की सहायता से जो लोन प्राप्त करेंगे, उस Loan Amount पर आपको कम से कम 10% और अधिक से अधिक 20% का Interest Rate देना पड़ेगा।
- Processing Fees:- आप L&T के माध्यम से जितने भी धनराशि का पर्सनल लोन प्राप्त करेंगे, उस धनराशि का 0% से लेकर 2% तक का Processing Fees लगेगा।
- Loan Approval Time:- किसी भी प्लेटफार्म की सहायता से लोन प्राप्त करने के लिए कुछ समय लगता है और जब आप L&T Finance Limited की सहायता से लोन अप्लाई कर देंगे, तो आपको लोन प्राप्त करने में 24 घंटे का समय लग सकता है।
- Tenure (समय अवधि):- आप इस L&T Finance Limited प्लेटफार्म की सहायता से जो लोन प्राप्त करेंगे, उसे चुकाने का समय कम से कम 12 महीने और अधिक से अधिक 60 महीने हैं।
- Cibil Score:- L&T Finance Limited के माध्यम से लोन प्राप्त करने के लिए आपका Cibil Score 730 से ज्यादा होना चाहिए, तभी आपको एलएनटी के माध्यम से पर्सनल लोन प्राप्त हो सकता है।
New post:-(apply in 2 min.) Piramal Finance Personal Loan Need urgent loan
L&T Personal Loan Documents
L&T की सहायता से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास ज्यादा Documents होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह प्लेटफार्म कुछ खास Documents पर ही पर्सनल लोन प्रोवाइड करता है, तो L&T की सहायता से Personal Loan प्राप्त करने के लिए नीचे निम्न प्रकार से Documents के बारे में बताए गए हैं।
- Aadhar Card
- PAN Card
- Bank Account
- Aadhar Link Mobile Number
- Selfie Photo
New post:-(in 2 min.) i need 50000 rupees urgently मुझे 50000 का लोन चाहिए
L&T Personal Loan Eligibility
L&T के द्वारा Personal Loan प्राप्त करने के लिए आपको नीचे दिए हुए नियम क्राइटेरिया फॉलो करना पड़ेगा, फिर आप L&T से Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आपके पास एड्रेस प्रूफ एंड आईडेंटिटी प्रूफ होना चाहिए।
- आपका डॉक्यूमेंट JPG, PNG तथा JPEG फॉर्मेट में होना चाहिए।
- आपकी उम्र कम से कम 23 वर्ष और अधिक से अधिक 57 वर्ष होना अनिवार्य है।
- आपका सिविल इसको 730 से कम नहीं होना चाहिए।
- आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर की आवश्यकता है।
New post:-महिला समूह लोन योजना से लोन कैसे ले?
L&T Personal Loan Apply Process | L&T से पर्सनल लोन कैसे लें
आप L&T Finance Limited की सहायता से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए नीचे दिए हुए निम्न स्टेप फॉलो कर सकते हैं, इन सभी स्टेप में आपको विस्तार पूर्वक फोटो के माध्यम से लोन ले आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया है, तो आप ठीक उसी प्रकार से लोन आवेदन करें और L&T के माध्यम से पर्सनल लोन प्राप्त करें।
#1. App Download करें
सर्वप्रथम आपको Google Play Store की सहायता से Planet By L&T Finance App Download करके Open करने के पश्चात Permission Allow करें और Proceed पर क्लिक करें।
New post:-पैन कार्ड से लोन कैसे लें ?
#2. Language select करें
Proceed पर क्लिक करने के पश्चात आपको Language Select करना है, तो आप अपने अनुसार Language Select करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें और इसके बाद आपको Next और फिर Continue पर क्लिक कर देना।
#3. Registered करें
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, उसमें आपको अपना Mobile Number दर्ज करना है, तो आप अपना Mobile Number दर्ज करके Login के ऑप्शन पर क्लिक कर दें, जिससे आपको OTP प्राप्त होगा, तो आप उस OTP को दर्ज करके Continue पर क्लिक करें।
New post:-(with proof) गूगल पे से लोन कैसे ले ?
#4. Choose Pin
जब आप OTP दर्ज करके Mobile Number वेरीफाई कर लेंगे, तो आपको Choose Pin का एक Page मिल जाएगा, उसमें आपको अपना 4 अंको का Pin चयन कर लेना है और फिर उसके बाद उस Pin को कंफर्म करें और अंत में Continue पर क्लिक करें। इसके बाद आपको Successfully Account Setup मैसेज के साथ Continue का ऑप्शन मिलेगा, तो आप Continue पर क्लिक करके नेक्स्ट पेज पर चले जाएं।
#5. Basic Detail दर्ज करें
जैसे ही आप Continue के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो आपको 4 अंकों का बनाया हुआ, Pin दर्ज करने का मौका मिलेगा, तो उसे दर्ज करके Login करें और फिर आपको कुछ समय के अंदर एक पेज मिलेगा, जिसमें आपको अपना Basic Detail दर्ज कर रहा रहेगा, तो आप अपना Basic Detail दर्ज करके Save के ऑप्शन पर क्लिक करें।
New post:-मुझे तुरंत लोन चाहिए कैसे मिलेगा ?
#6. Apply Loan पर क्लिक करें
इतनी प्रक्रिया पूर्ण कर लेने के पश्चात आप Planet By L&T Finance App के Home Page पर चले जाएंगे, वहां पर आपको Apply Loan का एक ऑप्शन मिलेगा, तो उस पर क्लिक करें और पैन कार्ड के अनुसार नीचे दिए हुए डिटेल को दर्ज करके Tick Mark करना है और Next पर क्लिक करना है।
- First name
- Last name
- Date of birth
- Mobile number
- Email ID
- Pin code
- PAN card number
#7. Loan Amount Check करें
जब आप इतना कार्य कर लेंगे, तो आप जितने भी लोन के लिए एलिजिबल होंगे, वह लोन धनराशि आपके इसकी मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई जाएगा, तो आप अपने अनुसार उतना या फिर उससे कम Loan Amount सेलेक्ट करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है।
New post:-ऋण कैसे माफ करा सकते हैं?
#8. Digital KYC पूर्ण करें
आपको Digital KYC पूर्ण करने के लिए Tick Mark करने का ऑप्शन मिलेगा, उस पर Tick Mark करके Redirected to Digilocker पर क्लिक करें।
#9. Aadhar Card Verify करें
जब आप Redirected to Digilocker के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो आपको एक नया पेज मिलेगा, उसमें आपको अपना Aadhar Card Number डालकर कैप्चा डाल देना है और फिर Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा, उसे दर्ज करके Verify कर ले।
#10. Document upload करें
आधार कार्ड वेरीफाई करने के पश्चात आपको कुछ Permission Allow करना रहेगा, तो आप उन्हें एलाऊ करें और फिर आप electricity bill, Aadhar card एक फोटो अपलोड करके Address दर्ज करें।
#11. Bank Detail दर्ज करे
इतनी सभी प्रक्रिया पूर्ण कर लेने के पश्चात आपको अंत में Bank Detail दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें आपको अपने Bank Account Number, IFSC code, Bank Name और फिर इसे कंफर्म करके आगे बढ़ जाना है।
#12. Agreement मान्य करें
इतनी प्रक्रिया के बाद अंत में आपको एक एग्रीमेंट मान्य करना रहेगा, जिसमें आपको टिक मार्क करके Proceed to eSign Agreement के ऑप्शन पर क्लिक करना रहेगा और फिर आप एक नए पेज पर चले जाएंगे, जिसमें आपको Sign Now के ऑप्शन पर क्लिक करें और सभी जानकारी को चेक करने के पश्चात Proceed पर क्लिक कर दें।
#13. Call Receive करें
सबसे अंत में आपको L&T Finance Limited कंपनी की तरफ से आपको कॉल आएगा, उस कॉल को Receive करके लोन संबंधित जानकारी दें और फिर कुछ ही समय के बाद आपके बैंक अकाउंट में उतनी धनराशि का लोन प्राप्त हो जाएगा, जितने अपने आवेदन किया था।
7 thoughts on “L&T Personal Loan तुरंत लोन के लिए apply करें L&T Se Personal Loan Kaise Le”