अगर आप moneytap Se 10000 Ka Loan (मनीटैप से 10000 का लोन) लेने के बारे में विचार किए हुए हैं, तो हम आपको बता दें कि इस प्लेटफार्म के माध्यम से आप ₹10,000 से 5 lakhs रुपए का लोन 12% से लेकर 36% के ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते हैं तथा यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो लोन संबंधित जानकारी देने के साथ लोन उपलब्ध कराने का भी कार्य करता है।
वैसे, हम आपको बता दें कि moneytap खुद लोन नहीं देता है इसके साथ कुछ Lending Partner जुड़े होते हैं, जो लोन की धनराशि प्रोवाइड करते हैं। इसके अतिरिक्त वर्तमान समय में इस ऐप को इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों की संख्या 10 Million से ज्यादा है और इसकी Rating 4.2 है तथा यह प्लेटफार्म कई अलग-अलग प्रकार से लोन सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य करता है,
तो यदि आपने MoneyTap के माध्यम से 10000 लोन लेना चाहते हैं, तो आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े। इसमें आपको आवेदन की प्रक्रिया विस्तार पूर्वक से समझने को मिलेगी और आप नीचे दिए हुए कुछ महत्वपूर्ण बातों पर भी अवश्य ध्यान दें, यह महत्वपूर्ण बातें MoneyTap Loan App के माध्यम से 10000 का लोन लेने में काफी मदद करेंगे।
MoneyTap se 10000 ka loan संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
MoneyTap से ₹10000 का लोन लेने के लिए आप नीचे दिए हुए मुख्य बिंदुओं पर ध्यान देकर यह जान सकते हैं कि 10000 लोन की धनराशि पर कितना Interest Rate और EMI देना पड़ सकता है और आप कितने समय के लिए लोन ले सकते हैं? इसके अतिरिक्त आपको और भी अन्य जानकारी मिलेगी, दिए हुए मुख्य बिंदु पर विशेष रूप से ध्यान दें।
तत्काल लोन रिलायंस फाइनेंस से ऐसे लें?
- Loan Amount:- MoneyTap Loan App न्यूनतम ₹10000 और अधिकतम 5 लाख रुपए का लोन प्रोवाइड करता है, तो आपको काफी आसानी से इस ऐप के मदद ₹10000 का लोन मिल सकता है।
- Interest Rate:- MoneyTap Loan App द्वारा प्राप्त किए हुए लोन की धनराशि पर न्यूनतम 12% और अधिकतम 36% का ब्याज दर देना पड़ता है। इस अनुसार ₹10000 के लोन पर न्यूनतम ₹1200 और अधिकतम ₹3600 का ब्याज दर देना पड़ेगा।
- Tenure:- सामान्य रूप से आप इस App की सहायता से जो लोन की धनराशि प्राप्त करेंगे, उसे चुकाने के लिए न्यूनतम 3 महीने और अधिकतम 36 महीने का समय मिलेगा और इसी के अनुसार आपकी EMI निर्धारित की जाएगी।
Muthoot Finance से लोन के योग्यता और तरीका
- Cibil Score:- अगर आपने MoneyTap App के माध्यम से लोन लेने के बारे में विचार किया है, तो आपका Cibil Score 600 से अधिक होना चाहिए।
- Processing Fees:- जब आप इस MoneyTap App के माध्यम से लोन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर लेते हैं, तो उस लोन को प्राप्त करने के लिए Processing Fees के रूप में 2% से 3.75% का Charge देना पड़ेगा।
- Loan Approval Time:- MoneyTap App के माध्यम से लोन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात अधिकतम 24 घंटे के अंदर आपका लोन अप्रूव हो सकता है।
MoneyTap से लोन apply करने का प्रोसेस
MoneyTap App की सहायता से 10000 का loan लेने के लिए सबसे पहले आपको यह App Google Play Store के माध्यम से Download कर लेना है, फीर आप काफी आसानी से नीचे दिए स्टेप को follow करके Money Tap App से 10000 का लोन के लिए आवदेन कर Loan की धनराशि प्प्राप्त कर सकते है।
आकर्षक ब्याज पर लोन Jana Small Finance Bank दे रहा
#1. Get Started पर क्लिक करें
जब आप MoneyTap App डाउनलोड करके Open करेंगे, तब आपको कुछ Introduction मिलेगा, तो उस Next करके सबसे अंत में चले जाएं और वहां पर आपको Get Started का एक ऑप्शन मिलेगा, तो आप उस Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#2. Select Sign up Option
जब आप Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो Sign up करने के लिए आपको 3 ऑप्शन Google Account, Facebook Account और Mobile Number मिलेगा, तो आप जिस ऑप्शन के माध्यम से अकाउंट क्रिएट करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें।
KSFE( केएसएफई) से लोन लेना सबसे आसान
#3. Mobile Number दर्ज़ करें
loan के लिए Lenden बढ़िया आप्शन हैं
यदि आप ऊपर दिए हुए 3 ऑप्शन से में से Mobile Number सेलेक्ट करते हैं, तो रजिस्टर का सबसे आसान तरीका हो सकता है, तो सेलेक्ट करने के पश्चात आपको मोबाइल नंबर दर्ज करके Verify Number ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, जिससे आपको OTP प्राप्त होगा, तो आप उस OTP को Verify करे।
#4. Apply Now
Sign Up कर लेने के पश्चात आपको इसके Home Page पर Apply Now का एक ऑप्शन मिलेगा, तो Loan आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत करने के लिए Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#5. Allow Permissions
Apply Now पर क्लिक करने के पश्चात लोन आवेदन की प्रक्रिया को प्रारंभ करने के लिए आपको इस ऐप को कुछ Permissions देना रहेगा, तो ऐप को Permissions देने के लिए Approve के ऑप्शन पर क्लिक करें और Permissions Allow कर दे।
सबसे Fast लोन करुर बैंक दे रहा हैं ऐसे लें
#6. Credit Line
जब आप परमिशन दे देंगे, तो इसके बाद लोन आवदेन करने के लिए आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे, तो आप अपने अनुसार कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं, लेकिन सामान्य रूप से ₹10000 का लोन लेने के लिए आप Credit Line के ऑप्शन में दिख रहे Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#7. Personal Detail दर्ज़ करें
ऊपर की प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात आप एक नए पेज पर चले जाएंगे, जहां पर आपको अपने कुछ जरूरी डिटेल दर्ज करने रहेंगे, तो आप जरूरी डिटेल दर्ज करें और उन्हें Submit करके आगे बढ़ जाए।
#8. Show My Credit Limit
Personal Loan के बारे में जानकारी देने के पश्चात आपको Show My Credit Limit का एक ऑप्शन मिलेगा, तो उस पर क्लिक करके आप यह देख सकते हैं कि आपको कितना लोन प्राप्त हो सकता है, तो आप इस प्रक्रिया को अवश्य पूर्ण करें।
#9. Check Interest Rate & Charge
यदि Money Tap Loan App के माध्यम से Eligible Loan Amount, Required Loan Amount से अधिक है, तो इसके लिए आप Check Interest Rate & Charge पर क्लिक करके Loan Amount Change कर सकते हैं, तो आप अपने अनुसार Change कर ले।
#10. Select EMI & Tenure
Check Interest Rate & Charge के ऑप्शन पर क्लिक करके Loan Amount Change करने के पश्चात आपको EMI, Tenure के ऑप्शन मिलेग, तो आप अपने अनुसार EMI & Tenure Select कर ले और दिखाई दे रहे Apply के option पर क्लिक करें।
#11. Complete Your Profile
जब आप EMI & Tenure Select कर लेते हैं, तो आपको Profile Complete करना रहेगा, तो Complete Your Profile के ऑप्शन पर क्लिक करके पूछी हुई जानकारी को अच्छे से दर्ज करके कंप्लीट कर ले।
#12. Complete Your KYC
जब आप Profile Complete कर लेते हैं, तो इसके बाद आपको KYC की प्रक्रिया पूर्ण कर नहीं रहेगी, तो इसमें सबसे पहले आपको अपना एक Selfi Photo लेकर अपलोड कर देना है और फिर आपको अपना Aadhar Number Verify कर लेना है।
#13. Verify Your Address
इतनी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात आपको अपना Address Verify करना रहेगा, तो इसके लिए आपके Aadhar Card से जुड़े Mobile Number पर एक OTP प्राप्त होगा, तो आप उस OTP को दर्ज करके अपना Address भी Verify कर ले।
#14. Upload Documents
इतनी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात Upload Documents के ऑप्शन पर पहुंच जाएंगे, जिसमें सबसे पहले आपको अपना Aadhar Card का Photo Upload करना रहेगा, फिर आप Pan Card जैसे अन्य मांगे हुए डॉक्यूमेंट का फोटो अपलोड कर दें।
#15. Bank Details दर्ज करें
Documents Upload करने के पश्चात अपना एक नए पेज पर चले जाएंगे, जिसमें आपको Bank Details के बारे में जानकारी देनी रहेगी, तो आप जिस Bank में लोन के धनराशि प्राप्त करना चाहते हैं, उस Bank Details की जानकारी दे।
#16. Loan प्राप्त करें
ऊपर की सभी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात आपके द्वारा आवेदन किए हुए Loan की जांच की जाएगी और जब पूरी अच्छी तरह से Verify कर लिया जाएगा, तो काफी आसानी से Loan Amount आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।