खराब सिविल पर कौन सा लोन ऐप लोन प्रदान करता है? loan app for bad cibil score

loan app for bad cibil score खराब सिविल स्कोर पर कौन सा लोन ऐप लोन प्रदान करता है: किसी भी व्यक्ति को पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए उसका सिविल स्कोर कम से कम 750 करीब होना चाहिए और ऐसे में आपका सिविल इसको 750 से कम है और आपको लोन की आवश्यकता है तथा इधर-उधर भाग दौड़ करने के पश्चात आपको लोन प्राप्त नहीं हो रहा है, तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है,

क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसे ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके माध्यम से आपको कम सिविल स्कोर पर भी आसानी से लोन प्राप्त हो सकता है और इसके अतिरिक्त हम आपको यह भी बता दें कि इन सभी लोन लेने वाले ऐप से लोन लेने से पहले इनके टर्म एंड कंडीशन को अच्छे से जान ले।

खराब सिविल स्कोर पर लोन देने वाला ऐप

आज के वर्तमान समय में बहुत सारे ऐसे ऐप अवेलेबल हैं, जिनके माध्यम से कम सिविल स्कोर पर आपको लोन लेने में काफी दिक्कत हो सकती है अर्थात आपका लोन रिजेक्ट हो जाता होगा, लेकिन हम कुछ ऐसे बेहतर आपके बारे में बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आपको आपके सिबिल स्कोर के आधार पर काफी आसानी से लोन प्राप्त हो सकता है।

newicon सैलरी वाले ब्यक्ति के लिए लोन

#1. Navi App

Navi App की सहायता से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपका सिविल स्किल 650 होना चाहिए, जिसकी सहायता से आप 20 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं और इस इस ऐप की सहायता से आपको 9.9% – 45% के Interest Rate के आधार पर लोन मिल जाएगा।

इसके अतिरिक्त लोन चुकाने का समय 3 महीने से लेकर 72 महीने का है तथा इस ऐप के माध्यम से लोन लेने की पूरी प्रक्रिया डिजिटल है, लेकिन इस ऐप की सहायता से लोन लेने के लिए Minimum household income ₹3,00,000 P.A. होना चाहिए।

newicon चोलमंडलम से लोन अप्लाई

आप इस ऐप की सहायता से पर्सनल लोन लेने के साथ-साथ Mutual Fund, Home Loan, Health Insurance जैसे अन्य सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, लेकिन यह ऐप Mumbai, Pune Delhi NCR, Hyderabad, Bengaluru & Chennai में Available है।

#2. mPocket App

mPocke App लोन लेने के लिए एक बेहतरीन एप्लीकेशन है इस ऐप की सहायता से भी आप कम सिविल स्कोर पर करीब ₹500 से लेकर ₹30000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं, जिस पर आप को 0 से 4% तक का Interest Rate देना पड़ेगा।

इस आपकी सहायता से आप जो भी Loan प्राप्त करेंगे और डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में पहुंचेगा और उसे कम से कम 61 दिन और अधिक से अधिक 120 दिन में चुकाना होगा। इस ऐप के माध्यम से लोन लेने की पूरी Digital Process है।

newicon सभी बैंको का FD Interest Rate 2024-25

mPocke App, RBI द्वारा रजिस्टर्ड ऐप है जिसकी सहायता से आपको लोन लेने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी और इस ऐप की सहायता से लगभग 1.5 करोड़ से ज्यादा इंडियन लो लोन प्राप्त कर चुके है, यह आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा।

#3. MoneyTap

MoneyTap भी लोन लेने के लिए काफी बेहतरीन एप्लीकेशन माना जाता है। यह ऐप केवल सैलरीड पर्सन, जिसकी कम से कम सैलरी ₹30000 हो, उसको ही लोन देता है। यदि आपके पास किसी प्रकार का जॉब है, तो आप काफी आसानी से इस ऐप के द्वारा लोन प्राप्त कर सकते हैं।

आप इस ऐप की सहायता से 5 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं ओडिशा की सहायता से लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास Aadhar Card, Identity, Proof Passport जैसे और भी अन्य डिटेल होनी चाहिए।

newicon मुद्रा लोन कितने दिन में मिलता है 

इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप इस ऐप के मदद से car loan, bike loan, loan for laptop and mobile, education loan जैसे और भी अन्य लोन काफी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, यह ऐप भी Google Play store पर मिल जाएगा।

#4. Nira Loan App

Nira Loan App की मदद से आप कम सिविल स्कोर पर ₹5000 से लेकर 1 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं, जिस पर आपको 24 से 36% का interest rate देना पड़ेगा और इस ऐप के सहायता से प्राप्त लोन को आप Loan 90 दिन से लेकर 24 महीने का में चुका सकते हैं।

Nira App विभिन्न RBI विनियमित NBFC / बैंकों के साथ साझेदारी कर अपने कस्टमर को लोन प्रोवाइड करवाता है और इस ऐप के सहायता से केवल सैलरीड पर्सन को ही लोन मिल सकता है तथा इस ऐप की सहायता से लोन प्राप्त करने में दिक्कत हो, तो आप customer का Help ले सकते हैं,

newicon सरकार का ऐलान PPF Interest Rate 2024-25 में ये नियम लागू

लेकिन समस्या की बात यह है कि जब आप इस ऐप की सहायता से लोन लेने के पश्चात लोन का EMI, Late Payment करेंगे, तो आपको ₹500 से लेकर ₹1000 तक का चार्ज देना पड़ सकता है। इस ऐप सहायता से लोन लेने के लिए इसके term & Condition को अवश्य देखें।

#5. Fibe App

Fibe App की सहायता से आप कम सिविल स्कोर पर ₹5000 से लेकर 50 हजार रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं अर्थात आप अपने सिविल स्कोर के आधार पर इस ऐप के द्वारा लोन मिलेगा। इस ऐप के माध्यम से भी लोन लेने की पूरी प्रक्रिया डिजिटल प्रक्रिया है।

Fibe App की सहायता से आप जो भी लोन प्राप्त करेंगे उसे चुकाने का समय 3 महीने से लेकर 26 महीने तक रहेगा और आपको लोन अमाउंट पर कम से कम 24% का इंटरेस्ट रेट देना पड़ेगा और इस ऐप के लोन प्रोसेसिंग फीस 2% तथा 18% GST है।

newicon मुझे 50000 का लोन चाहिए

इस ऐप की सहायता से लोन प्राप्त करने वाला व्यक्ति सैलरीड पर्सन होने के साथ साथ उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए। इस ऐप की सहायता से लगभग 4 मिलियन से ज्यादा लोगों ने लोन प्राप्त किया है और यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा।

Conclusion

आपको इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे बेहतरीन ऐप के बारे में बताया गया है, जिसके माध्यम से आप खराब सिबिल स्कोर पर लोन प्राप्त कर सकते हैं अर्थात खराब सिविल स्कोर पर कौन सा लोन ऐप लोन प्रदान करता है? के बारे में जानकारी दी गई।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको इन सभी आप के माध्यम से लोन लेने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो और आसानी से लोन प्राप्त हो जाए, लेकिन हम आपको यह भी बता दे कि आप इन सभी ऐप की सहायता से लोन प्राप्त करने के लिए इन सभी ऐप के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करें।

Leave a comment