क्या आप यह जानना चाहते हैं कि JK Bank Se Personal Loan Kaise Le 2024 तो आज इस लेख की सहायता से हम आपको JK Bank Personal Loan के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ इस बैंक से लोन लेने के प्रोसेस के बारे में जानकारी देंगे, लेकिन खासतौर से आप किसी प्राइवेट सेक्टर या फिर गवर्नमेंट सेक्टर के एंप्लॉय होने चाहिए।
और यदि आप गवर्नमेंट सेक्टर के एंप्लॉय हैं, तो आप जम्मू कश्मीर या फिर लद्दाख के गवर्नमेंट सेक्टर एंप्लॉय होने चाहिए। इसके साथ-साथ आपको यह भी बता दें कि लोन आवेदक के पास Jammu & Kashmir Bank Account होना चाहिए, इस स्थिति में आप काफी आसानी से मात्र कुछ स्टेप फॉलो करने के पश्चात JK Bank से Personal Loan प्राप्त कर सकते है, जिसकी पूर्ण जानकारी नीचे निम्न प्रकार से दी गई है।
J&K Bank Personal Loan की जानकारी
JK Bank का फुलफ्रॉम Jammu & Kashmir Bank है, जिसकी सहायता से आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर Loan प्राप्त हो जायेगा। इस बैंक की सहायता से आपको 4 तरह के पर्सनल लोन स्कीम कर्मचारी, प्रोफेशनल, पेंशनर, बिजनेस पर्सनल लोन है। यह Bank Personal के अलावा और भी अन्य कई तरह के लोन प्रोवाइड करता है तथा Loan Provide करने के साथ और कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करता है।
New Post:-Instant Personal Loan For Salaried in 2024 सैलरी वाले ब्यक्ति के लिए लोन
J&K Bank Personal Loan संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
JK Bank की सहायता से Personal Loan प्राप्त करने के लिए आपको नीचे दिए हुए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी पर विशेष रूप से ध्यान देना पड़ेगा, इससे JK Bank Personal Loan के लिए आवेदन करने मे मदद मिलेगी।
- Loan Amount:- Jk Bank के माध्यम से आप Personal Loan के रूप में न्यूनतम धनराशि ₹50000 और अधिकतम धनराशि ₹300000 तक की है। वैसे, आपके द्वारा दिए हुए डिटेल के आधार पर लोन की धनराशि नियुक्त की जाएगी।
- Interest Rate:- यदि आप एक salaried Person है, तो उस स्थिति में इस बैंक द्वारा लिए हुए धन राशि पर ब्याज दर MCLR 3Y + 3.00% तथा Salaried Person पर न होने पर आपको MCLR 3Y + 4.00% के अनुसार ब्याज दर देना पड़ेगा
- Tenure:- JK Bank से Personal Loan प्राप्त कर लेने के पश्चात आपकी हुई अमाउंट को चुकाने के लिए अधिक से अधिक 120 महीने का समय मिलेगा और लोन प्राप्त कर लेने की एक महीने पश्चात आपकी Loan Repayment की मासिक किस्त शुरू हो जाएगी।
New Post:-Which Bank Is Best For Home Loan 2024 ? होम लोन के लिए best बैंक
- Processing Fees:- JK Bank की सहायता से पर्सनल लोन प्राप्त करने पर कोई भी Processing चार्ज नहीं लगेगा। यह बैंक बिना प्रोसेसिंग चार्ज के आपको Loan देगा।
- Cibil score:- सामान्य रूप से JK Bank की सहायता से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपका सिबिल स्कोर 600 से अधिक होना चाहिए, तब आपको काफी आसानी से इस बैंक द्वारा लोन प्राप्त हो जाएगा।
- Loan Approval Time:- JK Bank Personal Loan Apply आपका लोन अप्रूव होने में कम से कम 24 घंटे तथा अधिक से अधिक 1 हफ्ते अर्थात 7 दिन तक का समय लग सकता है।
JK Bank Personal Loan Documents
सामान्य रूप से अगर आप JK Bank से Personal Loan के लिए आवेदन करते हैं, तो आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात संपर्क करके डॉक्यूमेंट की डिमांड करेगा, लेकिन सामान्य रूप से आपके पास नीचे दिए हुए डॉक्यूमेंट अवश्य होनी चाहिए।
- PAN card
- Aadhar Card
- J&K Bank का Account
- Last 1 month salary slip
JK Bank Personal Loan Eligibility
JK Bank के माध्यम से Personal Loan के आवेदन करने के लिए आपको कुछ सख्त क्राइटेरिया को पूर्ण करना पड़ेगा, तब जाकर आप JK Bank की सहायता से Personal Loan प्राप्त करने कि योग्य हो सकते है। हालांकि, बैंक लोन के लिए आवेदन करने के पश्चात ही आपको कुछ नियम के बारे में जानकारी मिलेगी, लेकिन आवेदन करने से पहले नीचे दिए हुए कुछ कराटे रिया को अवश्य पूर्ण करें।
- Permanent Employees (Private/Government)
- कम से कम 18 महीने कार्यरत होने चाहिए।
- अगर आप Government Employees है, तो आप मात्र जम्मू कश्मीर के या फिर लद्दाख के होने चाहिए।
JK Bank Personal Loan Apply Process
New Post:-L&T Finance Pre Approved Personal Loan Kaise Milega
JK Bank के माध्यम से Personal Loan प्राप्त करने के लिए आपको मुख्य रूप से नीचे दिए हुए निम्न 5 स्टेप फॉलो करना पड़ेगा और आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए आपके पास सही इंटरनेट कनेक्शन के साथ सा Mobile Number और Email ID होनी चाहिए और इस बैंक के माध्यम से ऑनलाइन द्वारा Personal Loan Apply करने की प्रक्रिया बहुत ही साधारण है।
#1. JK Bank Official Website पर जाएं
JK Bank की सहायता से Personal Loan प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले JK Bank के Official Website पर चले जाना है। Official Website पर जाने के लिए आप Google Search Bar पर JK Bank Personal Loan लिखकर सर्च कर सकते है या फिर निचे दिए हुई Link पर क्लिक कर सकते हैं।
New Post:-एसबीआई बैंक से पशुपालन लोन कैसे लें?
#2. Scheme का चयन करें
JK Bank Personal Loan के Official Website पर पहुंचने के पश्चात आपको Personal Loan संबंधित चार प्रकार के स्कीम मिलेंगे, तो सामान्य रूप से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपको पहले वाले स्कीम अर्थात Scheme For Employee वाले Link पर क्लिक करना है। वैसे, आप अपने अनुसार किसी अन्य स्कीम का चयन करके उस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
#3. Apply Now पर क्लिक करें
जब आप Scheme For Employee वाले Link पर क्लिक करेंगे, तब उस Scheme से संबंधित लोन की जानकारी दी गई रहेगी, तो आपको थोड़ा सा स्क्रोल करके नीचे जाना है और वहां पर आपको Apply Now के एक ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करना है।
#4. Detail दर्ज़ करें
Apply Now के एक ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको अपनी कुछ जरूरी Detail – Name, Email ID, Mobile Number, Address, Location जैसे अन्य चीज के दर्ज करके Captcha दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करना है।
#5. Customer Care से संपर्क करें
जब आप Detail दर्ज करके Submit कर देते हैं, तब वहा पर आपको निचे दिखाई दे रहे फोटो की तरह Interface दिखाई देगा, इसमें आपको यह सूचित किया जाएगा कि कस्टमर केयर के माध्यम से आप कॉल या फिर ईमेल पर मैसेज प्राप्त होगा इसके लिए कम से कम आप को 24 घंटे और अधिक से अधिक 1 हफ्ते का इंतजार करना पड़ सकता है।
4 thoughts on “urjent लोन JK Bank Se Personal Loan Kaise Le अप्लाई करते ही मिल गया लोन”