क्या आप कोटक महिंद्रा बैंक की सहायता से लिए हुए पर्सनल लोन को बंद करना चाहते हैं अर्थात सामान्य शब्दों में कहें, तो आप How To Close Kotak Personal Loan के बारे में जानकारी प्राप्त करने चाहते हैं, तो आप बिल्कुल और काफी आसानी से कुछ स्टेप फॉलो करके कोटक महिंद्रा बैंक के माध्यम से लिए हुए पर्सनल लोन को बंद कर सकते हैं,
इसके लिए बस आपको बचे हुए Loan Amount का 4% के साथ GST शुल्क चार्ज पेमेंट करना पड़ेगा और साथ में आपको कुछ नियम भी फॉलो करने पड़ेंगे, जिसे इस लेख में विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया है, तो How To Close Kotak Personal Loan के बारे में पुरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ सकते हैं।
How To Close Kotak Personal Loan की आवश्यकताएं
कोटक महिंद्रा बैंक के माध्यम से लिए हुए पर्सनल लोन को समय से पहले Close करने के लिए आपको नीचे दिए हुए कुछ महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान देना पड़ेगा, क्योंकि नीचे दिए हुए मुख्य बिंदु के आधार पर किसी व्यक्ति का Kotak Personal Loan Close किया जाता है।
- कोटक महिंद्रा बैंक के माध्यम से आपने जो Personal Loan प्राप्त किया है, उसे बंद कराने के लिए सबसे पहला नियम यह है कि आपके Loan ko 12 EMI पहले से जमा होना चाहिए।
- आपको अपने बचे हुए लोन अमाउंट का 4% तथा GST के साथ Loan Preclosure Charges, Payment करना पड़ेगा।
- Kotak Personal Loan Close करने के लिए फौजदारी विवरण की आवश्यकता पड़ेगी और इसके लिए आप Bank से अनुरोध करना पड़ेगा और 3 दिन की फौजदारी सूचना का होना अनिवार्य है।
- आपके Loan की आने वाली अगली पीएमआई से 7 दिन पहले कोटक पर्सनल लोन बंद करने की प्रक्रिया शुरु कर देनी है
How To Close Kotak Personal Loan के नियम
सबसे पहले हम आपको बता दे कि ऑनलाइन माध्यम से Kotak Personal Loan बंद नहीं किया जा सकता हैं। इसे बंद करने के लिए आपको ऑफलाइन की सुविधा लेनी पड़ेगी और इसके लिए आपको अपने नजदीकी ब्रांच में जाना पड़ेगा, लेकिन आप नीचे दिए गए कुछ स्टेप के माध्यम से Kotak Bank से लिए हुए Personal Loan को बंद करने में आसनी हो सकती है।
(अप्लाई Link) फोन पे से लोन कैसे ले ?
- जब आपकी Loan की 12 EMI जमा है, तो आपको सबसे पहले Customer Care से संपर्क करना पड़ेगा, जिसके लिए आप अपने Register Mobile Number या Email Id से Call या Mail Send करना है।
- यदि आप चाहें, तो आप अपने नजदीकी कोटक ब्रांच में जाकर अधिकारी से अपने लोन को बंद करने के लिए कैसे करें इसके लिए आपको Bank में Pre-Closer Check जमा करना होगा।
- Check की प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के पश्चात फौजदारी की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी, इसके बाद आपका लोन पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।
- जब आपका लोन बंद हो जाएगा तो 2 से 3 दिन पश्चात बैंक आपको, आपके Mobile number या Email ID पर No Objection Certificate भेजा जाएगा।
प्री -क्लोसर चार्जेस Kotak Mahindra Bank Personal Loan
सामान्य रूप से कोटक महिंद्रा बैंक के माध्यम से जो पर्सनल लोन दिया जाता है, उसे चुकाने की न्यूनतम अवधि 1 वर्ष और अधिकतम अवधि 5 वर्ष की होती है, तो ऐसी स्थिति में अगर आपका लोन 3 वर्ष तक का है, तो आपको Kotak Personal Loan Closing Fees के रूप में Loan Amount का 4% + GST और यदि आपका लोन 3 साल से अधिक का है और आप 3 साल तक पेमेंट कर कर चुके हैं, तो ऐसे में आपको Loan Amount का 2% + GST के हिसाब से चार्ज देना पड़ेगा।
(step by step) पेटीएम से लोन कैसे ले ?
Kotak Personal Loan Preclosure Number
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि Kotak Personal Loan बंद कराने के लिए कस्टमर केयर से संपर्क करने पड़ेगा, तो इसके लिए आपको सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक और सोमवार से शुक्रवार तक Kotak Mahindra Bank Customer Care Number 1860-266-2666 या Email ID पर संपर्क कर सकते हैं।
How To Close Kotak Personal Loan Related FAQs
कोटक बैंक पर्सनल लोन बंद करने से संबंधित कुछ सवालों के जवाब निचे प्रकार से दिए गए है, यदि आप चाहें, तो नीचे दिए हुए कुछ सवाल और उनके जवाब पर ध्यान देकर कुछ सवालों का जवाब प्राप्त कर सकते हैं।
क्या मैं कोटक बैंक पर्सनल लोन बंद कर सकता हूं?
जी हां, आप अपना कोटक बैंक पर्सनल बंद करवा सकते है, बस इसके लिए आपको Loan Amount का 4% + GST Charge Payment करना है और आने वाले EMI से 7 दिन पहले Kotak Bank के Branch में जाकर अपील करना पड़ेगा।
Can I close my personal loan online?
फिलहाल अभी वर्तमान समय में ऐसे कोई सुविधा नहीं है, जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन द्वारा कोटक बैंक पर्सनल लोन को बंद कर सकते हैं, इसके लिए आपको ब्रांच में ही विजिट करना पड़ेगा।
How can I close my personal loan immediately?
पर्सनल लोन को तुरंत बंद करने के लिए आपको अपने EMI Date से पहले बैंक में चले जाना है और वहां की प्रक्रिया फॉलो करके कुछ दिन के अंदर अपना पर्सनल लोन बंद करवा सकते हैं।