सभी बैंको का FD Interest Rate 2024-25 का चेक कर लें

( New UPDATE ) आज हम आपको इस लेख के माध्यम से FD Interest Rate 2024 की जानकारी देने जा रहे हैं और आज के वर्तमान समय में भारत देश में उपस्थित बैंक के द्वारा प्राप्त FD Interest Rate 2024 के अंतर्गत 7% से 9% मिल रहा है। अगर आप इस विस्तृत पूर्वक FD Interest Rate 2024 की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ सकते हैं, जिसमे आपको Bank sector Bank, Small Bank और कुछ Finance Companies द्वारा प्रोवाइड किए जाने वाला FD Interest Rate के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।

fd interest rate 2023 -2024

एफडी क्या है ? (FD Kya Hota Hai)

FD का Full Form – Fixed Deposit, जिसका हिंदी अर्थ ‘सावधि जमा’ होता है। यह एक प्रकार की ऐसी प्रक्रिया होती है, जिसे कोई भी साधारण व्यक्ति बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर FD Account ओपन करवाने के पश्चात कुछ समय के लिए पैसे फिक्स कर देता है, फिर फिक्स किए हुए पैसे और समय के आधार पर FD खाताधारक को ब्याज दर प्राप्त होता है। आप न्यूनतम 6 महीने और अधिकतम 10 वर्ष के लिए एफडी करा सकते हैं।

आप अपना FD Account बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में ओपन करा सकते हैं तथा FD में जमा किए हुए पैसे को समय से पहले नहीं निकाला जा सकता है और यदि आपको किसी आवश्यक कार्य के लिए पैसे निकालने का निर्णय लेते हैं, तो सबसे पहले आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस (जहां पर आपने अपना FD Account Open कराया है) को जानकारी देनी पड़ेगी और पेनाल्टी भी पेमेंट करना पड़ेगा।

New post:-Which Bank Is Best For Home Loan 2024 ?

FD Interest Rate 2024

जहां तक बात है FD Interest Rate की तो सामान्य रूप से FD पर मिलने वाला ब्याज दर अन्य ब्याज दर की तुलना में अधिक होता है। हम आपको बता दे की आज से कुछ समय पहले FD में Fix करवाए हुए पैसे पर लगभग 15% का ब्याज दर प्राप्त होता था और किसी भी FD Account पर 4 से 5 साल के लिए FD कराने पर पैसा डबल हो जाता था,

लेकिन आज के वर्तमान समय में FD Account पर काफी ज्यादा परिवर्तन हो गया है, क्योंकि FD Account पर ब्याज दर (FD Interest Rate 2023) 15% से कम होकर 7% से 9% हो गया है और FD Account पर पैसा डबल होने 4 से 5 साल का समय न लगकर 8 से 10 वर्ष का समय लग जाता है।

New post:-चोलमंडलम से लोन अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस देखें

Bank के According FD Interest Rate 2024

जैसा कि हमने आपको अभी बताया कि वर्तमान समय में FD Interest Rate 7 से 9% हो गया है, तो आइए अब हम आपको बताते हैं कि किस बैंक के माध्यम से कितना FD Interest Rate प्राप्त होता है और आपका अकाउंट जिस बैंक में है, उस बैंक के करंट अकाउंट या फिर सेविंग अकाउंट पर FD Account Open कराने से कितना ब्याज दर प्राप्त हो सकता है।

Public Sector Banks पर मिलने वाला FD Interest Rate

सबसे पहले हम आपको उन साधारण बैंकों के माध्यम से दिए जाने वाले FD Interest Rate की बात करते हैं, जिन बैंकों में ज्यादातर व्यक्ति का अकाउंट है और सामान्य रूप से कहा जाए, तो यह Public Sector के Banks है, तो नीचे दिए हुए तालिका पर ध्यान देकर जिस Public Sector के Banks में आपका अकाउंट है, उस पर कितना FD Interest Rate मिल सकता है, इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

New post:-L&T Finance Pre Approved Personal Loan

  Public Sector BanksFD Interest Rate P.A.
High Interest Rate 1 Years के लिए3 Years के लिए5 Years के लिए
State Bank of India7.10%6.80%6.50%6.50%
Central Bank of India7.10%6.75%6.25%6.25%
Bank of Baroda7.25%6.75%7.05%6.50%
Union Bank of India7.00%6.30%6.50%6.70%
Bank of India7.00%7.00%6.50%6.00%
Indian Bank7.25%6.10%6.25%6.25%
Canara Bank7.25%7.00%6.80%6.70%
Punjab National Bank7.25%6.75%7.00%6.50%
Punjab & Sind Bank7.35%6.40%6.25%6.25%
Bank of Maharashtra7.00%6.35%6.00%5.75%
Indian observe Bank7.25%6.50%6.50%6.50%
UCO Bank7.05%6.50%6.30%6.20%

Small Finance Banks पर मिलने वाला FD Interest

अगर आपका FD Account किसी Small Finance Banks में है या फिर Small Finance Banks में अपना FD Account Open कराना चाहते हैं, तो Small Finance Banks पर मिलने वाले ब्याज दर का वर्णन नीचे निम्न प्रकार से किया गया है।

New post:-एसबीआई बैंक से पशुपालन लोन कैसे लें?

  Small Finance Banks NameFD Interest Rate P.A.
High Interest Rate 1 Years के लिए3 Years के लिए5 Years के लिए
Utkarsh small finance Bank8.25%7.75%8.25%7.50%
Shivalika Small Finance Bank Limited8.0%7.50%8.0%7.0%
AU Small Finance Bank 7.75%6.75%7.75%7.00%
Equitas Small Finance Bank8.50%8.20%8.00%  7.25%
Fincare Small Finance Bank8.51%7.50%8.00%  8.00%
Suryoday Small Finance Bank9.10%6.85%8.60%  9.10%
Unity Small Finance Bank9.00%7.35%7.65%8.25%
Capital Small Finance Bank7.60%7.60%7.15%  7.10%
North East Small Finance Bank8.50%6.50%7.25%6.25%
ESAF Small Finance Bank8.50%6.00%6.75%  6.25%
Ujjivan Small Finance Bank8.25%8.25%7.20%7.20%
Jana Small Finance Bank8.50%7.25%7.35%6.00%

Foreign Banks पर मिलने वाला FD Interest Rate

अगर आप Foreign Banks पर मिलने वाला FD Interest Rate के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे दिए हुए तालिका के माध्यम से आपको बहुत ही सरल भाषा में प्राप्त हो जाएगा।

New post:-L&T Personal Loan तुरंत लोन के लिए apply करें

  Foreign BanksFD Interest Rate P.A.
High Interest Rate 1 Years के लिए3 Years के लिए5 Years के लिए
Standard Chartered Bank7.35%7.25%6.75%6.75%
Deutsche Bank7.75%7.00%7.75%7.25%
Citibank7.77%7.25%3.50%3.50%
HSBC Bank7.50%4.00$7.00%6.00%

Finance Company पर मिलने वाला FD Interest Rate

आज का वर्तमान समय में आपको बहुत सारे ऐसे फाइनेंस कंपनियां मिलने जाएंगे, जिनमें FD Account Open कराने पर काफी अच्छा खासा Interest Rate प्राप्त कर सकते हैं और किस Finance Company द्वारा कितना FD Interest Rate मिल सकता है, इसकी जानकारी नीचे निम्न प्रकार से दी गई है और हम आपको इस बात की जानकारी दे दे की Finance Company में FD कराने की समय अवधि बैंक की तुलना में कम होती है।

New post:-भारतीय स्टेट बैंक से लोन अप्लाई करें 

  Finance CompanyFD Interest Rate P.A.
Additional IR (senior citizen) 1 Years के लिए3 Years के लिए5 Years के लिए
Mahindra Finance0.25%7.40%7.70%7.75%
ICICI Home Finance0.25%7.00%7.45%7.30%
LIC Housing Finance Ltd.0.25%7.25% 7.75%7.75%
Bajaj Finance Limited0.25%7.40%8.05%8.05%
Shriram Finance Limited0.50%7.34%7.95%8.18%
Sundaram Finance0.35%7.45%7.75%
Sundaram Home Finance0.25%7.45%7.75%7.90%
Muthoot Capital Service Limited0.25%6.25%6.75%7.25%
Manipal Housing Finance Syndicate Limited8.25% 8.25%7.75%
PNB Housing Finance Limited0.25%7.35%7.70%  7.50%
Kerala transport Development Finance corporation Limited  0.25%  7.00%  7.00%   6.75%

FD interest rate 2024 Related FAQs

अगर आप FD interest rate 2023 से संबंधित कुछ सवालों के जवाब प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे दिए हुए कुछ सवाल और उनके जवाब को पढ़ने के पश्चात शायद आपके सवालों का जवाब मिल सके।

Which bank has the highest FD rates 2024?

अगर आप Public Sector Bank में से highest FD rates 2023 वाले बैंक के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि Public Sector Bank में सबसे ज्यादा FD Interest Rates देने वाला बैंक Bank of Baroda और Punjab & Sind Bank है। वर्तमान समय में इन बैंकों के माध्यम से आपको ज्यादा FD पर Interest Rates मिल सकता है।

Which bank gives 8% interest?

आज के वर्तमान समय में लगभग 8% FD पर Interest Rate देने वाला बैंक DCB bank (Development Credit Bank) है, इस बैंक के माध्यम से आपको काफी अच्छा खासा इंटरेस्ट रेट प्राप्त हो जाएगा।

What are the expected FD rates in India 2024?

फिलहाल वर्ष 2023 में भारतीय बैंकों द्वारा 3% से 9% का FD interest rate की उम्मीद की जा रही है और इतना FD interest rate काफी आसानी से भारतीय बैंकों द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।

1 thought on “सभी बैंको का FD Interest Rate 2024-25 का चेक कर लें”

Leave a comment