लोन लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाए तो लोन किसे चुकाना पड़ेगा Bank Rules for Loan Recovery

Bank Rules for Loan Recovery 2024 आज के वर्तमान समय में पर्सनल लोन प्राप्त करना इतना आसान हो गया है कोई भी व्यक्ति अपने अच्छे सिविल स्कोर के माध्यम से थोड़ी बहुत जरूरी detail कार्यवाही करने के पश्चात पर्सनल लोन प्राप्त कर लेते है, तो अगर किसी कारणवश लोन लेने वाले व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है, तो ऐसे में पर्सनल लोन लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाए, तो लोन किसे चुकाना पड़ेगा?

और इसके अतिरिक्त व्यक्ति पर्सनल लोन प्राप्त ना करके Home Loan, Car Loan जैसे अन्य लोन प्राप्त किया है और लोन धारक की मृत्यु हो जाता है, तो इस स्थिति में Loan किसे चुकाना पड़ेगा? के बारे में एक विस्तृत पूर्वक जानकारी देने जा रहे हैं।

लोन लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाए, तो लोन किसे चुकाना पड़ेगा?

आज के वर्तमान समय में अक्सर कोई ना कोई व्यक्ति किसी ना किसी प्रकार का कोई लोन प्राप्त किया है और उनमें से कुछ लोन धारक कि अचानक किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है, तो ऐसे में काफी लोगों को लगता है कि लोनधारक का लोन माफ हो जाता है, लेकिन ऐसा होता नहीं है बैंक ने इसके ऊपर कुछ नियम बनाकर रखे है,

newicon क्या मुझे 1 दिन में लोन मिल सकता है

तो सबसे पहले बैंक अपने कर्जदार को दिया हुआ पैसा पूरी तरह से निकालने की कोशिश करता है। हालांकि, इसके लिए वह कानूनी कार्यवाही का भी सहारा लेता है और लोन की रकम जितनी से जितनी निकाल सके, उतना निकालने की पूरी करता है, तो बैंक किसी भी हाल में अपने कर्जदार को दिया हुआ पैसा वसूलने की कोशिश करते हैं,

तो कर्ज़दार की मृत्यु हो जाने के पश्चात बैंक लोन का लोन किसे चुकाना पड़ेगा? इसके बारे में नीचे निम्न प्रकार से जानकारी दी गई है।

Personal Loan किसे चुकाना पड़ेगा ?

personal Loan Recovery सामान्य रूप से पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड पर खर्च किए गए पैसे अनसिक्योर्ड लोन के तहत आता है, तो क्रेडिट के आधार पर पैसे खर्च करने वाला व्यक्ति या फिर पर्सनल लोन प्राप्त करने वाला व्यक्ति कि अचानक किसी कारणवश बिना लोन चुकाए मृत्यु हो जाए,

newicon (with प्रूफ) ₹10000 का लोन कैसे मिलेगा

तो ऐसे में बैंक के पास किसी प्रकार का कोई अधिकार नहीं होता है कि वह जबरदस्ती लोनधारक के उत्तराधिकारी से लोन की भरपाई करवाएं। हालांकि, बैंक अपना दिया हुआ पैसा पूरी तरह से निकालने की कोशिश करता है,

जिसके लिए बैंक सबसे पहले लोनधारक की इंश्योरेंस की जानकारी प्राप्त करता है और यदि लोन धारक के पास किसी प्रकार का इंश्योरेंस होता है, तो वह बीमा कंपनियों वाले से लोन की वसूली करता है और यदि लोनधारक के पास कोई इंश्योरेंस नहीं है या फिर इंसुरेंस के पैसे से लोनकी भरपाई नहीं हो पा रही है,

newicon सरकार का ऐलान PPF Interest Rate 2023-24 में ये नियम लागू

तो बैंक लोन धारक के उत्तराधिकारी से लोन भरने की सिफारिश करता है, लेकिन वह जबरदस्ती नहीं कर सकता है और यदि उत्तराधिकारी भी लोन को भरने में सक्षम नहीं रहता है, तो लोन को बंद कर दिया जाता है अर्थात loan amount को बाट्टे खाते में डाल दिया जाता है।

Home Loan किसे चुकाने पड़ेगा ?

Home Loan Recovery अगर कोई व्यक्ति अपना घर बनवाने या खरीदने के लिए Home loan प्राप्त किया है और लोन चुकाए बिना ही लोन धारक की मृत्यु हो जाए, तो इस स्थिति में Loan की राशि को-एप्लीकेंट को चुकाने का नियम है। सामान्य रूप से लोनधारक के उत्तराधिकारी लोन को चुकाता है और यदि वह लोन चुकाने में असमर्थ है, तो बैंक वाले घर की नीलामी कर लोन का पैसा वसूल लेते हैं।

newicon मुझे 50000 का लोन चाहिए

अगर कुछ गिरवी रखकर लोन प्राप्त किया गया हो, तो Loan किसे चुकाना पड़ेगा

सामान्य रूप से जब कोई बैंक किसी व्यक्ति को लोन देता है, तो उसकी फाइनेंसियल स्थिति चेक करता है और फिर कोई बैंक किसी सामान को गिरवी रखवाकर लोन देता है, तो ऐसी स्थिति में जब आप कोई सामान गिरवी रखकर लोन प्राप्त करते हैं और आप लोन चुकाने में असमर्थ हो जाते हैं या फिर लोन चुकाए बिना ही बीच में लोन धारक की मृत्यु हो जाती है,

newicon सभी बैंको का FD Interest Rate 2023-24

तो बैंक सर्वप्रथम पैसे निकालने की पूरी कोशिश करता है और यदि वह अपनी पूरी कोशिश करने के पश्चात पैसे वुसलने में सक्षम नहीं हो पाता है, तो अंत में जाकर बैंक के पास गिरवी पड़ा हुआ कीमती सामना को नीलामी करने की घोषणा कर देता है और नीलामी से अपने लोन की पूरी राशि निकालने के पश्चात जो धनराशि बचती है लोन धारक को या लोन धारक के घर वालों को दी जाती है।

Leave a comment