2024 DMI Finance Personal Loan के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस लेख में शुरू से लेकर अंत तक बने रह सकते हैं। step by step apply करके बताया गया हैं. इस लेख में आपको काफी अच्छी तरह से और बहुत ही साधारण भाषा में DMI Finance Se Personal Loan Kaise Le? के बारे में जानकारी प्राप्त करने का मौका मिल जाएगा और DMI Finance Personal Loan से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जैसे Apply Process, Interest Rate, Processing Fees आदि की जानकारी दी गई है,
DMI Finance Personal Loan की जानकारी
DMI Finance कुछ फाइनेंस कंपनियों के साथ मिलकर लोन प्रोवाइड करने का कार्य करती हैं और यह कंपनी 25 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन 12% से लेकर 36% के ब्याज दर पर देती है और काफी आसानी से कुछ स्टेप फॉलो करके इस कंपनी द्वारा लोन प्राप्त किया जा सकता है, जो आपकी शिक्षा, मेडिकल, जीवन शैली को बेहतर बनाने जैसे अन्य कामों में काम आ सकता है।
DMI Finance Personal Loan संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
DMI Finance की सहायता से Personal Loan काम करने के लिए आप नीचे दिए हुए कुछ जरूरी बातों पर विशेष रूप से ध्यान दें, इन सभी जानकारी के माध्यम से आपको इस कंपनी के द्वारा पर्सनल लोन प्राप्त करने में काफी मदद मिल सकती है।
New पोस्ट :-1 Lakh का पर्सनल लोन कहां मिलेगा 2024 यहाँ अप्लाई हो जायेगा
- Loan Amount:- इस DMI Finance कंपनी की सहायता से पर्सनल लोन के रूप में आप न्यूनतम ₹10000 और अधिकतम 25 लाख रुपये तक का Loan Amount प्राप्त कर सकते हैं।
- Interest Rate:- खासतौर से यह कंपनी आपके दिए हुए Detail के अनुसार और Cibil Score जैसे अन्य चीजों के आधार पर Interest Rate निर्धारित करती है, फिर भी हम आपको सामान्य रूप से बता दे कि इस कंपनी द्वारा पर्सनल लोन पर न्यूनतम Interest Rate 12% और अधिकतम ब्याज दर 36% प्रति वर्ष के अनुसार लगाया जाता है।
- Tenure:- अगर इस फाइनेंस कंपनी के माध्यम से प्राप्त किए हुए Loan Amount के Repayment करने की समय अवधि के बारे में बात किया जाए, तो न्यूनतम समय अवधि 2 महीने और अधिकतम समय अवधि 5 वर्ष का है।
- Processing Fees:- इस DMI Finance कंपनी के द्वारा पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए Processing Fees, Personal Loan Amount का 4% रहेगा।
- Cibil Score:- DMI Finance की सहायता से कम Cibil Score अर्थात 400 या फिर 300 के क्रेडिट स्कोर पर भी आपको लोन प्राप्त हो जाएगा। हालांकि, अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन सिविल स्कोर के आधार से आपका Interest Rate निर्धारित किया जाएगा।
- Loan Approval Time:- DMI Finance की सहायता से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आवेदन करने के पश्चात आपको कम से कम 48 घंटे तक का इंतजार करना पड़ सकता है।
DMI Finance Personal Loan Apply Process 2024
New पोस्ट :-मुद्रा लोन कितने दिन में मिलता है 2024 step by step अप्लाई प्रोसेस
यदि आपको DMI Finance की सहायता से Personal Loan प्राप्त करना है, तो हम आपको बता दे की DMI Finance उन्हीं व्यक्तियों को लोन देता है, जो Samsung Company का मोबाइल जैसे कोई अन्य सामान खरीदते हैं और उसका Finance कराते हैं, तो एक DMI Finance की तरह से Pre Approved Personal Loan का Offer दिया जाता है, जिसे प्राप्त करने के लिए आपको नीचे दिए हुए कुछ निम्न स्टेप फॉलो करना पड़ेगा।
#1. Get Now पर क्लिक करें (DMI Finance Se Personal Loan Kaise Le)
DMI Finance की सहायता से Pre Approved Personal Loan का Offer का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको Samsung Finance Plus App, Open करना है और open करने के पश्चात Pre Approved Personal Loan Amount दिखाई देगा और साथ में आपको Get Now का ऑप्शन मिलेगा, तो आपको उस Get Now पर क्लिक करना है।
New पोस्ट :-urjent लोन JK Bank Se Personal Loan Kaise Le अप्लाई करते ही मिल गया लोन
#2. Lets Begin पर क्लिक करें
Get Now के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आप एक नए पेज पर चले जाएंगे, जिसमें आपको लोन संबंधित कुछ जानकारी Interest Rate, Tenure, Monthly EMI के बारे में जानने को मिलेगा और फिर आपको नीचे एक Lets Begin का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना रहेगा।
New पोस्ट :-2024 सैलरी वाले ब्यक्ति के लिए लोन
#3. Address verify करे
Lets Begin के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आप Address verify के Page पर चले जाएंगे, इसमें आपको अपना Address देखने को मिलेगा और एड्रेस, फाइनेंस करवाते समय दर्ज किया गया रहता है, तो आपको एड्रेस वेरीफाई करके Confirm पर क्लिक कर देना है।
#4. Selfie Photo Upload करें
जैसे ही आप Confirm के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो आप Next Step के लिए एलिजिबल हो जाएंगे और इस स्टेप में आपको अपना एक Selfie Photo Upload करना रहता है, तो आप तुरंत एक अपना सेल्फी फोटो खींचकर अपलोड कर दें।
New पोस्ट :-जारी हुआ SBI FD Interest Rate 2023
#5. Trem Agree करें
Selfie Photo Upload करने के पश्चात आपको Next Page पर कुछ Term & Condition मिलेगा, तो उसे ध्यान पूर्वक पढ़ने के पश्चात नीचे दिखाई दे रहे I Agree पर क्लिक करें।
#6. OTP Verification
जैसे ही आप I Agree के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो जिस Mobile Number की सहायता से आपने फाइनेंस कराया होगा, तो उस Mobile Number पर आपको एक OTP प्राप्त होगा, आप उस OTP को दर्ज करके Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#7. Bank Account Verify करें
इतनी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात आपको Bank Account Verify करना रहेगा, जिसमें पहले से ही आपके द्वारा दर्ज कराया हुआ Bank Account और Account Number देखने को मिलेगा, तो आप उसे देखकर Confirm करे और जो Bank Account Add किए रहेगें, उसी बैंक अकाउंट में आपको पैसा प्राप्त होगा।
New पोस्ट :-GOOGLE PAY से लोन कैसे लें ?
#8. Complete process
ऊपर की सभी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात DMI Finance के माध्यम से Pre Approved Personal Loan आवेदन करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। यदि प्रोसेस कंप्लीट करते समय आपका आवेदन फेल हो जाता है, तो Back न करके Try Again पर क्लिक करना है और फिर कुछ समय बाद पैसे आपके बैंक अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर हो जाएंगे।
DMI Finance Personal Loan Documents
किसी भी फाइनेंस कंपनी या फिर बैंक के माध्यम से पर्सनल लोन प्राप्त या फिर कोई अन्य लोन प्राप्त करने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है, तो इस कंपनी द्वारा पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए नीचे बताए हुए डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।
- Address Proof (Aadhaar Card/Driving license/Ration card/Passport)
- Income proof (3 month salary slip)
- Bank Account (With 6th Month Bank Statement)
- Residence Proof (Property document/Electricity bill/Maintenance bill)
- Identity Proof (Passport/PAN Card/Voter’s ID/Aadhaar Card/Driving license)
DMI Finance Personal Loan Eligibility
New पोस्ट :-50 हजार का लोन कैसे पायें ?
DMI Finance की सहायता से पर्सनल लोन प्राप्त करने संबंधित जो भी एलिजिबिलिटी है उसकी जानकारी नीचे निम्न प्रकार से दी गई है।
- आप एक Self Employed या फिर Salaried Person होने चाहिए।
- Samsung Company का सामान प्राप्त करने से पहले आपको फाइनेंस कराने की आवश्यकता पड़ेगी।
- DMI Finance Personal Loan केवल Samsung Company के किसी प्रोडक्ट पर ही प्राप्त होता है।
2 thoughts on “1 Click में DMI फाइनेंस 10 हजार का लोन दे रहा DMI Finance Se Personal Loan Kaise Le”