KSFE( केएसएफई) से लोन लेना सबसे आसान KSFE Personal Loan

क्या आप KSFE Personal Loan प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप काफी आसानी से 0.1% के Processing Fees के चार्ज पर 72 महीने के लिए 30 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको यह लेख सावधानीपूर्वक शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना है, जिससे आप काफी आसानी से KSFE Personal Loan के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ KSFE से Personal Loan आवेदन करने की प्रोसेस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

KSFE Personal Loan की जानकारी 2024

KSFE का फुलफ्रॉम Kerala State Financial Enterprises है, जिसका स्वामित्व केरला सरकार के पास है और यह एक गैर बैंकिंग कंपनी है। इस कंपनी की स्थापना 6 नवंबर 1969 को केरल सरकार द्वारा किया गया था और आज के वर्तमान समय में यह कंपनी अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन के अलावा और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराता है।

newicon अप्लाई करते ही मिल गया लोन

KSFE Personal Loan संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

अगर आप निचे दिए KSFE Personal Loan संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़ते है, तो Kerala State Financial Enterprises की सहायता से Loan लेने में काफी मदद मिल सकती है।

  • Loan Amount:- KSFE Personal Loan के रूप मे आप अधिकतम 30 लाख रुपए तक का Loan प्राप्त कर सकते हैं।
  • Interest Rate:- KSFE से प्राप्त Loan Amount, पर Unsecured Personal Loan का ब्याज दर 11.90% P.A. और Secured Personal Loan पर ब्याज दर 11.50% P.A. है।
  • Tenure:- KSFE के माध्यम से प्राप्त Personal Loan को Repayment की न्यूनतम समय 12 महिने और अधिकतम समय 72 महिने है।
  • Processing Fees:- KSFE Personal Loan का Processing Fees बहुत ही कम 0.1% है, शायद ही इतनी कम Processing fees पर किसी अन्य फाइनेंसियल कंपनी या किसी Bank के माध्यम से Loan प्राप्त होगा।
  • Cibil score:- सामान्य रूप से KSFE से Personal Loan प्राप्त करने के लिए आपका Cibil Score 600से अधिक होना चाहिए।
  • Loan Approval Time:- Kerala State Financial Enterprises की सहायता से Personal Loan प्राप्त करने में अधिकतम 1 Week का समय लग सकता है।

दस्तावेज –KSFE Personal Loan

newicon मुद्रा लोन कितने दिन में मिलता है

अगर आप Kerala State Financial Enterprises (KSFE) से Personal Loan लेने के बारे में विचार किया है, तो सामान्य रूप से नीचे बताएंगे डॉक्यूमेंट आपके पास अवश्य होनी चाहिए और बाकी आवश्यक डॉक्यूमेंट की जानकारी केएसकेवी के द्वारा प्राप्त हो जायेगी।

  • Pan Card
  • Aadhar Card
  • Bank Account

पात्रता –KSFE Personal Loan

सामान्य रूप से देखा जाए, तो KSFE की सहायता से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आप इसके कस्टमर होने चाहिए और KSFE Personal Loan से संबंधित जो भी Eligibility है, उसकी जानकारी आपको KSFE के कस्टमर केयर के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी।

newicon 1 Lakh का पर्सनल लोन कहां मिलेगा

आवेदन –KSFE Personal Loan Apply Process

KSFE Personal Loan आवेदन प्रोसेस बताने से पहले हम आपको यह बता दे की इस कंपनी के माध्यम से केवल वही व्यक्ति लोन प्राप्त कर सकते हैं, जिन व्यक्ति का इस KSFE में अकाउंट है और सामान्य रूप से देखा जाए, तो फाइनेंसियल कंपनी के माध्यम से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए ऑफलाइन माध्यम से KSFE के ब्रांच में जाकर संपर्क करना पड़ेगा,

तो इसके लिए सबसे पहले आप अपने किसी नजदीकी KSFE के ब्रांच में जाकर वहां के अधिकारी से सम्पर्क करके लोन संबंधित जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं और कुछ समय बाद लोन प्राप्त कर सकते हैं और यदि आप ऑफलाइन माध्यम से बैंक में जाकर संपर्क नहीं कर पाते हैं, तो नीचे दिए हुए कुछ स्टेप फॉलो करके KSFE के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं,

और इस प्रकार से आप KSFE Personal Loan आवेदन के कुछ स्टेप आनलाइन माध्यम से ही पूरा कर सकते हैं, तो निचे प्रकार से KSFE Personal Loan Apply Process सबंधित जानकारी दी गई है।

newicon DMI फाइनेंस 10 हजार का लोन दे रहा

#1. Official Website पर जाएं

सबसे पहले आपको KSFE Personal Loan की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना है। इसके लिए आप किसी ब्राउज़र में KSFE लिखकर सर्च कर सकते हैं और Official Website Open करने के पश्चात Service & Product के आप्शन में Loan & advance का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें या फिर आप डायरेक्ट सर्च बार में KSFE Personal Loan लिखकर सर्च कर सकते हैं।

Link-https://ksfe.com/services/ksfe-personal-loan/

#2. Enquiry Now पर क्लिक करें

जब आप KSFE Personal Loan के Official Website पहुंचते है, तो वहां पर पर्सनल लोन संबंधित जानकारी दी रहेगी और आपको थोड़ा सा स्क्रोल करके निचे जाना है, निचे आपको Enquiry Now ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

#3. Detail दर्ज़ करें

जब आप Enquiry Now के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तब आप एक नए पेज पर चलें जायेंगे और उस पेज में भी आपको थोड़ा सा स्क्रॉल करके नीचे जाना है, जहां पर आपको Get In Touch With Us का एक ऑप्शन मिलेगा,

newicon loan in 1 day पूरा प्रोसेस एवं app का लिस्ट

तो उस आप्शन में आपको अपना Name, Mobile Number, District, Branch, Email ID, Service की जानकारी देनी है और फिर आपको Your Message के ऑप्शन में आपको अपना मैसेज लिख कर Request A Call Back पर Tick Mark करके Submit पर क्लिक कर देना है।

#4. Customer Care से संपर्क करें

जब आप इतनी प्रक्रिया पूर्ण कर लेंगे, तो कुछ समय बाद KSFE के Customer Care के माध्यम से आपको कॉल प्राप्त होगा, तो आप कॉल पर अपने पर्सनल लोन संबंधित जानकारी की पूछताछ करने के पश्चात Customer Care के माध्यम से दिए हुई सलाह के अनुसार आगे की प्रक्रिया पूरा करके लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a comment