ESAF बैंक से urjent Loan apply करें ऐसे ESAF Se Personal Loan Kaise Le

क्या आप ESAF Personal Loan 2024 के बारे में जानकारी प्राप्त कर ESAF Se Personal Loan Kaise Le के बारे में जानना चाहते हैं, तो सामान्य रूप से हम आपको बता दे की आप 1% Processing Fees के आधार पर ₹50000 से लेकर 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं और यह लोन आपको काफी आसानी से 2 दिन के अंदर प्राप्त हो सकता है,

तो आइए हम आपको इस लेख के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताते हैं कि आप किस प्रकार से ESAF की सहायता से Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको यह लेख शुरू से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना है और फिर आप कहां पर आसानी से ESAF से Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं।

ESAF Personal Loan की जानकारी

ESAF Small Finance Bank एक भारतीय बैंक है, जो कई अलग-अलग प्रकार की एक वित्तीय सुविधाएं उपलब्ध कराती हैं। इस बैंक की स्थापना मार्च 2017 में की गई थी और स्थापना के 1 वर्ष बाद अर्थात मार्च 2018 में इस बैंक में कर्मचारियों की संख्या 4000 से अधिक और लगभग 400 के करीब बैंक के ब्रांच उपलब्ध हो गए थे।

newicon (step by step) पेटीएम से लोन कैसे ले ?

आज के वर्तमान समय में यह बैंक कई अलग-अलग प्रकार के लोन जैसे Home Loan, Gold Loan, Personal Loan, Car Loan, Business Loan आदि लोन Provide करता है। सामान्य रूप से इस बैंक के माध्यम से आपको किसी भी प्रकार का लोन प्राप्त करने के लिए इस बैंक में आपका अकाउंट होना चाहिए और इसके साथ Nifty में लिस्ट किसी कंपनी के Employee भी होने चाहिए।

ESAF Personal Loan संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

ESAF Small Finance Bank के द्वारा पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपको नीचे दिए हुए कुछ जरूरी जानकारी पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। इन जानकारी के माध्यम से आपको इस बैंक द्वारा लोन लेने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो सकती है।

newicon (14 तरीके से) मुझे तुरंत लोन चाहिए

  • Loan Amount:- ESAF की सहायता से आप न्यूनतम ₹50000 और अधिकतम 5 लाख रुपए का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • Interest Rate:- आप ESAF की सहायता से जो भी Loan धनराशि प्राप्त करेंगे, उस लोन धनराशि पर न्यूनतम ब्याज दर 12.19% प्रति वर्ष और अधिकतम ब्याज दर 20% प्रतिवर्ष के अनुसार देना पड़ेगा।
  • Tenure:- इस बैंक की सहायता से प्राप्त किया गया पर्सनल लोन को Repayment करने की न्यूनतम समय सीमा 12 महीने और अधिकतम समय सीमा 35 महिने का हैं।
  • Processing Fees:-  इस ESAF Small Finance Bank की सहायता लोन प्राप्त करने पर Processing Fees बहुत ही कम लगेगा। सामान्य रूप से आपको बता दें कि जब आप लोन आवेदन करेंगे, तो आपके Loan Amount का 1% प्रोसेसिंग फीस चार्ज लगेगा।
  • Cibil Score:- जब आप ESAF Small Finance Bank की सहायता से लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो उस स्थिति में आपका सिबिल स्कोर 750 से ज्यादा होना चाहिए।
  • Loan Approval Time:- ESAF Small Finance Bank के द्वारा पर्सनल लोन आवेदन करने के पश्चात लोन की धनराशि प्राप्त करने के लिए आपको अधिकतम 2 दिन का समय देना पड़ेगा।

ESAF Personal Loan अप्लाई प्रोसेस

ESAF Small Finance Bank की सहायता से Personal Loan आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही साधारण है, जिसे नीचे निम्न प्रकार से मुख्य रूप से 5 स्टेप में ESAF Personal Loan आवेदन प्रक्रिया को वर्णन किया गया है, जिसे आप बहुत ही आसनी से समझ सकते हैं और आवदेन की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं।

newicon ऋण कैसे माफ करा सकते हैं?

#1. ESAF Official Website पर जाएं

ESAF की सहायता से Personal Loan प्राप्त करने हेतु सर्वप्रथम आपको ESAF Personal Loan के ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना है। यदि आप चाहें, तो नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके ESAF के Official Website पर जा सकते हैं।

Link – ESAF Personal Loan

image

#2. Personal Loan पर क्लिक करें

जब आप ESAF की Official Website पर पहुंचते हैं, तो आपको कई सारे Loans के ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें से आपको एक Personal Loan का भी ऑप्शन दिखाई देगा, तो आपको उस Personal Loan के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

image 1

#3. Apply Now पर क्लिक करें

Personal Loan के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको Personal Loan संबंधित कुछ जानकारी प्राप्त करने का मौका मिलेगा, जिसे आप ऊपर बहुत अच्छे तरीके से समझ चुके होंगे, तो आपको थोड़ा सा स्क्रोल करके निचे जाना है और फिर आपको Apply Now का ऑप्शन दिखाई देगा, तो उस पर क्लिक करना है।

newicon किसी भी बैंक से लोन किस आधार पर मिलता है?

image 2

#4. Personal Details दर्ज़ करें

Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आप एक नए पेज पर चले जाएंगे, जिसमें आपको अपना Name, Mobile Number, Email ID, Address, City, Pin Code, District, Loan Amount Branch, Purpose की जानकारी देने के पश्चात अंत में दिखाई दे रहे Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

image 3

#5. Customer Care से संपर्क करें

जब आप सभी Details दर्ज़ कर लेंगे, तो कुछ समय बाद आपने जो मोबाइल नंबर या फिर Email ID दर्ज़ किया है, उस पर Call या फिर Mail प्राप्त होगा, जिसके माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोन आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण करके ESAF से Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं।

newicon पर्सनल लोन ना चुकाने पर क्या होगा?

दस्तावेज –ESAF Personal Loan

जब आप ऑनलाइन माध्यम से नीचे दिए हुए प्रोसेस को फॉलो करके Personal Loan आवेदन करेंगे, तो इस डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं पड़ेगी बस आपको अपनी कुछ जरूरी डिटेल जैसे Name, Mobile Number, Email Id, City, Pin Code इत्यादि दर्ज करना रहेगा, लेकिन जब बैंक के माध्यम से कॉल आएगा, तो नीचे दिए हुए निम्न डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी।

  • 3 महीने की सैलरी स्लिप
  • 6 महीने के साथ बैंक स्टेटमेंट
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • Bank Account

पात्रता –ESAF Personal Loan

ESAF की सहायता से Personal Loan प्राप्त करने के लिए किसी ख़ास Eligibility/Criteria की अवश्यकता नही है और इस Small Finance Bank की सहायता से Personal Loan प्राप्त करने हेतु जो भी एलिजिबिलिटी है, उसका लिस्ट निचे निम्न प्रकार से दिया गया हैं।

  • Nifty में List किसी भी सेक्टर का कर्मचारी होने चाहिए।
  • आपकी मासिक सैलरी कम से कम ₹20000 होना अनिवार्य है।
  • आपके परिवार सदस्य का कोई एक व्यक्ति या फिर कोई नज़दीकी Co-applicant होना चाहिए।
  • उम्र 21 वर्ष से अधिक होना अनिवार्य है।
  • इस ESAF Small Finance Bank में Account होना चाहिए।

Leave a comment