Adhar Card Se ₹50000 ka Loan :-अगर आपको आधार कार्ड से ₹50000 का लोन चाहिए, तो इस लेख के माध्यम से हम आपको आधार कार्ड से ₹50000 का लोन कैसे ले? की पूरी प्रोसेस के बारे में बताने जाएंगे। सामान्यत: Adhar Card जैसे अन्य छोटे-मोटे डॉक्यूमेंट की सहायता से लोन प्राप्त करने के लिए Loan Provider App ही अच्छे है,
क्योंकि बैंक के माध्यम से लोन प्राप्त करने के लिए आपको काफी लंबी कागजी कार्यवाही करनी पड़ेगी और इसमें काफी वक्त भी लग सकता है, तो इसलिए हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके सहायता से आप आधार कार्ड से ₹50000 का लोन प्राप्त कर सकें, लेकिन काफी ऐप आधार कार्ड के साथ अन्य डॉक्यूमेंट की डिमांड करते हैं,
क्योंकि कोई भी बैंक या संस्था केवल एक आईडेंटिटी प्रूफ के आधार पर लोन नहीं देती है, लेकिन हम आपको इस लेख के माध्यम से एक ऐसे ऐप के बारे में बताएंगे, जिसके माध्यम से आपको केवल डॉक्यूमेंट आधार कार्ड के द्वारा ही लोन प्राप्त हो सकता है,
(with प्रूफ) ₹10000 का लोन कैसे मिलेगा
तो आइए हम आपको बताते हैं कि आधार कार्ड से ₹50000 का लोन प्राप्त करने वाला कौन सा है और आप आधार कार्ड से ₹50000 का लोन प्राप्त करने के लिए अप्लाई कैसे कर सकते हैं?
Adhar Card Se ₹50000 ka Loan Kaise Milega 2024
आधार कार्ड से ₹50000 का लोन प्राप्त करने के लिए सबसे बढ़िया ऐप, Branch App है, यह केवल एक डॉक्यूमेंट आधार कार्ड के Base लोन प्रोवाइड करता है, तो यह आधार कार्ड से लोन प्राप्त करने के लिए सबसे बढ़िया रहेगा, तो आइए सबसे पहले हम आपको इस एप से लोन लेने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं, फिर आवेदन की प्रक्रिया बताएंगे।
ब्रांच app के द्वारा आधार कार्ड से ₹50000 का लोन लेने से संबंधित महत्वपूर्ण बातें
अगर आप मात्र आधार कार्ड से ₹50000 का लोन प्राप्त करना चाहते हैं इसके लिए नीचे दिए हुए निम्न बातों को ध्यान में रखना होगा और उसी के अनुसार आपको आधार कार्ड से ₹50000 का लोन प्राप्त हो सकता है।
- Loan amount – जैसा कि आपको आधार कार्ड के द्वारा ₹50000 का लोन चाहिए, तो आपको इस ऐप के माध्यम से आपको कम से कम ₹750 और अधिक से अधिक ₹50000 तक का लोन प्राप्त हो सकता है।
- Interest Rate – इस ऐप की सहायता से आप जो भी लोन प्राप्त करेंगे, उस पर आपको उसका monthly interest rate 2% – 3% देना पड़ेगा, इसके अतिरिक्त यह Interest rate एक व्यक्ति के प्रोफाइल के ऊपर निर्भर करता है।
- Processing fees – Branch App के माध्यम से लोन लेने पर Processing fees 2% है।
सभी बैंको का FD Interest Rate 2023-24
- Tenure (समय अवधि) – इस ऐप की सहायता से आप जो भी लोन प्राप्त करेंगे उसे चुकाने के लिए कुछ समय मिलेगा और वह समय या Tenure – 62 Days To 6 Month हैं।
- Loan Approval Time – Branch में आपका जीतने भी Loan की धनराशि प्राप्त करने के लिए Eligible है, वह Loan Amount तुरंत Approve हो जाएगा। आप तुरंत लोन की धनराशि प्राप्त कर सकते हैं।
- Cibil Score – Branch App की मदद से आपको कम Cibil Socre पर लोन प्राप्त हो सकता है बस आपका Cibil Score Negative नहीं होना चाहिए। अगर आपको सामान्य रूप से बताएं, तो आपका Cibil Score 650 के ऊपर होना चाहिए।
Branch App के द्वारा Adhar Card Se ₹50000 ka Loan Apply Process
आपको नीचे निम्न प्रकार से Branch App के द्वारा आप अपने आधार कार्ड से ₹50000 का लोन प्राप्त करने के लिए किस प्रकार से आवेदन कर सकते हैं इसकी प्रक्रिया विस्तार पूर्वक प्रदर्शित की गई है, लेकिन इससे पहले आप इस Branch App Downlaod कर ले।
सरकार का ऐलान PPF Interest Rate 2023-24 में ये नियम लागू
#1. Branch App Open करें
Branch App Download करने के पश्चात Open करें और ओपन करके language select करके Continue Option पर Click करें।
#2. Sign In/Register पर क्लिक करें
जैसे ही आप Language Select करके आगे बढ़ेंगे, तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको Sign In/Register का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है, तो उस पर क्लिक करना है।
#3. Account Create करें
Sign In/Register के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने नए पेज में दो ऑप्शन “I Have A Branch Account” & “I Am New To Branch” मिलेगा, तो यदि आप इस ऐप को पहले से इस्तेमाल करते हैं, तो आप पहले ऑप्शन के साथ जाएं अन्यथा दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करें।
क्या मुझे 1 दिन में लोन मिल सकता है
- Registered करें:- इसके बाद आपको फिर से एक नए पेज में दो ऑप्शन “Register With Phone Number” और “Register With Facebook” का दो ऑप्शन मिलेगा, तो यदि आप Facebook account से रजिस्टर करना चाहते हैं तो Register With Facebook पर क्लिक करें अन्यथा Register With Mobile Number के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Mobile Number दर्ज करें:- “Register With Phone Number” के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको मोबाइल नंबर दर्ज करने का ऑप्शन मिल जाएगा तो आप अपने 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें, जिस पर OTP प्राप्त हो सके, फिर नीचे दिखाई दे रहे हैं Register New Account के ऑप्शन पर क्लिक करें।
मुद्रा लोन कितने दिन में मिलता है
- Mobile Number Verify करें:- जैसे ही आप मोबाइल नंबर दर्ज करके Register New Account के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तब आपको 4 अंकों का एक OTP प्राप्त होगा, तो उस OTP को दर्ज करने के पश्चात आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा और आप Next Page पर चले जाएंगे।
#4. Profile Set करे
इस Branch App में अकाउंट बनाने की प्रक्रिया को पूर्ण कर लेने के पश्चात Home Page पर चले जाएंगे और वहां पर आपको Right Side में ऊपर की तरफ Profile Icon दिखाई देगा,उस पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने कई सारे ऑप्शन Open हो जाएंगे,जिसमें आपको Profile के ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर पूछे हुए सभी डिटेल को सही से भर देना है।
Loading….
आपको यह नीचे दिए हुए निम्न प्रकार के डिटेल Aadhar card के अनुसार दर्ज करने पड़ेंगे और अंत में आपको एक Save का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है।
- Full name
- Date of birth
- PAN card number
- Gender
- Address
- City
- Pin code
- Email ID
#5. Loan Application भरें
Profile Set कर लेने के पश्चात आपके सामने लोन एप्लीकेशन का फॉर्म ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको कितने लोन की धनराशि प्राप्त हो सकती है उसके बारे में जानकारी प्राप्त होगी और साथ में आपको लोन संबंधित और भी अन्य जानकारी मिलेगी, तो उसमें आपको एक नीचे Start Your Loan Application का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
#6. Allow Access करें
इतनी प्रक्रिया हो जाने के पश्चात यह ऐप आपसे कुछ परमिशन मांगेगा, जिसमें आपको contact SMS location Allow करना पड़ेगा।
#10. Aadhar Card & Selfie Upload करें
Allow Access की प्रक्रिया समाप्त कर लेने के पश्चात आपको identity सेलेक्ट कर लेना है जिसमें आप Aadhar Card सिलेक्ट कर सकते हैं इसके बाद आप अपने Aadhar card photo (back & front side) upload करने के साथ-साथ अपना एक selfie भी upload करें।
#7. Bank Detail दर्ज करें
Aadhar Card & Selfie Upload करने के पश्चात आपको अपना Bank Account Details दर्ज करना है और Continue के option पर क्लिक कर देना है।
#8. Loan Approved
Bank Account Details दर्ज करने के पश्चात आपका लोन हो जाएगा और यह लोन आपके Cibil Score के आधार पर प्राप्त होगा, तो उस Loan को प्राप्त करने के लिए Continue के Option पर क्लिक करें।
#9. Tenure (समय अवधि) Select करें
जब आप Loan प्राप्त करने के लिए Continue के Option पर क्लिक करेंगे, तब आपके सामने समय अवधि Select करने के लिए कुछ आपने मिलेगा, तो आप अपने अनुसार सेलेक्ट करें, फिर आपको उसमें आपको Interest Rate के साथ EMI की भी जानकारी मिल जायेगा,
तो इसके बाद जब आप Continue के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो Loan amount आसनी से आपके Bank Account में पहुंच जाएगा।
Adhar Card Se ₹50000 Loan loan लेने लिए अन्य ऐप
अभी आपको ऊपर इस लेख के माध्यम से केवल एक ऐप, Branch App के माध्यम से लोन लेने के तरीके के बारे में बताया गया इसके अतिरिक्त और भी कुछ आप हैं जिन्हें नीचे निम्न प्रकार से बताया गया है, जिसके माध्यम से आपको आधार कार्ड के द्वारा ₹50000 का लोन प्राप्त हो सकता है।
Sr. No. | Loan App | Loan Amount | Interest rate | Tenure |
1. | Money View | ₹10,000 up to ₹5,00,000 | 16% to 39% | 3 months to 5 years |
2. | KreditBee | ₹5,000 to ₹4,00,000 | 0% to 29.95% | 3 Months to 24 Months |
3. | Freecharge | 5,000 to 5,00,000 | 8 to 24% | 6 Months to 60 Months |
4. | True balance | ₹1,000 to ₹1,00,000 | 2.4% प्रति महीने | 62 Days to 6 Months |
5. | Navi | Up to ₹20 Lakh | 9.9% – 45% P.A. | 3 Months to 72 Months |
6. | Bajaj Finserv | ₹30,000 to ₹25 Lakh | 12% to 34% | 12 to 84 months |
7. | Money Tap | ₹10,000 to ₹5,00,000 | 12% to 36% | 3 months to 36 years |
8. | Cashe | ₹10,00 to ₹4,00,000 | 30.42% | 3 months to 18 years |