Personal Loan Balance Transfer to ICICI:- अक्सर कुछ व्यक्ति जल्दी बाजी में पैसों से जुड़े कुछ समस्या से छुटकारा प्राप्त करने या फिर पैसों की तंगी से राहत पाने के लिए किसी भी Bank या किसी Loan App के माध्यम से Personal Loan प्राप्त कर लेते है,
लेकिन कुछ समय बाद व्यक्ति को एहसास होता है कि अन्य बैंक की तुलना में जिस बैंक के माध्यम से लोन प्राप्त किए हुए हैं उसका इंटरेस्ट रेट काफी ज्यादा है, तो ऐसे में काफी व्यक्ति अपना Personal Loan Balance को ICICI Bank में Transfer करने के बारे में विचार करते है,
तो ऐसे में क्या आपका पर्सनल लोन बैलेंस ICICI Bank में ट्रांसफर हो सकता है या नहीं? और यदि हो सकता है, तो उस स्थिति में आपको क्या करना पड़ेगा? और किस प्रकार का पर्सनल लोन बैलेंस ICICI Bank में ट्रांसफर हो सकता है?
जैसे अन्य सवालों के जवाब, जो Personal Loan Balance Transfer to ICICI से जुड़ा है के बारे में विस्तार पूर्वक इस लेख के माध्यम से बताएंगे, तो आप अपना Personal Loan Balance को ICICI Bank में ट्रांसफर करने के लिए यह लेख ध्यान पूर्वक पढ़ सकते है।
Personal Loan Balance Transfer to ICICI
यदि आप किसी अन्य बैंक के माध्यम से लिया हुआ Personal Loan को ICICI Bank में ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको यह ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि वर्तमान समय में ICICI Bank Personal Loan Interest 9.10% है।
क्या मुझे 1 दिन में लोन मिल सकता है ?
और वर्तमान समय में आपका लोन जिस बैंक या लोन ऐप में चल रहा है, उसे बैंक या लोन ऐप के माध्यम से पर्सनल लोन ICICI Bank में ट्रांसफर करने से कितना लाभ होगा? फीर आप नीचे दिए हुए जानकारी के माध्यम से Personal Loan Balance को ICICI में Transfer कर सकते हैं।
Personal Loan Balance Transfer to ICICI Eligibility
ICICI Bank में आपको अपना Personal Loan Balance Transfer करने के लिए आपके पास कुछ योग्यता होनी चाहिए और इससे सबंधित सभी योग्यता की जानकारी निचे प्रकार से दी गई है, तो आप उस पर अवश्य ध्यान दें।
1 Click में DMI फाइनेंस 10 हजार का लोन दे रहा
- Age:- एक Salaried Person की उम्र 23 से 58 Years तक होना चाहिए और Self Employed Person के लिए न्यूनतम उम्र 28 वर्ष और अधिकतम और 65 वर्ष होना चाहिए तथा डॉक्टर के लिए न्यूनतम उम्र 25 वर्ष निर्धारित की गई है।
- Work Experience:- आवेदक को अपने काम का अनुभव होना चाहिए। सामान्य रूप से Salaried Person का Work Experience कम से कम 2 वर्ष, Self Employed Person को कम से कम 5 वर्ष तथा डॉक्टर को अपने काम का कम से कम 3 वर्ष Experience का होना चाहिए।
- Minimum salary:- Salad Person की न्यूनतम सैलरी ₹17500/Month होना चाहिए और यदि आवेदक मुंबई तथा दिल्ली का है, तो Salary कम से कम ₹25000 तथा हैदराबाद, चेन्नई, बैंगलोर, पुणे और कोलकाता के निवासी होने पर व्यक्ति की मंथली सैलेरी ₹20000 होना आवश्यक है।
1 Lakh का पर्सनल लोन कहां मिलेगा
- Cibil Score:- आपका Cibil Score कम से कम 700 होना बहुत जरूरी है।
Personal Loan Balance Transfer to ICICI Documents
Personal Loan Balance को ICICI Bank में Transfer करने के लिए नीचे बताए हुए Documents आपके पास अवश्य होने चाहिए, तभी आप Personal Loan Balance काफी आसानी से ट्रान्सफर कर सकते हैं।
- Salary Slip
- सभी KYC Documents
- फिलहाल वर्तमान समय का Loan Statement
- पिछले 6 महिने का Bank Statement, Repayment Schedule के साथ
How To Personal Loan Balance Transfer to ICICI
आप मुख्य रूप से 4 प्रक्रिया के द्वारा ICICI Bank में Personal Loan Balance Transfer किया जा सकता हैं और इन 4 प्रक्रिया के बारे में निचे निम्न प्रकार से वर्णन किया गया है, आप अपने अनुसार किसी भी प्रक्रिया के माध्यम से Personal Loan Balance Transfer कर सकते है।
मुद्रा लोन कितने दिन में मिलता है
- ICICI Bank के Branch में जाकर
- SMS के माध्यम से
- iMobile App के माध्यम से
- Internet Banking के द्वारा/Online माध्यम से
#1. ICICI Bank के Branch में जाकर
ICICI Bank में Personal Loan Balance Transfer करने का सबसे पहला तरीका यह है कि आप अपने नजदीकी ICICI Bank के ब्रांच में जाकर Personal Loan Balance Transfer to ICICI Bank की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए बैंक के माध्यम से आपको प्राप्त किए हुए सूचना के आधार पर मिले हुए फ्रॉम को अच्छी तरह से फील कर लेना है, इसके बाद Bank के कुछ जानकारी दी जाएगी और जानाकारी के अनुसार Personal Loan Balance Transfer की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
#2. SMS के माध्यम से
यदि आप चाहें, तो एक SMS के माध्यम से भी Personal Loan Balance Transfer to ICICI की प्रक्रिया की शुरुआत कर सकते हैं और फिर प्राप्त मैसेज के आधार पर इस प्रक्रिया को पूर्ण भी कर सकते हैं इसके लिए बस आपको 5676766 पर ‘PL’ लिखकर एक SMS Send कर देना है।
urjent लोन JK Bank Se Personal Loan Kaise Le
#3. iMobile App के माध्यम से
ICICI Bank का का एक App, iMobile App जो आपको गूगल प्ले स्टोर पर काफी आसानी से मिल जाएगा, तो आप इसके माध्यम से भी Personal Loan Balance Transfer की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको यह ऐप डाउनलोड करके अपना अकाउंट क्रिएट कर लेना है और पर्सनल लोन वाले ऑप्शन में जाकर लोन ट्रांसफर का ऑप्शन सेलेक्ट करके पूछे हुए जानकारी को दर्ज करके लोन ट्रांसफर कर लेना है।
#4. Personal Loan Balance Transfer to ICICI Online Apply Process
यदि आप चाहें, तो ऑनलाइन माध्यम से इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा Personal Loan Balance Transfer to ICICI की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं और इस माध्यम से इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए नीचे दिए हुए कुछ स्टेप को ध्यान पूर्वक पढ़ सकते हैं, आपको उस स्टेप के द्वारा विशेष रुप से आवेदन करने की प्रक्रिया समझ में आ जाएगी,
तो इसके लिए सबसे पहले आपको ICICI Bank के Official Website पर पहुंचने के पश्चात Loan Transfer वाले ऑप्शन में चले जाना है और फिर आपको मुख्य रूप से आपको निचे दिए 5 Step को follow करना है, जो बहुत ही साधारण है और इस प्रक्रिया को आप काफ़ी आसानी से कुछ समय में पूरा कर सकते हैं।
- Apply Now:- जब आप Loan Balance Transfer वाले ऑप्शन में जायेंगे, तो आपको निचे दिखाई दे रहे फोटो की तरह इंटरफेस दिखाई देगा और वहा पर आपको एक Apply Now का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
- Check Eligibility:- Apply Now पर क्लिक करने के पश्चात आप Check Eligibility के पेज पर पहुंच जायेंगे, वहां पर आपको अपना कुछ Basic Detail जैसे Name, Mobile Number, Date of Birth आदि दर्ज करके Tick Mark करना है, फिर Check Eligibility पर क्लिक करें।
- Offer:- यदि आप एलिजिबल हो जाते हैं, तो आपके द्वारा दिए हुए जानकारी के आधार पर आपको कुछ ऑफर प्राप्त होगा, जिसमें कुछ डिटेल दिए गए रहेंगे, तो आप उसमें से किसी भी Offer के अनुसार आवेदन करना जारी रख सकते हैं।
- Apply Process पूरा करें:- यदि आप कोई ऑफर एक्सेप्ट कर लेते हैं, तो उसके बाद आपको अपने काम के बारे में, एड्रेस जैसे अन्य चीजों के बारे में जानकारी दे देना है।
- Document Upload करें:- ऊपर की सभी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने रहेंगे, तो अपलोड करने के पश्चात 72 घंटों में आपका पर्सनल लोन बैलेंस आईसीआईसी बैंक में ट्रांसफर हो सकता है।